https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 17 जुलाई 2021

अनूपपुर:अमरकंटक से शहडोल जा रहीं बस बैहार घाट में अनियंत्रित होकर पलटी, एक मृत 19 घायल


अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बैहार घाट के मोड़ मे 17 जुलाई को बस क्रमांक एमपी 18 टी 0513 तेज रफ्तार होने से अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दबने से 24 वर्षीय डीलन सिंह बंजारा पिता स्व. कल्लू बंजारा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में 40 यात्री सवार रहें। सूचना के बाद घायल यात्रियों को एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में भर्ती कराया गया है। क्रेन की सहायता से बस को उठाकर बस के नीचे दबे युवक के शव को बाहर निकाला गया तथा पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। दुर्घटना के बाद बस चालक व कंडेक्टर मौके से फरार हो गए है। जिसके बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर धारा 279, 337, 304ए के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।

अमरकंटक से शहडोल की आ रही थी बस


जानकारी के अनुसार बस शहडोल से अनूपपुर की ओर आ रही थी, जिसमें लगभग 25 से 30 यात्री सवार थे। बैहार घाट में बस के अनियंत्रित होकर पलटने के बाद यात्रियों ने किसी तरह अपने आप को बाहर निकाला और गुस्साएं यात्रियों ने बस के चालक व कंडेक्टर की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद चालक व कंडेक्टर मौका देखकर वहां से भाग निकले। बस दुर्घटना की सूचना पुलिस सहित 108 एम्बुलेंस को दी गई,सूचना पर थाना प्रभारी जैतहरी केके त्रिपाठी सहित पुलिस बल के मौके पर पहुंचे।

जिला मुख्यालय पुलिस विभाग का सेमीनार होने के कारण अमरकंटक, राजेन्द्रग्राम, करनपठार से पुलिस अधिकारी शामिल इसी मार्ग से अनूपपुर आ रहे थे। जहां बैहार घाट में बस दुर्घटना के बाद बचाव व राहत कार्य में जुट गए।

19 हुए घायल

बस दुर्घटना में 19 यात्रियों के घायल होने पर मोजर वेयर, जैतहरी एवं राजेन्द्रग्राम के 108 के माध्यम से सीएचसी जैतहरी में भर्ती कराया गया। घायलों में 29 वर्षीय ज्योति पति अशोक गौतम निवासी बुढ़ार, 35 वर्षीय रेखा सोनी पिता सुरेश चचाई, 37 वर्षीय रवि चौधरी पिता रामदास, 35 वर्षीय किरण पति अजय चौधरी,12 वर्षीय नीलेश पिता अजय चौधरी, 35 वर्षीय अजय पिता रामदास चौधरी, 35 वर्षीय सरोज चौधरी पिता रवि,16 वर्षीय साहिल पिता अजय चौधरी सभी निवासी छादा बुढ़ार,19 वर्षीय बलदाऊ जायसवाल पिता ईश्वरदीन,35 वर्षीय वीरन सिंह पिता फूल सिंह दोनो निवासी ग्राम बंधामार राजेन्द्रग्राम, 27 वर्षीय रेश्मा समुद्रे पति सोहन निवासी रेलवे कॉलोनी सतना, 29 वर्षीय अनिरूद्ध कुमार पिता रामविलास केवट अनूपपुर, 46 वर्षीय बुधराम पिता जयराम यादव, 45 वर्षीय बुधराम  ङ्क्षसह पिता गोरेलाल,निवासी खांटी अमरकंटक,30 वर्षीय कुंदन सिंह पिता दशरथ निवासी ग्राम पड़रिया अमरकंटक, 20 वर्षीय पूजा वारी पिता बाकेलाल निवासी बरियान टोला बुढ़ार, 28 वर्षीय सविता पति रज्जन राठौर निवासी चचाई, 35 वर्षीय प्रताप ङ्क्षसह पिता ललन ङ्क्षसह निवासी जिंदाटोला बेनीबारी, 25 वर्षीय नरेन्द्र कुमार मरावी पिता बली सिंह निवासी भीमकुंडी करंजिया है,जिनका डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है।

इनका कहना है

बैहार घाट के मोड़ में बस अनियंत्रित होकर पलट गई है, जिसमें एक युवक की मौत एवं 19 यात्री घायल हुए है। बस चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर मामला पंजीबद्ध किया गया है।

के.के. त्रिपाठी, थाना प्रभारी जैतहरी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...