विकास कार्यो में अनिमित्ताओं पर कलेक्टर ने बनाई जांच समिति
अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पड़रिया में विकास कार्यो के दौरान पंचायत द्वारा की गई अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर से की गई शिकायत में शनिवार को चार सदस्यी टीम ने पंचायत का मौका निरीक्षण किया। जिसमें एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, सीईओ देवेन्द्र सोनी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जिला परियोजना अधिकारी नरेगा शामिल रहे। एसडीएम पुष्पराजगढ़ ने मौके पर ही निर्माण कार्यो स बंधित जानकारी ली, वहीं अन्य विभागीय अधिकारियों से अन्य कार्यो की जांच कर रिपोर्ट मांगी।
एसडीएम पुष्पराजगढ़ ने बताया कि अधिकारियों से मिले जांच रिपोर्ट के बाद जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा जाएगा। एसडीएम ने बताया पंचायत में हुए निर्माण कार्यो व उनमें बरती गई गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की थी। जिसमें कलेक्टर ने समिति गठित करते हुए जांच के निर्देश दिए थे। इसी कार्रवाई में यह जांच की जा रही है। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत सचिव पर ग्रामीणों ने भ्रस्टाचार के आरोप लगाते हुए सचिव द्वारा करवाए गए 16 कार्यो में अनियमितता की शिकायत कलेक्टर से की थी। और मांग की गई है कि सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कराई जाए। वहीं 7 दिनों में कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत की पंचायत भवन की दशा दयनीय बनी हुई है। जर्जर हालत में खड़ी पंचायत भवन कब धराशायी हो जाए। लगभग 20 वर्षों से ना तो पोताई हुई ना ही इसकी रखरखाव में कोई पैसा लगाया गया। जब से आनंद महोबे सचिव बन कर आए हैं तक से पंचायत का दरवाजा ही नहीं खुलता आज तक ना तो सरपंच और ना ही सचिव पंचायत में नहीं आते हैं। ग्रामीण जनों का कहना है कि जांच कराई जाए तो लाखों रुपए का भ्रस्टाचार उजागर होगा। पंचायत में जितने भी काम ग्राम पंचायत सेे हुए है उनकी राशि तो पूरी निकाली जा चुकी है लेकिन मजदूरों का भुगतान अभी तक नही हो पाया है, चाहे वह सीसी रोड हो या पशु शेड निर्माण का भुगतान शेष है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें