https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 24 जुलाई 2021

झमाझम बारिश के बीचें 15 हजार से अधिक लोगों ने लगवाया कोरोना टीका

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव में चलाए जा रहे टीकाकरण महाभियान में शनिवार 24 जुलाई को दिनभर लगातार होती रही बारिश के बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। जहां 15 हजार 448 बेनेफेशरी ने जिले के 77 बूथों पर पहुंचकर टीका लगवाया।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि जिले के लिए शनिवार को 27700 का लक्ष्य रखा गया था, इसमें कोवि शील्ड और को- वैक्सीन के डोज शामिल रहे। इसमें रात्रि 8.15 बजे तक 15 हजार से अधिक लोगों द्वारा टीका लगाने की जानकारी मिली है। कुछ बूथों पर ‌‌8 बजे के बाद भी टीकाकरण जारी रहा। 

उन्होंने बताया कि झमाझम बारिश के बाद भी 15 हजार 448 लोगों द्वारा टीका लगाना लोगों में जागरूकता और महत्ता को दर्शाता है।

ग्राम पंचायत दैखल में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन ग्राम पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। जहां 350 डोज यहां के लिए निर्धारित किया गया था। लेकिन ग्रामीणों में इतना उत्साह दिखा रहा कि 350 के लक्ष्य को पार करते हुए 382 लोगों का वैक्सीनेशन कराया गया। वही 8 लोग वैक्सीन की कमी हो जाने के कारण लौट गए। वैक्सीनेशन कार्य में सीएचओ डॉक्टर दीपिका ठाकरे, एएनएम उषा प्रजापति, आशा कार्यकर्ता गनेशी केवट, वॉलिंटियर दिगंबर शर्मा, नरवद सिंह शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...