https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 20 जुलाई 2021

शाअसं ने 10 सूत्रीय मांगो के निराकरण के लिए सौंपा ज्ञापन,आन्दोलन की दी चेतावनी


अनूपपुर। शिक्षकों/अध्यापकों की मांगों को लेकर मप्र शासकीय अध्यापक संगठन के आवाहन पर अनूपपुर में मंगलवार को 10 सूत्रीय मांगो के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा।

संघ के जिला प्रमुख ने बताया कि ज्ञापन में विगत 2 वर्षों से बंद वेतन वृद्धि को शीघ्र जारी करने, केंद्र के समान राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने, अध्यापक संवर्ग को मूल शिक्षा विभाग जस का तस किये जाने, क्रमोन्नति एवं वरिष्ठता का सही निर्धारण, छठवें वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने, स्थानांतरण के लिए रिक्त पदों की सूची वर्ग बार जारी कर एवं नई पेंशन योजना को बंद कर उसके स्थान पर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की है। साथ ही अन्य समस्याओं को समय सीमा निराकरण करने की मांग प्रमुख हैं। मांग पूरी न होने पर संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी हैं। ज्ञापन सौंपने में जिलाध्यक्ष सीपी तिवारी,संतोष कुमार मिश्रा,महिला मोर्चा अध्यक्ष शेफाली सरकार, लक्ष्मी कांत चतुर्वेदी, विनोद गुप्ता दीपक पांडेय,राजेन्द्र यादव, संजय शुक्ल, राजेश जैन,हीरा लाल बैगा, सविता प्रजापति, सुनीता,अनिता यादव,  हेतराम साहू, रमाकांत द्विवेदी, मनोज पटेल,मोहन टांडिया,पीएन त्यागी कमलेश कोल,लल्लू लाल मिश्र, दिनेश तिवारी, बिक्रम सिंह, श्रीकांत, शाकिर हफ्फिजुद्दीन सिद्दिक्वि,नरेंद्र देवांगन उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...