https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

तेज रफ्तार बाइक व ट्रैक्टर की भिडंत,दो गभ्भीर

तेज रफ्तार बाइक व ट्रैक्टर की भिडंत,दो गभ्भीर

अनूपपुर। नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 1 के पास गुरुवार की रात 10 बजे के आसपास अनूपपुर-कोतमा मुख्य मार्ग पर सामतपुर तलाब के पास एवं तेज रफ्तार बाइक व ट्रैक्टर की भिडंत हो गई। जिसमें बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए। जिन्हे शुक्रवार को रेफर का दिया गया।

जानकारी  अनुसार भिडंत के बाद आसपास के लोगों द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायलों में पुरानी बस्ती अनूपपुर निवासी 19 वर्षीय नवीन उर्फ अमित कहार पिता केदार कहार एवं 20 वर्षीय राजन पटेल पिता लाल पटेल शामिल हैं। इसमें बाइक चालक नवीन कहार की हालत गभ्भीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल रेफर कर दिया गया है। वहीं राजन पटेल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। बताया जाता है कि घटना के बाद बाइक सवार दोनों युवक बेहोश हो गए थे। जिनका पुलिस द्वारा अबतक बयान नहीं लिया जा सका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...