https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 15 जुलाई 2021

कोरोना टीकाकरण: अमरकंटक में 18 वर्ष से ऊपर के सभी पात्रों को प्रथम डोज का लक्ष्य पूर्ण


कोरोना टीकाकरण: अमरकंटक में 18 वर्ष से ऊपर के सभी पात्रों को प्रथम डोज का लक्ष्य पूर्ण

अनूपपुर। जिले में 18 से 44 वर्ष और 45 से 59 वर्ष तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा उत्साह पूर्वक कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है। कोरोना महामारी के नियंत्रण एवं बचाव के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण में पवित्र नगरी अमरकंटक नपा क्षेत्र विधानसभा निर्वाचन मतदाता सूची के अनुसार कोरोना टीकाकरण की प्रथम डोज 18 वर्ष से ऊपर के सभी को टीका लगाया जा चुका हैं। नगर परिषद अमरकंटक के मुख्य नपा अधिकारी चैन सिंह परस्ते ने बताया है कि कलेक्टर सोनिया मीना के मार्गदर्शन में पुष्पराजगढ़ अनुविभागीय दंडाधिकारी अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नपा क्षेत्र में शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण का कार्य  पूर्ण किया गया है। जिसमे विधानसभा निर्वाचन मतदाता सूची अनुसार 5055 मतदाता में 4732 व्यक्तियों को कोरोना टीका प्रथम डोज लगाया जा चुका है,शेष 47 व्यक्ति बीमारी से ग्रसित हैं, 32 की मृत्यु हो चुकी हैं तथा शेष 245 व्यक्ति नगर से बाहर निवासरत हैं। अमरकंटक कोविड-19  टीकाकरण की शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई है।

इसमे जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवीजनों, शासकीय अमले, मीडिया के साथ ही नागरिकों द्वारा टीकाकरण हेतु लोगों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप सफलता प्राप्त हुई। शत-प्रतिशत टीकाकरण की सत्यापन कार्रवाई के पश्चात मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण प्रथम डोज कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया है।

ब्लॉक मुख्यालय पुष्पराजगढ़ (किरगी) में भी पूर्ण

आइिदवसी विकाशखड़ पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत किरगी ने कोरोना टीकाकरण 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया हैं। पात्र हितग्राहियों को प्रथम डोज का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। ग्राम पंचायत में 2438 टीके लगाए गए। इनमें लम्बी बीमारी एवं बाहर रहने वाले मतदाताओं को छोडक़र शेष सभी मतदाताओं का टीकाकरण किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...