https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 जुलाई 2021

नवगठित संयुक्त मोर्चा ने अपनी मांगो को लेकर 21 से समुहिक अवकाश पर


मांग पूरी नही होने पर 22 से अनिश्चितकॉलीन कलम बंद हड़ताल पर

अनूपपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के नवगठित संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में समस्त संगठनों द्वारा अपनी मांगो को लेकर 19 से 21 जुलाई तक सामुहिक अवकाश एवं 22 जुलाई से अनिश्चित कॉलीन कलम बंद हड़ताल पर चले जाने की सूचना सोमवार को अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दी गई।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि पंचायत एवं ग्रामीण विभाग अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त मोर्चा राज्य इकाई के निर्देश पर 12 जुलाई को समस्त संगठनों द्वारा 7 दिवस में कर्मचारियों की मांगो का निराकरण करने ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन राज्य शासन के मुख्य सचिव, पंचायत मंत्री, प्रमुख सचिव, कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओं को संगठन की समस्त इकाईयों द्वारा ज्ञापन प्रेषित किए गए लेकिन आज दिनांक तक शासन द्वारा कोई पहल भी नही की गई न ही कोई मांगो का निराकरण किया ऐसी दशा में राज्य इकाई के आह्वान पर 19 जुलाई से 21 जुलाई तक सामूहिक अवकाश आंदोलन के प्रथम चरण में एवं 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर चले जाने का निर्णय लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...