https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 14 जुलाई 2021

अमानक चावल पर पीएस फूड ने मिलर पर पेनाल्टी लगाने दिए निर्देश

जांच में जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने भी पाया गुणवत्ता विहीन चावल

अनूपपुर। वर्ष 2020-21 के चावल उपार्जन के आड़ में कटनी के राईस मिल द्वारा नए टैग लगाकर पुराने चावल को अनूपपुर जिला में भेजकर खपाने के खेल की शिकायत के बाद 13 जुलाई को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा बाल गोविंद वेयर हाउस पहुंचकर चावल की जांच की गई। जहां गोदाम में फेयर फूड राईस मिल कटनी का भंडारित 500 क्विंटल चावल अमानक पाए जाने पर पंचनामा बनाते हुए उसे पीडीएस दुकानों में नही भेजने के निर्देश दिए गए। जांच में नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर द्वारा अमानक चावल के रिजेक्शन रिपेार्ट तो तैयार कर लिया गया है, लेकिन अब तक जांच रिपोर्ट को ऑनलाईन दर्ज नही किया गया है। इतना ही नही गोदाम में भंडारित 4 हजार क्विंटल चावल को भी अमानक पाया गया जिसे पूर्व में ही रिजेक्ट किया जा चुका है और सबंधित मिलरों को चावल अपग्रेडेशन के बाद मानक स्तर का चावल जमा करने के निर्देश दिए गए है।

मामले में 14 जुलाई को हुई विभागीय बैठक में कटनी के अधिकारियों ने शिकायत की है कि उनके द्वारा भेजा गया चावल के ट्रको को जिले के राजेन्द्रग्राम, अनूपपुर व कोतमा घुमाया जाता है, जिस पर नॉन अनूपपुर के अधिकारियों ने चावल के अमानक होने की बात कही गई। जिस पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने नई मिलिंग के तहत जमा किए गए पुराने चावल के मामले में संबंधित राईस मिलर के खिलाफ पेनाल्टी अधिरोपित करने के निर्देश जारी किए गए है।

इसके साथ ही कलेक्टर सोनिया मीना ने भी जिला स्तर पर जिला खाद्य आपूर्ति निगम सहित अन्य अधिकारियों की जांच समिति गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद विभाग व मामले से जुड़े अधिकारियों में हडक़ंप मचा हुआ है।

पूरे मामले में कटनी से आए अमानक चावल की शिकायत पर 13 जुलाई को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी अंबोज श्रीवास्तव सहित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप तिवारी सहित राजेन्द्रग्राम कुंजाम सिंह ने बाल गोविंद वेयर हाउस में रखे जांच करते हुए चावल के सैम्पल लिए गए है, जिसे अमानक पाते हुए पंचनामा तैयार किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...