राहत कार्य में जुटा रेल प्रशासन,कोरबा से एनटीपीसी बरांज के लिए जा रही थी
अनूपपुर। वेंकटनगर-निगौरा रेलवे स्टेशन के बीच अलान नदी में बने रेलवे ब्रिज क्रमांक 81 जरैली पुल खंभा नंबर 842 (1,2) के पास 9 जुलाई की दोपहर लगभग 4.10 बजे बिलासपुर की ओर से आ रही कोयले से लदी मालगाड़ी के 16 डिब्बे रेलवे ब्रिज के नीचे गिर गए तथा लगभग 10 डिब्बे ब्रिज के ऊपर क्षतिग्रस्त हो गए है। इस दुर्घटना में मालगाड़ी के ड्राइवर सुनील कुमार व सहायक ड्राइवर एसबी चौधरी सहित गार्ड आरआर मिश्रा सुरक्षित बताए जा रहे है। दुर्घटना से यातायात प्रभावित नहीं हैं।
कोरबा से कोयला लेकर आ रही थी मालगाड़ी
जानकारी के अनुसार कोरबा से कोयला लेकर नरसिंहपुर के गाडरवारा स्थित एनटीपीसी ला रही मालगाड़ी शुक्रवार की शाम जैसे ही अनूपपुर के पास वेंकटनगर और निगौरा के बीच अलान नदी पर बने पुल से गुजरी तो ट्रेन के 16 डिब्बे पुल से नीचे जा गिरे। सभी डिब्बों में कोयला भरे हुए थें। दुर्घटना की सूचना मालगाड़ी के ड्राइवर व गार्ड द्वारा कंट्रोल रूप बिलासपुर सहित वेंकटनगर व निगौरा के स्टेशन मास्टरों को दी। सूचना मिलते ही शहडोल, अनूपपुर एवं बिलासपुर के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, टीआरडी विभाग, सेप्टी विभाग सहित रिलिफ ट्रेन मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणो का पता लगाने में जुटी गई है। वहीं पिछले वर्ष बनाई गई तीसरी लाईन में हादसा होने पर रेलवे अधिकारियों द्वारा कायास लगायें जा रहे है, जिनमें नदी-नालों में पिचिंग न होने से बैंकर के सरक जाने, रेल पटरी टूटने तथा मालगाड़ी के डिब्बो में खराबी होने का कारण बताया जा रहा है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। तीसरी रेलवे लाइन पर ये हादसा हुआ है वो दो साल पहले ही बनकर तैयार हुई थी और पुल भी नया बना था।
ट्रैक पर यातायात बाधित
रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी डीआरएम बिलासपुर अम्बिकेश साहू ने बताया कि मालगाड़ी बिलासपुर के कोरबा कुसमुंडा कोल खदान से कोयला भरकर एनटीपीसी बरांज के लिए जा रही थी तभी घटना हुई। फिलहाल रेलवे ने शहडोल और पेंड्रा से रेस्क्यू टीम भेजकर राहत कार्य शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार मालगाड़ी हादसे से दुर्ग-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस एक घंटा और उत्कल एक्सप्रेस दो घंटा विलम्ब हो गई है। इसके अलावा दूसरी अन्य ट्रेनों के आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, लाइन में मेंटेनेंस करा रहे हैं।
बारिश में बैठी मिट्टी, पटरी पर
रेलवे सूत्रों के अनुसार मालगाड़ी के पुल पार करने से पूर्व पटरी टूटी होने के कारण यह हादसा हुआ है। माना जाता है कि पुल से 50 मीटर पूर्व पटरी में फ्रैक्चर के कारण वैगन का दबाव टूटे हिस्से पर अधिक पड़ा और पीछे की वैगन के धक्के में उसने अपना मूवमेंट नदी की ओर कर दिया, जिसके बाद एक-एक कर 16 वैगन नदी में जा गिरे। घटना के दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। रेलवे सूत्रों के अनुसार नवीन तीसरी लाइन होने के कारण पटरी के नीचे मिट्टी बारिश में बैठी है। जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही में फैक्चर बना होगा। वहीं घटना के बाद पटरी के अनेक स्थानों पर फैक्चर पाए गए हैं।
जनसंपर्क अधिकारी डीआरएम बिलासपुर,अंबिकेश साहू ने बताया कि अलान नदी स्थित रेलवे ब्रिज में कोयले से लदी मालगाड़ी के 16 डिब्बे गिर गए है। किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई है,राहत कार्य जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें