आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 16 जुलाई की रात ग्राम डोंगरिया छोट में अलाऊद्दीन के खेत की रखवाली कर रहे 50 वर्षीय सम्हारू कोल पिता छोटेलाल कोल निवासी ग्राम कटकोना तथा हीरालाल चौधरी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिस पर हीरालाल ने सम्हारू कोल के सिर पर सब्बल से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हीरालाल चौधरी निवासी बिजुरी के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध करते हुए शनिवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
बिजुरी पुलिस ने बताया कि अलाऊद्दीन व हीरालाल द्वारा ग्राम डोंगरिया छोट में 10 एकड़ भूमि में पार्टर थे। अलाऊद्दीन का नौकर सम्हारू उनके खेत की रखवाली करता था। 16 जुलाई की रात खेत में बने पंप हाउस में सम्हारू कोल और हीरालाल चौधरी ने शराब पी और नशे की हालत मे दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनो के बीच मारपीट हुई। जिस पर हीरालाल चौधरी ने गुस्से में आकर सब्बल से सम्हारू कोल के सिर व अन्य शरीर के अन्य हिस्सों में वार कर दिया। जिससे सम्हारू कोल वहीं गिर गया। हीरालाल चौधरी ने पार्टर अलाऊद्दीन को फोन कर सम्हारू को किसी अज्ञात द्वारा मारने व उसके खेत में पड़े होने की सूचना दी गई। जिसके बाद अलाऊद्दीन अपने खेत पहुंचा, तो हीरालाल नही था। वहीं पंप हाउस के पास सम्हारू कोल पड़ा था, अलाऊद्दीन ने सम्हारू कोल के पास गया तो सम्हारू ने बताया कि उसका और हीरालाल चौधरी के बीच विवाद हो गया था, जिस पर हीरालाल ने उसके सिर पर सब्बल से मारा है और उसके बाद बेहोश हो गया। जिस पर अलाऊद्दीन ने उसे उपचार के लिए बिजुरी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें