https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 जुलाई 2021

मप्र राज्य कर्मचारी संघ 23 सूत्री मांगो मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन


अनूपपुर। म.प्र. राज्य संघ कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगो को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

जिलाध्यक्ष बी पी तिवारी ने बताया कि मप्र में कार्यरत कर्मचारी संघ ने बताया कि प्रदेश कार्यरत कर्मचारियों ने वैश्विक महामारी कोरोना से सरकार के साथ पूर्ण सहयोग देते हुए अपने आर्थिक मामलों में पूर्ण धैर्य रखा साथ ही इस लड़ाई में प्रत्येक कर्मचारी सरकार के साथ हैं। संघ द्वारा तहसील स्तर पर 25 मार्च को, जिला स्तर पर 8 अप्रैल को एवं प्रदेश स्तर पर 21 अप्रैल को सौपा था। किन्तु आज तक कर्मचारियों की मांगो का निराकरण न होने पर पुन: आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ा है। शासकीय कर्मचारियों की रोकी गई वार्षिक वेतनवृद्धि प्रारंभ कर एरियर सहित भुगतान करनें, केन्द्र समान डीए (महंगाई भत्ता), गृह भाड़ा सातवें वेतनमान अनुसार केन्द्रीय कर्मचार अनुसार प्रदान किया जावे, शिक्षा विभाग, आबकारी विभाग सहित सभी विभागों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी को पदोन्नति की प्रत्याशा में पुलिस विभाग के समान वरिष्ठ पदनाम को सभी विभागों में भी लागू करने,आदिम जाति एवं स्कूल शिक्षा विभाग में अन्य की तरह 300 दिन का अर्जित अवकाश देने, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को सर्वेयर के समान वेतनमान, पंचायत सचिवों का पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन, विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को 90 प्रतिशत वेतनमान देकर लाभान्वित किया जाए, स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति विभाग में अध्यापक संवर्ग के क्रमोन्निति आदेश जारी किया जाये, विभिन्न विभागों में कार्यरत स्थाई कर्मियों को विभाग के रिक्त तृतीय/चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित किए जाने, निर्माण विभागों में निचले पदों पर कार्यरत डिग्री/ डिप्लोमाधारी नियमित एवं कार्यभारित कर्मचारियों को स्थाई कर्मी में विनियमतीकरण किया, 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को जुलाई की एक वेतन वृद्धि प्रदान कर सेवानिवृत्त किया जावे, नेत्र चिकित्सा सहायक का पद नाम परिवर्तन कर ऑप्थोल्मिक ऑफिसर किया जावे, ग्राम रोजगार सहायक/ सचिवों को नियमितिकरण किया जावे सहित अन्य मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा।

इस दौरान सविता जायसवाल,चंद्र प्रकाश तिवारी,रविकांत तिवारी उपाध्यक्ष,दिनेश प्रजापति,हेमन्त कुमार मयंक, राजेश गुप्ता,अभिलाष शुक्ला,अभिषेक टंकभावरे,सतीश मिश्रा,पूनम तिवारी,उदित पांडेय,संतोष मिश्रा, एपी शुक्ला, गरुण सिंह,भाष्कर मौर्य, चंद्रभान यादव,आलेख तिवारी, शैलेन्द्र पांडेय,दिलीप मिश्रा,संजय सिंह परिहार सहित अन्य उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...