अनूपपुर। पटवारी संघ की वर्षो से लंबित मांगो का निराकरण कर आदेश प्रसारित करने की मांग को लेकर मप्र पटवारी संघ अनूपपुर ने 12 जुलाई को जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह सहित खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के संबंध में जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार तिवारी ने बताया कि अल्प संसाधनों के बावजूद पटवारी शासन व किसान के हित के प्रति दृढ़ संकल्पित होकर विभिन्न प्रकार के तकनीकि साप्टवेयरों, मोबाइल एप, वेब पोर्टल, टीएसएम मशीन, तकनीकि उपकरणों आदि पर तकनीकि व विभागीय कार्यो का कुशल संपादन करने के साथ ही शासन के 56 विभागों का कार्य कर रहे है। जिससे कृषको में शासन की उज्जवल छवि निर्मित होकर उनका आर्थिक व सामाजिक शक्तिकरण होने के साथ ही राजस्व विभाग म.प्र. शासन को भारत सरकार द्वारा निरंतर स मान प्राप्त हो रहा है। लेकिन 24 घंटे सातो दिवस निरंतर कार्यो के संपादन किए जाने के उपरांत भी आज तक वर्षो से पटवारी संघ की न्याचित मांगों के संबंध में निरंतर ज्ञापन देने व अवगत कराने के उपरांत भी शासन द्वारा निराकरण नही किया गया है।
शासन द्वारा विगत कई वर्षो से केवल आश्वासन दिया जा रहा है किन्तु मांग पूर्ण नही की गई है। जिससे प्रदेश के पटवारियों में निराशा का भाव होकर मनोबल प्रभावित हो रहा है और आए दिन पटवारियों की मौते हो रही है। जहां उन्होने तीन प्रमु ा मांगे जिनमें पटवारियों का ग्रेड पे 2800 करते हुए समयमान वेतनमान विसंगति को दूर करने, गृह जिले में पदस्थापना करने, नवीन पटवारियों की सीपीसीटी की अनिवार्यता संबंधी नियम समाप्त किए जाने की मांग की गई है।
वहीं आगामी 15 दिवस में पटवारियों की उक्त सभी मांगे पूरी नही किए जाने पर म.प्र. पटवारी संघ प्रदेश व्यापी आंदोलन को बाध्य होगा। जिसमें 2 अगस्त से 3 दिवस सामूहिक अवकाश, 3 अगस्त को जिला स्तर पर रैली व ज्ञापन, 5 अगस्त को सभी वेब पोर्टल बेवजीआईएस सहित समस्त ऑनलाईन कार्यो का बहिष्कार तथा 10 अगस्त से अनिश्चितकॉलीन कलमबंद हड़ताल पर चले जाएगे। जिसकी समस्त जि मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें