https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 18 जनवरी 2022

निगौरा- जैतहरी-छुलहा सेक्शन में तीसरी लाइन को जोड़ने का कार्य के कारण 19 गाड़ियों का परिचालन नहीं होगा

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जैतहरी-छुलहा सेक्शन को तीसरीलाइन से जोडने का कार्य 23 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप 19 यात्री गाड़िया पूरी तरह से बंद रहेंगी। दक्षिण- पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत निगौरा-जैतहरी-छुलहा सेक्शन में तीसरी लाइन को जोड़ने का कार्य 23 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जायेगा। इसके फलस्वरूप 19 यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसमें 26 जनवरी को रानी कमलापति(हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह 27 जनवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 22 व 29 जनवरी को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 23 व 30 जनवरी को शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस। 23 जनवरी से 31 जनवरी तक बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 22 जनवरी से 30 जनवरी तक भोपाल से रवाना होने वाली भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 23, 25 व 30 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस तथा 24, 26 व 31 जनवरी को कानपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 20 व 27 जनवरी को वलसाड़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड़-पुरी एक्सप्रेस तथा 23 व 30 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 25 व 28 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस तथा 26 व 29 जनवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 21, 26 व 28 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस और 23, 28 व 30 जनवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 23 व 30 जनवरी को बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस तथा 26 जनवरी व 02 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 23 जनवरी से 31 जनवरी तक गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस तथा 22 से 30 जनवरी तक रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 23 जनवरी से 31 जनवरी तक बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

भू-अर्जन और मुआवजा वितरण में की गई गड़बड़ी पर तत्कालीन एसडीएम मिलिंद नागदेवे को मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान किया निलंबित

संभागायुक्त को विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपने और अन्य दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश अनूपपुर। भू-अर्जन और मुआवजा वितरण में की गई गड़बड़ी मामले में समाधान योजना की समीक्षा के दौरान 18 जनवरी को मुख्यरमंत्री ने तत्कालीन एसडीएम कोतमा वर्तमान में संभागायुक्त रीवा में उपायुक्त राजस्व मिलिंद नागदेवे को निलंबित कर दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने शहडोल संभागायुक्त राजीव शर्मा को विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपने और अन्यि दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ज्ञात