https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

तेज बारिश से किरर घाट की सडक़ तीन जगहो से हुई खोखली, जगह-जगह आई दरारे


आगामी आदेश तक के लिए आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित, जैतहरी-राजेन्द्रग्राम मार्ग से आवागमन

अनूपपुर। तेज बारिश के कारण अमरंटक से अनूपपुर व शहडोल जाने वाले स्टेट हाईवे में 8 जुलाई की रात किरर घाट में सिद्धबाबा मोड़ के पास से सडक़ तीन जगहों से धसक गई तथा सडक़ो में कई जगहें दरारे आ जाने के कारण उक्त मार्ग को आवागम के लिए पूरी तरह से प्रशासन ने आगामी आदेश के लिए बैरिकेट लगाकर प्रतिबंधित कर दिया है। जिसके लिए प्रशासन ने वैकल्पि व्यवस्था के तौर पर मार्ग को परिवर्तित कर आवागमन जैतहरी-राजेन्द्रग्राम मार्ग से करने के निर्देश जारी किए है। वही उक्त मार्ग से आवागमन करने से मना करने के लिए पुलिस ने सडक़ के दोनो ओर बैरिकेट लगा दिए है तथा आने जाने वाले लोगो पर निगरानी रखते हुए आवागमन करने से मनाही करने में जुट गई।

तेज बारिश से मिट्टी और पत्थर का हुआ कटाव


जानकारी के अनुसार तेज बारिश के कारण किरर घाट में मिट्टी व पत्थर का कटाव होने पर 8 जुलाई की शाम लगभग 7 बजे सडक़ के बीचो-बीच भारी-भरकम पेड़ गिर गया था, जिससे सडक़ के दोनो ओर लंबी कतारे लग गई थी, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने पहुंच कर तीन जेसीबी के माध्यम से लगभग रात 1.30 बजे पेड़ सहित मिट्टी व पत्थर के मलवे को हटाकर मार्ग के दोनो ओर लगे लंबे जाम खुलवाया गया और जाम खुलते ही कुछ वाहनो के निकलने के बाद सडक़ तीन जगहों से धसक गई साथ ही कई जगहो पर सडक़ में दरारे आ गई। जिसके बाद प्रशासन ने सभी वाहनों को वापस लौटाने में जुट गए।

मौके पर पहुंचे अधिकारी, मार्ग किए प्रतिबंधित


किरर घाट में सडक़ो के लगातार धसकने से उसका मलवा नीचे के सडक़ो पर भरने लगा, जिसके बाद कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी सहित वनमंडलाधिकारी मान सिंह मरावी सहित एमपीआरडीसी शहडोल के अधिकारी ने किरर घाट के सडक़ो का निरीक्षण करने पहुंच तथा सडक़ो ही हालत व उसमें आवागमन से दुर्घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए सडक़ के दोनो ओर मीडवे ट्रीट के पास तथा वन चौकी किरर के पास बैरिकेट लगाकर आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वहीं लगाए गए बैरिकेट में पुलिस टीम को निगरानी के लिए खड़ा किया गया है जो आने जाने वाले लोगो को रोक कर उन्हे वापस भेजने में जुटे हुए है। वहीं कलेक्टर ने म.प्र. सडक़ प्राधिकरण सहायक प्रबंधक को निरीक्षण कर तत्काल मेंटनेंस कार्य चालू करने के निर्देश दिए है।

जैतहरी-राजेन्द्रग्राम से होगा आवागमन


किरर घाट की सडक़ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद जहां उक्त मार्ग को आवागमन के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित करने के बाद पुलिस ने अमरकंटक की ओर से आने वाले वाहनों को करौंदी मोड़ से लोगो को डायवर्ट किया जा रहा है, वहीं शहडोल से अमरकंटक जाने वाले वाहनों को सकरा मोड़ के पास पुलिस द्वारा अनूपपुर की ओर डायवर्ट कर उन्हे जैतहरी-राजेन्द्रग्राम मार्ग से अमरकंटक जाने के लिए सूचित किया जा रहा है।

इनका कहना है

तीन जगहों से सडक़ खोखली हो गई है, एमपीआरडीसी को सडक़ का निरीक्षण कर मेंटनेंस करने के निर्देश दिए गए है। जब तक के लिए मार्ग से आवागमन करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

सोनिया मीना, कलेक्टर अनूपपुर

इनका कहना है

सडक़ को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर आवागमन बंद करने की नोटिस चस्पा कर दिया गया है, मार्ग के चालू होने में कितना समय लगेगा इस संबंध में अभी कुछ कहा नही जा सकता।

मुकेश बेले,सहायक प्रबंधक एमपीआरडीसी रीवा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...