https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 10 जुलाई 2021

11 माह पहले बनी तीसरी लाईन पर हुआ हादसा, तत्कालीन रेलमंत्री ने ट्वीट कर की थी सराहना


दुर्घटना के बाद बिलासपुर रेल मंडल जुटा राहत कार्य में

अनूपपुर। बिलासपुर-कटनी रेलखंड अंतर्गत वेंकटनगर-निगौरा स्टेशन के पास बिलासपुर की ओर से आ रही कोयले से लदी 58 बोगियों की मालगाड़ी 9 जुलाई की शाम दुर्घटनाग्रस्त होकर अलान नदी पुल क्रमांक 81 के 30 फीट नीचे 16 बोगी गिर गई तथा 10 बोगी पुल के ऊपर क्षतिग्रस्त हो गई थी। सूचना मिलते ही बिलासपुर रेल मंडल के सैकड़ो अधिकारी सहित कर्मचारी मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गया था,10 जुलाई को क्षतिग्रस्त रेल ट्रैक को सुधारने सहित क्षतिग्रस्त बोगियों को ट्रेक से हटाने का कार्य दिन-रात चल रहा। इस दौरान बिलासपुर मंडल डीआरएम अलोक सहाय सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चल रहे राहत कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होने जांच के बाद ही नुकसान के आंकलन की बात कही गई। फिलहाल तीसरी लाइन में ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से प्रभावित है,जिसके कारण दूसरी रेल लाइन से मालगाड़ी व सवारी गाडिय़ों का परिचालन जारी रखा गया है।

घटना का मुख्य कारण रेलवे ट्रैक में पुल से पूर्व फैक्चर ही माना गया है। इस सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन रेलवे सूत्रों का कहना है कि हादसे का मुख्य कारण पटरी मेंटनेंस की अनदेखी है। सम्भावना है कि चालक ने पुल से 50 मीटर पूर्व पटरी पर फैक्चर देखने के उपरांत इमरजेंसी ब्रेक लगाया गया, लेकिन तब तक मालगाड़ी पुल पर पहुंच गई। पटरी में फैक्चर बना और इंजन सहित 3 डिब्बो को छोडक़र 15 वैगन पुल के नीचे गिर गए।


जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन पर पेंड्रा से निगौरा रेलवे स्टेशन के बीच 26 किमी तक तीसरी लाईन बिछाने का कार्य कोविड़ 19 के प्रथम चरण के दौरान ही पूरा हुआ था। तीसरी रेल लाईन के ट्रॉयल के बाद तत्कालीन रेल मंत्री पियूष गोयल ने 8 अगस्त 2020 को अपने ट्वीटर एकाउंट से कोविड़-19 के चलते तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम समय से पहले पूरा होने पर तरीफ की थी। जिसके 11 माह बाद इसी तीसरी रेल लाइन में कोयले से लदी मालगाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो कर पुल के नीचे गिर गई।

डीआरएम बिलासपुर अलोक सहाय ने बताया कि दुर्घटना के कारणो की जांच की जा रही है, नुकसान के आंकलन का जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...