https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 20 जुलाई 2021

जिले में अब तक 2 लाख 24 हजार से अधिक व्यक्तियों को लगा कोरोना टीका


गर्भवती महिलाओं को 23 जुलाई से लगेंगी को-वैक्सीन

अनूपपुर। जिले में 18 से 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया जा रहा है। जहां अब तक 2 लाख 24 हजार 417 व्यक्तियों टीके की प्रथम और द्वितीय डोज लगवाई जा चुकी है। इसमें 1 लाख 94 हजार 453 व्यक्तियों ने प्रथम व 29 हजार 964 व्यक्तियों ने द्वितीय डोज लगवाई है।         

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने मंगलवार को बताया कि जिले में अब तक 4 हजार 222 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम व 3 हजार 336 को द्वितीय, 2 हजार 469 फ्रंट लाईन वर्करों को प्रथम व 1 हजार 761 को द्वितीय तथा 18 से 44 वर्ष के 14 लाख 6 हजार 596 व्यक्तियों को प्रथम तथा 3 हजार 143 व्यक्तियों को द्वितीय एवं 45 से 59 वर्ष के 55 हजार 147 व्यक्तियों को प्रथम व 15 हजार 263 व्यक्तियों को द्वितीय और 60 वर्ष से अधिक आयु के 26 हजार 18 व्यक्तियों को प्रथम और 6 हजार 461 व्यक्तियों को कोविड-19 का द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। 

कोविशील्ड 22 को एवं गर्भवती महिलाओं को 23 जुलाई से को-वैक्सीन

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु 22 जुलाई को विकासखण्ड अनूपपुर एवं जैतहरी में 10-10 सत्र, कोतमा में 7 तथा पुष्पराजगढ़ में 14 सत्र के माध्यम से कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। जिनमें से 6 सत्र शहरी स्थल पर आयोजित किए जाएंगे एवं शेष 35 सत्र ग्रामीण स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि अनूपपुर ब्लॉक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमुनिहा (उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर), जैतहरी ब्लॉक में उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी विद्यालय जैतहरी, कोतमा ब्लाक में उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी विद्यालय कोतमा, सामुदायिक भवन बिजुरी एवं शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल राजनगर एवं पुष्पराजग$ढ ब्लाक में माध्यमिक पाठशाला, पुष्पराजगढ़ को टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है।

गर्भवती महिलाओं को लगेगी को-वैक्सीन

शुक्रवार 23 जुलाई को जिला चिकित्सालय अनूपपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ, करपा, फुनगा एवं परासी में गर्भवती महिलाओं को को-वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...