https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 11 जुलाई 2021

अनूपपुर-अमरकंटक मार्ग पूर्णत: दोनों छोर पर पुलिस का पहरा


चार स्थानों में रिटेनिंग वॉल बनाए प्रस्ताव शासन को भेजने की तैयारी

अनूपपुर। किररघाट में चट्टान के धंसकने से क्षतिग्रस्त हुई सडक़ और यात्रियों की सुरक्षा में बंद किए गए अनूपपुर-राजेन्द्रग्राम-अमरकंटक मार्ग के बाद अब सडक़ विकास निगम लिमिटेड शहडोल ने सडक़ निमार्ण की तैयारी आरम्भ कर दी है। विभागीय अधिकारियों ने किररघाट के क्षतिग्रस्त हुए सडक़ का निरीक्षण कर मरम्मती के साथ धंसकी हुई चट्टानों को पुन: व्यवस्थित करने इस्टीमेंट तैयार किया है। इसमें विभाग ने चार स्थानों को चयनित कर उसके रिटेनिंगबॉल बनाए जाने के प्रस्ताव तैयार किए हैं। जिसे अब भोपाल भेजकर स्वीकृति प्रदान कराई जाएगी साथ ही निर्माण आरम्भ कराए जाएंगे।

मप्र सडक़ विकास निगम शहडोल सहायक प्रबंधक मुकेश बेले ने बताया कि क्षतिग्रस्त हिस्सों के सुधार के लिए इस्टीमेट तैयार किया गया है, अभी अप्रूव नही हुआ है। इस प्रस्ताव में चार स्थान जहां रिटेनिंगबॉल की आवश्यकता को ध्यान में रखा गया है। वहीं जबतक किररघाट सडक़ मार्ग पर आवागमन आरम्भ नहीं हो जाता, इसे पूरी तरह बंद रखा जाएगा। वाहन चालकों की परेशानियों को देखते हुए जगह जगह सूचना बोर्ड लगाते हुए रूट डायवर्ट की जानकारी लगाई गई है। इसके अलावा किररघाट में क्षतिग्रस्त हुए स्थल और आसपास के क्षेत्रों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं, ताकि भविष्य मेें और सम्भावित खतरों से निपटने क्या विकल्प हो सकते हैं।

किररघाट के दोनों छोर पर लगा बेरिकेट, बल तैनात

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि किररघाट मार्ग के क्षतिग्रस्त होने पर अब दोनों छोर पर बेरिकेटिंग करते हुए बलों की तैनाती की गई है। आवाजाही पर रोक के लिए मार्ग डायवर्ट करने के साथ साथ लोगों को जानकारी भी दी जा रही है। वर्तमान में अनूपपुर-जैतहरी-राजेन्द्रग्राम ही एक मात्र विकल्प है। इसके लिए अनूपपुर में इंदिरा तिराहा, सकरा मोड़ पर रूट डायवर्ट सूचना लगाई गई है। जबकि किररघाट के शुरूआती वन डिपो के पास बेरिकेट लगाकर मार्ग बंद कर दिया गया है। उपरी छोर(राजेन्द्रग्राम) को भी बंद कर शिफ्ट आवर में बलों की तैनाती की गई है।

सहायक प्रबंधक मप्र सडक़ विकास निगम लिमिटेड शहडोल,मुकेश बेले हमने निरीक्षण के उपरांत प्रस्ताव तैयार किया गया है। चार स्थानों पर रिटेनिंगबॉल की आवश्यकता महसूस की गई है। इसके साथ सडक़ निर्माण की भी व्यवस्था बनाई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...