हो कि कटनी से चांडिल्य तक बनाए गए राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के निर्माण के दौरान कोतमा और उससे सटे आसपास के ग्रामों के 31 किसानों की भूमि के भू-अर्जन में नया खुलासा सामने आया था, जिसमें अपर कलेक्टर द्वारा की जा रही जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि भू-अर्जन के दौरान तत्कालीन अधिकारियों ने बिना किसी नक्शा तरमीम, और सीमांकन कार्य कराए मुआवजा राशि की सूची में किसानों के नाम शामिल कर दिए। जिसमें एक ही भूखंड में शामिल कई बटांक में शामिल किसानों में किसके नाम की जमीन भूअर्जित की गई है और किसके नाम मुआवजा की राशि वितरित होगी, कोई जानकारी नहीं है। यहां तक कि अधिकारियों द्वारा किए गए भू-अर्जन प्रक्रिया में किसानों से ली गई जमीनों का सडक़ के हिस्से में बिना शामिल किए सडक़ निर्माण का कार्य पूरा करवा दिया। हालात अब तक यह बने हुए है कि किसानों से ली गई जमीन और बनी सडक़ के नक्शे में सम्बंधित जमीन का सीमांकन तक शामिल नहीं किया गया है। जिसे देखते हुए अपर कलेक्टर ने राजस्व विभाग और एमपीआरडीसी विभाग को नोटिस जारी कर भू-अर्जन में बरती गई त्रुटि को सुधार का उसकी रिपोर्ट मांगी है। जिसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने बताया कि यह त्रुटि वर्ष 2016 से अब तक भू-अर्जन की प्रक्रिया में खामी बनी हुई है। जिसके कारण किसान वर्ष 2018 से ही शिकायत कर रहे हैं कि सिर्फ 2 किसानों को ही अवार्ड का भुगतान किया गया है, शेष 29 को भटकाया जा रहा है। विदित हो कि 2015-16 के दौरान कटनी से चांडिल्य तक सीसी सडक़ राष्ट्रीय राजमार्ग 43 का निर्माण कार्य कराया गया, जहां शासन द्वारा सडक़ किनारे आने वाले कुछ किसानों से भू-अर्जन की प्रक्रिया पूरी कराते हुए मुआवजा वितरण कर सडक़ बनाया गया। लेकिन इस दौरान अधिकारियों ने कोतमा एवं उससे सटे क्षेत्र में बिना जमीनों को सीमांकन, नक्शा मिलान और वास्तविक किसानों की सूची तैयार किए मुआवजा राशि की सूची तैयार कर दी। इसमें लगभग 2 करोड़ 32 लाख रूपए का मुआवजा भी आवंटन हुआ। लेकिन अब तक मात्र 2 किसानों के नाम मुआवजा की राशि वितरित हुई, शेष मुआवजा से वंचित रह गए। किसानों की शिकायत के बाद इस मामले में जब प्रशासन द्वारा खोजबीन आरंभ की गई तो पता चला की एसडीएम कोतमा कार्यालय से फाइल गुम हो गई है। इस मामले में तत्कालीन कलेक्टर द्वारा एसडीएम कोतमा के रीडर को निलंबित कर दिया गया था। कलेक्टर कार्यालय से पहले एसडीएम के रीडर को नोटिस जारी हुई तो उन्होंने बताया कि फाइल मिली ही नहीं। इस मामले में 5 पटवारियों को नोटिस जारी की गई थी। जिसमें 2 पटवारियों ने कहा कि उनके द्वारा एसडीम कार्यालय में दस्तावेज जमा किए गए थे। कृषि भूमि संबंधी दस्तावेज एसडीएम कार्यालय में उपलब्ध ही नहीं है जिसके आधार पर प्रभावित किसको को अवार्ड का भुगतान किया जाना है। 3 साल से मुआवजा के लिए परेशान किसान इस पूरे प्रकरण में जहां अधिकारियों की लापरवही में किसान परेशान है, वहीं उनके मुआवजा का वितरण भी अटका पड़ा है। वर्ष 2018 से अब तक किसान मुआवजा राशि के लिए विभागीय कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन मुआवजा सम्बंधित फाइल के अभाव में वितरण का कार्य बंद है। वहीं अब अपर कलेक्टर द्वारा मामले की जांच आरंभ कर जानकारी संभागायुक्त को भेजा है।

