अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम पथरौडी के समीप केवई नदी पर बने पुल के पास शनिवार की सुबह अज्ञात वाहन ने सडक़ पार कर नदी की ओर पानी पीने जा रहे दर्जनभर मवेशियों पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कुचल दिया। जिसमें मौके पर ही 11 मवेशियों की मौत हो गई, जबकि एक मवेशी को सुबह राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा उपचार के लिए पशु चिकित्सालय बिजुरी ले जाया गया। जिसका इलाज जारी है।
बिजुरी थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि केवई नदी पुल पर शनिवार की सुबह दर्जनभर मवेशी राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को पार करते हुए केवई नदी की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा होना बताया गया है। इसकी सूचना सुबह फरियादी गोरेलाल चौधरी पिता स्व. भूखन दास चौधरी सहित जेठू चौधरी व अन्य निवासी मैनटोला के द्वारा थाना में दी गई है। पुलिस को बताया कि सुबह 5 बजे के करीब गांव के सभी मवेशी गांव से निकलकर पानी पीने के लिए केवई नदी की ओर जा रहे थे, जहां सडक़ पार करने के दौरान अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मवेशियों को कुचल दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें