38 टीकाकरण केन्द्र में सोमवार को लगेंगा टीकाअनूपपुर। जिले में 18 से 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है। अब तक 2 लाख 17 हजार 964 व्यक्तियों को टीके की प्रथम और द्वितीय डोज लगवाई जा चुकी है। इसमें 1 लाख 88 हजार 896 व्यक्तियों ने प्रथम व 29 हजार 68 व्यक्तियों ने द्वितीय डोज लगवाई है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने रविवार को बताया कि जिले में अब तक 4 हजार 222 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम व द्वितीय 3 हजार 323,फ्रंट लाईन वर्करों में 2 हजार 469 प्रथम व द्वितीय 1 हजार 760 तथा 18 से 44 वर्ष के 1 लाख 2 हजार 530 व्यक्तियों को प्रथम तथा 3 हजार 100 व्यक्तियों को द्वितीय, 45 से 59 वर्ष के 53 हजार 918 व्यक्तियों को प्रथम व 14 हजार 622 व्यक्तियों को द्वितीय और 60 वर्ष से अधिक आयु के 25 हजार 757 व्यक्तियों को प्रथम और 6 हजार 263 व्यक्तियों को कोविड-19 का द्वितीय डोज लगाया जा चुका है।
38 टीकाकरण केन्द्र में सोमवार को लगेंगा टीका
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 19 जुलाई को 38 टीकाकरण केन्द्र मे अनूपपुर 13, जैतहरी में 5,कोतमा में 8 एवं पुष्पराजगढ़ में 13 टीकाकरण बनाए गए हैं। जहां 6620 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण प्रात: 9 बजे से आरंभ होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें