https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 10 जुलाई 2021

रास्ता भटकने से उडीसा से बदरा जा रहा 6.83 क्विंटल गांजा सहित 4 आरोपित गिरफ्तार,दो वाहन जप्त


रास्ता भटकने से उडीसा से बदरा जा रहीं 6.83 किलो सहित 4 आरोपित गिरफ्तार,दो वाहन जप्त

अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना के फुनगा चौकी क्षेत्र में 9 जुलाई की देर रात पुलिस ने उड़ीसा से आ रही गांजे की बड़ी खेप को पकड़ते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर गांजा तस्करों से 6 क्विंटल 83 किलो गांजा अनुमानित कीमत 50 लाख का जब्त किया गया। गांजा मेटाडोर वाहन में सब्जी के बीच बोरियों से ढक़ कर रखा गया था। इस दौरान वाहन की रैकी कर रहीं कार सहित दोनो वाहनो को भी जप्त किया गया। गांजा उड़ीसा से डिलेवरी देने के लिए बदरा भेजा गया था, लेकिन गलती से वह फुनगा पहुंच गया था। शनिवार को अरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।


थाना प्रभारी भालूमाड़ा हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि फुनगा चौकी के पास पुलिस रात को वाहन चेकिंग कर रही थी,चमन चौक में बिना नंबर की कार व उसके पीछे वाहन पुलिस को देखते ही दोनो वाहन भागने लगे। जिस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर पीछा किया, जहां वाहन क्रमांक ओडी 14 व्ही 0343 को पुलिस ने कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया तथा बिना नंबर की कार अंधेरा का फायदा उठाते हुए जंगल से भाग निकले। वाहन की तलाशी में सब्जियों के बोरी के नीचे भारी मात्रा में गांजा के पैकेट मिले। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर ही वाहन चालक 46 वर्षीय राजेश सिंह पिता स्व. रामरतन सिंह निवासी गोपूबंदी पाली तथा 35 वर्षीय रघुनाथ साहू पिता स्व. लखन लाल निवासी डेली मार्केट दोनो थाना प्लांट साईड जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा को मौके से गिरफ्तार किया।

आरोपितों से पूछताछ गांजा मो. रिजवान तथा सत्येन्द्र पटेल का होना बताया,पुलिस मो. रिजवान के घर पहुंची, तहां रैकी कर रही कार खड़ी थी, जिस पर 45 वर्षीय मो. रिजवान पिता पिता मो.इजराइल निवासी जमुना गेट तथा 35 वर्षीय सत्येन्द्र पटेल पिता रामचरण पटेल निवासी ग्राम छिलपा को गिरफ्तार करते हुए कर को जब्त कर तलाशी लेने पर 72 किलो गांजा मिला, साथ ही रिजवान की तलाशी लेने पर उसके पर्स से वाहन के चालक राजेश सिंह का ओरिजनल ड्राईविंग लायसेंस मिला। पुलिस ने बताया की मो0 रिजवान एवं सत्येन्द्र पटेल के खिलाफ गांजा के कई प्रकरण पूर्व में भी दर्ज है।

6 क्विंटल 83 किलो गांजा किया गया जब्त

पुलिस ने बताया कि ट्रक क्रमांक की तलाशी में गांजा  मिला जिसका वजन 6 क्विंटल 11 किलो अनुमानित कीमत 42 लाख तथा बिना नंबर की कार से 72 किलो गांजा का  अनुमानित कीमत 8 लाख कुल 6 क्विंटल 83 किलो कीमत 50 लाख रूपए था। जिसे जब्त करते हुए चारो आरोपियों के खिलाफ 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा ट्रक मालिक की तलास में जुटी हुई है। इस कार्यवाई मे उपनिरीक्षक त्रिलोक सिह,यूएन मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक रामभुवन शर्मा, अमित घारू, कमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक ईश्वर यादव, आरक्षक देवेन्द्र तिवारी, सुजीत सिंह, संजय वर्मा, करमजीत शामिल रहें।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...