https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 17 जुलाई 2021

प्रिज्म ने ठेकेदारों, राजमिस्त्र को दी नई तकनीकों की जानकारी

अनूपपुर। प्रिज्म सीमेंट द्वारा चलाई जा रही सपने स्कीम के तहत शनिवार को अनूपपुर जिले के ठेकेदारों एवं राजमिस्त्री को नई तकनीकों से अवगत कराते हुए समस्याओं का निदान किया।

ब्रांच टेक्निकल मैनेजर आकाश सिंह तिवारी ने बताया कि प्रिज्म सीमेंट द्वारा समय-समय पर ठेकेदारों एवं राजमिस्त्री को भवन निर्माण सम्बधी जानकारी और नई तकनीको से अवगत कराया जाता हैं। साथ ही निर्माण में हो रही समस्याओं का निदान भी इंजिनियरों द्वारा किया जाता हैं।

शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर ठेकेदारों एवं राजमिस्त्री कंपनी द्वारा नई तकनीकों से अवगत कराते हुए समस्याओं का निदान किया। अंत में सभी को उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान में ब्रांच  मैनेजर चेतन मिश्रा, ब्रांच टेक्निकल मैनेजर आकाश सिंह तिवार, विपणन अधिकारी प्रसून मिश्रा,तकनीकी अधिकारी आदेश जायसवाल, देवेंद्र पटेल उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...