हितग्राही बिना समस्याओं के निराकरण वापस लौटने को विवश
अनूपपुर। मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 17 संगठनों के कर्मचारी-अधिकारी द्वारा अपनी-अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे। इंदिरा तिराहा पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं संगठनों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से विभागीय कार्यालयों के लम्बित कार्य प्रभावित हो रहें हैं। सभी 17 संगठनों से स बंधित कार्यालयों में कुछ अधिकारियों को छोडक़र कार्यालय में वीरानी पसरी है। कर्मचारियों के नहीं होने से विभागीय स्तर के सभी कार्य ठप्प है, वहीं अपनी समस्याओं से जुड़े हितग्राही भी बिना समस्याओं के निराकरण वापस लौटने को विवश है।
धरना दे सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
दो दिनों के सामूहिक अवकाश के बाद 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल के दूसरे दिन 23 जुलाई को संयुक्त मोर्चा की हड़ताल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सर्व शिक्षा के उपयंत्री, संविदा कर्मी तथा राज्य अजीविका मिशन के जिला से लेकर ग्राम पंचायत स्तर के सभी अधिकारी कर्मचारी ने पूरी तरह काम बंद कर हड़ताल पर इंदिरा तिराहे पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इससे कार्यलयों में काम पूरी तरह से ठप्प रहा। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले हितग्राही अपने कामो के लिए इधर-उधर भटकते रहे। यह स्थिति जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में रहीं। इससे ग्रमीण विकाश विभाग की विभिन्न महात्वाकांक्षी योजनाएं पूरी तरह से प्रभावित रहीं।
17 संगठनों का संयुक्त मोर्चा
संयुक्त मोर्चा के बैनर तले ग्राम रोजगार सहायक संघ, पंचायत सचिव संगठन, मनरेगा कर्मचारी संगठन, मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कर्मचारी अधिकारी संघ, मुख्य कार्यापालन अधिकारी संगठन, अभियंता संघ, जिला/ जनपद पंचायत कर्मचारी संघ, मप्र पंचायत समन्वयक अधिकारी संघ, पीएम आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ, सोशल ऑडिट स्टाफ वेलफेयर एसोसिएसन, सहायक विस्तार अधिकारी संघ, स्व‘छ भारत मिशन ग्रामीण संघ, पीएम आवास ग्रामीण संघ, मप्र कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ, मध्याह्न भोजन ग्रामीण संघ, डीआरडी संघ, वॉटरशेड संविदा अधिकारी/ कर्मचारी संघ शामिल हैं। इस प्रकार शहरी और ग्रामीण अंचलों से स बंधित सभी कार्य के कार्यालय कर्मचारी और अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें