https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

वेतन वृद्धि व महंगाई भत्ते सहित अन्य मांगो को लेकर मप्र शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन


वेतन वृद्धि व महंगाई भत्ते सहित अन्य मांगो को लेकर मप्र शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ अनूपपुर ने शुक्रवार को शिक्षक संवर्ग की 3 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री,वित्त,  स्कूल शिक्षा मंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम  अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को ज्ञापन सौंपकर शीध्र निराकरण की मांग की हैं।

ज्ञापन में कहा गया हैं कि लंबे समय से चली आ रही सहायक शिक्षकों, शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, व्याख्याताओं, प्राचार्यों को योग्यता अनुसार प्राप्त वेतनमान के आधार पर अपडेट करते हुए घोषित उच्च पदभार नीति के आधार पर एक माह के अंदर पदनाम दिया जाए। अध्यापक संवर्ग (वर्तमान में सम्मिलित शिक्षक संवर्ग)प्राथमिक,माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक की नई पेंशन समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करनें,जुलाई 2020-21 से रूकी वेतन वृद्धि पर रोक हटा शीघ्र देने एवं महंगाई भत्ते का भुगतान शीघ्र करायें जाने की मांग की हैं। साथ ही कहा हैं कि न्यायोचित मांगों का समाधान/निराकरण आगामी माह तक नहीं किया जाता है तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इसकी जिम्मेदार शासन प्रशासन की  होगी। ज्ञापनसौंपने में आरके वाधवा,अनिल कुमार सिंह,  राम कुमार राठौर,संजय निगम, नरेन्द्र प्रसाद पटेल, प्राचार्य ओएस धुर्वे,प्यारेलाल साहू, आरबी प्रजापति, वृंदावन पटेल, धर्मेंद्र शाक्वार, हेतराम साहू, शंकर सिंह राठौर, रमाकांत द्विवेदी, फूल सिंह श्याम, महेन्द्र मिश्र सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...