https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 1 जुलाई 2021

तीन हाथियों के समूह ने बडक़ाटोला एवं बैगानटोला में मचाया उत्पात


 छत्तीसगढ़ से भटककर पहुंचा दल, ग्रामीणों के घरों में की तोडफ़ोड़

अनूपपुर। वन मंडल अनूपपुर के कोतमा वन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टांकी के बडक़ा टोला एवं बैगान टोला में 30 जुलाई की रात लगभग 9 बजे तीन हाथियों के समूह घुस गया तथा ग्रामीणों के घरों सहित बाडिय़ों में तोडफ़ोड करते हुए घर के अंदर रखें धान की बोरियों को बाहर निकालकर अपना आहार बनाया। जानकारी अनुसार तीन हाथियों का समूह ने ग्राम टांकी पूर्व के जंगल से लगे बडक़ा टोला निवासी परमेश्वर पिता राम भुवन सिंह गोड़ के घर का दरवाजा तोड़ते हुए घर के अंदर रखे 2 बोरी धान को बाहर निकालकर खाए। घर में रही महिलाएं एवं अन्य सदस्यों ने तीन हाथियों को देखकर एक कमरे में छिपे रहे। उसके बाद हाथियों का समूह पड़ोस के रोहन पिता मनराखन सिंह गोड़ के पीएम आवास का दरवाजा तोडक़र घर के अंदर रखी दो बोरी धान को निकाल कर खाएं। जिसके बाद रात में हाथियों द्वारा मचाया गया तांडव की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दिया गया। जहां मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों सहित ग्रामीणों द्वारा हल्लामचाते हुए हाथियों के समूह को भगाने का प्रयास किया गया, जहां हाथियों का समूह पड़ोस के बैगानटोला जाकर ग्रामीणों के बाडियों में तोडफ़ोड़ किया गया।

छ.ग. के जंगल से भटककर आया हाथियों का समूह

छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ एवं मरवाही वन क्षेत्र से भटकर तीन हाथियों का समूह वन मंडल अनूपपुर के वन परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत टांकी पूर्व के जंगल आरएफ 480 में 29 जून की सुबह पहुंचे थे। जहां दिन के समय हाथियों का समूह जंगल में ही था और रात होते ही जंगल से सटे ग्राम टांकी के बडक़ा टोला एवं बैगान टोला पहुंचकर उत्पात मचाया और सुबह होते ही फिर जंगल में चले गए।  जहां हाथियों के समूह द्वारा घरों में की तोडफ़ोड़ के क्षति का आंकलन करने वन विभाग के कर्मचारियों सहित पटवारी, सरपंच रोजगार सहायक ने पंचनामा तैयार किया गया साथ ही ग्रामीणों को सर्तकता अपनाने हेतु रात के समय आग जलाए रखने, जंगल से सटे किसानो के खेतों में बनी झोपड़ी में नही रहने, अकेले जंगल की ओर ना जाने की हिदायत दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...