https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 15 जुलाई 2021

विवाह में सौ,मृत्यु में 50 लोग होगे शामिल,रात 10 बजे तक खुल सकेंगें बाजार


कोरोना को लेकर जिले में नवीन प्रतिबंधात्मक आदेश लागू

अनूपपुर। जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु संपूर्ण जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार को नए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया हैं। जो 31 जुलाई की रात्रि 12 बजे तक प्रभावशील रहेगा।

जिला दण्डाधिकारी के नवीन आदेश में सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन, मेले आदि जिनमें जनसमूह एकत्र होता है, प्रतिबंधित रहेंगे। स्कूल एवं कॉलेज खोले जाने के संबंध में संबंधित विभागों द्वारा पृथक से आदेश जारी किये जा रहे हैं। तबतक स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। ऑनलाईन क्लासेस चल सकेंगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम हॉल 50 प्रतिशत क्षमता की सीमा तक संचालित होगें। सभी धार्मिक, पूजा स्थल खुलेगें, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ६ से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं होगी, समस्त प्रकार की दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान तथा निजी कार्यालय, शॉपिंग मॉल, जिम अपने नियत समय तक खुलेगें। सिनेमाघर एवं थियेटर कुल क्षमता के 50 प्रतिशत की सीमा तक संचालित किये जा सकेंगे। जिसमे कोविड-१९ प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करना होगा। समस्त बृहद, मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग अपनी पूर्ण क्षमता पर कार्य कर सकेंगे तथा निर्माण गतिविधियां सतत् चल सकेंगी।

प्रतिबंधात्मक आदेश अवधि के दौरान जिम एवं फिटनेस सेंटर्स 50 प्रतिशत क्षमता पर, खेलकूद के स्टेडियम खुलेंगें, किन्तु खेल आयोजनों में दर्शक शामिल नहीं होगे। रेस्टोरेंट 100 प्रतिशत क्षमता से नियमों का पालन करते हुए रात्रि 10 बजे तक खुलेगें। विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों को मिलाकर अधिकतम 100 लोगों की उपस्थिति की अनुमति दी जायेगी। इसके लिए आयोजक को जिला प्रशासन को अतिथियों के नाम की सूची आयोजन से पूर्व प्रदाय करना आवश्यक होगा। अधिकतम 50 लोगों के साथ ही अंतिम संस्कार की अनुमति होगी। किसी भी स्थान पर ६ से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा। जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 11 बजे से प्रात: 6 बजे तक रात्रिकालीन कफ्र्यू रहेगा। कोई भी आम नागरिक का उद्देश्यहीन आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। आदेश के उल्लंघन पर दाण्डिक एवं अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...