उन्नत कृषि यंत्रों एवं उन्नत कृषि तकनीक का उपयोग करने की किसानों को दी समझाईश
अनूपपुर। कलेक्टर सोनिया मीना ने 1 जुलाई को ग्राम बदरा में प्रगतिशील कृषक रामप्रमोद साहू के खेत में पैडी ट्रांसप्लांटर धान रोपाई हेतु तैयार नर्सरी एवं रोपाई मशीन द्वारा धान रोपाई का अवलोकन कर नर्सरी, मशीन तथा कृषि तकनीक के संबंध में कृषकों एवं विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। मशीन द्वारा खेत तैयारी का भी अवलोकन करते किया। इस दौरान पावर टिलर मशीन, एवं श्री पद्घति (एस.आर.आई.) से मार्कर मशीन द्वारा निशान लगाकर धान रोपाई एवं कोनोवीडर द्वारा निंदाई-गुड़ाई के संबंध में जानकारी दी गई।
कलेक्टर ने कृषकों एवं ग्रामीणों से बात कर उन्हें उन्नत कृषि यंत्रों एवं उन्नत कृषि तकनीक का उपयोग कर अधिकतम उत्पादन लेने की समझाईश दी। समितियों में खाद एवं बीज की उपलब्धता एवं उपार्जन आदि के संबंध में भी जानकारी ली। विभागीय अधिकारियों को आवश्यकतानुसार खाद,बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कृषक रामप्रमोद साहू द्वारा खेत पर आने वाले रास्ते पर अतिक्रमण किए जाने की ओर ध्यान आकर्षित कराने पर कलेक्टर ने तहसीलदार को समस्या के निराकरण हेतु निर्देशित किया। ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर से आग्रह किया गया कि एसईसीएल जमुना कॉलरी द्वारा खदान से निकलने वाली पानी को खुले जंगल में डालने के स्थान पर बदरा एवं सकोला ग्राम के तालाबों में एकत्र कराकर कृषकों को सिंचाई हेतु उपलब्ध कराया जाए। इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा कर उप संचालक कृषि एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अनूपपुर को मौके का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क के नियमित उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाईजर एवं समय -समय पर हाथ धोने एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के संबंध में भी समझाईश दी।
इस मौके पर उप संचालक कृषि एनडी गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत,अनूपपुर बीरेन्द्रमणि मिश्रा,तहसीलदार भागीरथी लहरे,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी व्हीके वर्मा,अशोक कुमार धार्वे,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संजय बाखला, सुखलाल अहिरवार सहित कृषक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें