https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 20 जुलाई 2021

ग्राविवि का संयुक्त मोर्चा दूसरे दिन भी रहा अवकाश में


विभाग की विभिन्न महात्वाकांक्षी योजनाएं रहीं प्रभावित

अनूपपुर। राज्य शासन के नियमित एवं अन्य अस्थाई तथा संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ अब आर पार की लड़ाई के लिए मोर्चा खोल दिया हैं। दूसरे दिन मंगलवार को सामूहिक अवकाश पर रहें। वहीं कार्यलयों में अधिकारी कर्मचारियों की कुर्सी खाली होने से आमजन जन परेशान रहें।

ज्ञात हो कि इसके पूर्व मप्र राज्य कर्मचारी संघ अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा एवं संविदा अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने प्रदेशव्यापी आह्नवान पर जिला एवं ब्लाक इकाइयों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र सौपे गए थे। दो दिवसीय अवकाश होने से कार्यलयों में काम पूरी तरह से ठप्प रहा। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले हितग्राही अपने कामो के लिए इधर-उधर भटकते रहें। यह स्थिति जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में रहीं। इससे ग्रमीण विकाश विभाग की विभिन्न महात्वाकांक्षी योजनाएं पूरी तरह से प्रभावित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...