https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 12 जुलाई 2021

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन,नारेबाजी परे मंत्री ने जताई नराजगी


अनूपपुर। देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ 12 जुलाई को जिला कांग्रेस अनूपपुर ने अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग मंत्री व प्रभारी मंत्री मीना सिंह को पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों, अघोषित बिजली कटौतीे, अवैध उत्खनन, पीएम आवास की किश्त का भुगतान नही होने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। इसें पूर्व कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ नारेबाजी से प्रभारी ने जिला प्रशासन पर नराजगी व्यक्त की।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष फुंदेलाल सिंह मार्को ने कहा की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि कर रही है। जिससे आम नागरिको का जीवन आर्थिक परेशानियों से गुजर रहा है। पूरे भारत में अनूपपुर जिला एैसा है जहां पेट्रोल व डीजल की सबसे अधिक कीमत है। लॉकडाउन व महंगाई के इस दौर में आमजनता को राहत नही है। पेट्रोल-डीजल पर सरकार 67 रूपए वैट टैक्स कम कराकर पेट्रेल-डीजल की कीमतों को कम करने, अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण कृषि कार्य नहीं कर पा रहे हैं। ऊपर से अनाप-सनाप बिल लोग परेशान हो रहे है। अवैध रेत उत्खनन करने वाली कंपनी एवं उसके गुंडे, लठैत गांव में अवैध रूप से रेत का उत्खनन कराते है, मना करने पर बंदूक की नोक पर जान से मारने की धमकी देते है। पीएम आवास योजना के तहत किश्त की राशि का भुगतान हिग्राहियों को नही होने के कारण लोग अपना घर तुड़वाकर बारिश में त्रिपाल लगाकर या किराए पर रहने को विवश है।

जिला कांग्रेस ने प्रभारी मंत्री से मांग की है कि म.प्र. सरकार से पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को कम करने, बिजली कटौती दूर करने एवं रेत के सहज उपलब्धता एवं सही मूल्य पर आमजन को दिलाने की बात कहीं। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पांडेय, पूर्व नपाध्यक्ष राम खेलावन, डॉ. राज तिवारी, सत्येंद्र स्वरूप दुबे, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डू चौहान, उत्तम पटेल, राघवेन्द्र पटेल, मनोज पटेल, सेवादल यूथ अध्यक्ष जितेन्द्र सोनी, भूरा यादव, चंदन सिंह, प्यारे लाल सिंह, रियाज मंसूरी, विनय कांत प्रजापति सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट में हुई नारेबाजी पर नाराज प्रभारी मंत्री

वहीं ज्ञापन देने के पूर्व प्रभारी मंत्री मीना सिंह के संयुक्त कलेक्ट्रेट में योजना समिति की बैठक लेने के उपरांत कांग्रेस जिलाध्यक्ष फुंदेलाल सिंह मार्को के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता महंगाई के खिलाफ ज्ञापन सौपने घंटो इंतजार करते रहे। जिसके बाद कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट सभागार के पास पहुंच कमलनाथ जिंदाबाद तथा कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। जिस पर प्रभारी मंत्री मीना सिंह ने कलेक्टर सोनिया मीना व पुलिस अधीक्षक मांगी लाल सोलंकी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि दोबार इस तरह की घटना न घटे तथा कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर नारेबाजी नही होनी चाहिए।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...