https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 12 जुलाई 2021

नियमितिकरण की मांग को लेकर संविदा अधिकार आंदोलन ने सौंपा ज्ञापन


 अनूपपुर। संविदा अधिकार आंदोलन प्रबंधन अनूपपुर द्वारा संविदा निति 5 जून 2018 को लागू कर चरणबद्ध तरीके से नियमितिकरण को लेकर जिला कोर कमेटी द्वारा 12 जुलाई को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

कोर कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 18 मार्च 2018 को संविदा की व्यवस्था अन्याय पूर्ण बताते हुए शोषण की इस व्यवस्था को समाप्त करने के लिए संकल्पित बताया था साथ ही 1 अप्रैल 2018 को ही मुख्यमंत्री ने ट्वीट भी किया था एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित करने हेतु अपनी कैबिनेट से पारित एवं सामन्य प्रशासन विभाग के पत्र से 5 जून 2018 को संविदा निति जारी की गई साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा 22 नवंबर 2018 को कार्यक्रम के दौरान सभी संविदा कर्मचारियों को नियमिति करने की घोषणा की थी।

संविदा अधिकार प्रबंधन टीम ने बताया कि 3 वर्ष के बाद भी नियमिति करण तो दूर की बात संविदा नीति भी लागू नही की गई। जिससे संविदा कर्मचारियों में भारी असंतोष है जबकि कोरोना जैसे संकट में अल्पवेतन में अपनी जान की परवाह किए बिना शासकीय दायित्वों का निर्वाहन किया गया। जिस पर संविदा नीति लागू कर चरणबद्ध तरीके से नियमिति कारण करने के आदेश प्रसारित करने की मांग की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...