शनिवार, 15 जनवरी 2022

कोरोना संक्रमित में बढ़ोत्त री मिले 43 नये प्रकरण, सबसे अधिक कोतमा में 25 कुल 148 व्यक्ति

अनूपपुर। देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले में 15 जनवरी को अनूपपुर जिले में 43 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति आये है। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमित कुल 148 व्यक्ति हो गए हैं। सीएमएचओ डॉ.एससी राय ने बताया कि शनिवार को मिले 952 जांच रिपोर्ट में 909 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जबकि 43 व्यक्तियों की रिपोर्ट संक्रमित आई है। इनमें अनूपपुर में 12 कोतमा 25 संक्रमित, जैतहरी 2 एवं पुष्पराजगढ़ में 4 संक्रमित व्यक्ति हैं। जहां शहरी क्षेत्र में 28 ग्रमीण में 15 मिलें हैं। इस प्रकार जिले में कुल 148 सक्रिय प्रकरण हो गए हैं। सभी संक्रमित होम आइसोलेट किए गए हैं। संक्रमित व्यक्तियों के सम्पमर्क में आने वाले व्यक्तियों व परिजनों की सैंपलिंग कराई जा रही है।

समूह निविदा से नराज ठेकेदारों ने मुख्यममंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

आदिवासी कन्या एवं बालक सीनियर छात्रावास की निविदा समाप्त करने की मांग अनूपपुर। मुख्यनमंत्री की मंशा अनुरूप निविदा न कराये जाने एवं आदिवासी कन्या एवं बालक सीनियर छात्रावास के नवीन भवन निर्माण की समूह में निविदा कराये जाने से नाराज जिले के ठेकेदारों ने जारी निविदाओं को निरस्त किये जाने को लेकर 15 जनवरी को जिले के समस्त ठेकेदार द्वारा परियोजना संचालक पीआईयू के नाम संभागीय परिजयोना यंत्री अनूपपुर को 5 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से ठेकेदारों ने बताया कि अधीनस्था संभागीय परियोजना यंत्री कार्यालयों में भवन निर्माण की निविदायें जारी की गई है जिस में कुछ जिलों में अलग-अलग कार्यो हेतु अलग-अलग भवनों का निविदा आमंत्रित की गई है परंतु अतिरिक्त परियोजना संचालक रीवा के अंतर्गत निर्माण कार्यो का समूह बनाकर निविदा आमंत्रित की गई, जिसका समूह में निविदा कराये जाने का औचित्य नही है। जारी की गई निविदाओं में छात्रावास भवनों को (तीन या चार) जोड़कर लगाई जा रही है जिसमें विभाग के अधिकांश पंजीकृत ठेकेदार निविदा में सम्िं छत नही हो पा रहे है यदि निविदाओं के कार्य को कार्य स्थल के अनुरूप अलग-अलग रूप से कार्य आवंटित किया जाए तो सभी पंजीकृत ठेकेदारों सहित जुडे अन्य समान्य वर्ग के लोगो को कोविड-19 के अवधि में रोजगार उपलब्ध होगा। निविदा के अलग-अलग दर आने से शासन को भी राजस्व का फायदा होगा। ज्ञापन में कहा कि कोविड के कारण पूर्व से ही ठेकेदारों की दशा अत्यंत दयनीय स्थिति में है ऐसी महामारी की दशा से उबरने के लिए प्रदेश मुखिया द्वारा प्रधानमंत्री के द्वारा अर्थव्यवस्था में गति प्रदान करने हेतु अथक प्रयास किया जा रहा है इसके बावजूद भी प्रदेश के कुछ विभागों में अधीनस्त उच्चाधिकारियों के द्वारा जो निविदायें जारी की जा रही है उसमें भाई-भतीजावाद सा महसूस हो रहा है और अन्य ठेकेदार अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। अधिनस्थ कार्यालयों से जारी निविदाओं में एक ही टेंडर नंबर में कई कार्य को सम्लित कर लिया गया है जिससे बड़े निविदाकार उक्त कार्य को लेने में सफल हो जाते है और छोटे निविदाकार एवं उनसे जुड़े अन्य कर्मचारी एवं मजदूर वर्ग कार्य करने से वंचित हो जाते है। जिससे छोटे ठेकेदार एवं अन्य उसके साथ कार्य करने वाले कर्मचारी एवं अन्य श्रमिक वर्ग के ऊपर रोजीरोटी का संकट आ खड़ा हुआ हैं। इससे 90 प्रतिशत पंजीकृत ठेकेदार प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के पात्र नही होगें। आरोप लगाते हुए ठेकेदारों ने कहा कि एक या दो ऐसे रसूकदार या अन्य सगे संबंधी या शासन में सेवारत ऐसे कई अधिकारी है जिनके सगे संबंधी उक्त बड़े स्तर या ए श्रेणी के ठेकेदारों को कार्य मिलता है और छोटे अन्य ठेकेदार उक्त शासकीय कार्य करने से वंचित रह जाते है। अगर इस प्रकार की निविदा प्रणाली लागू की जाती है तो बड़े ठेकेदार का एकाधिकार हो जायेगा जिससे निविदा की लागत बढ़ जायेगी जो की शासन के राजस्व की हानि होगी तथा मुख्यएमंत्री के द्वारा बेरोजगारी समाप्त करने हेतु ठेकोदारों का पंजीयन कर रोजगार प्रदान करने की मंशा के विपरित कार्य होगा। जिले के समस्त ठेकेदारों ने मुख्यहमंत्री की मंशा एवं पंजीकृत ठेकेदारों को ध्यान रखते हुए शीघ्र जारी की गई निविदाओं को निरस्त करने एवं समस्त कार्यो की अलग-अलग निविदा कराये जाने की मांग की हैं।

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

अनूपपुर में मिले 7 नये कोरोना संक्रमित, कुल 72 व्यक्ति

अनूपपुर। देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढते मामले में मंगलवार 11 जनवरी को अनूपपुर जिले में 7 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति आये है। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमित कुल 72 व्यक्ति हो गए हैं। सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि मंगलवार को मिले 829 जांच रिपोर्ट में 397 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जबकि 7 व्यक्तियों की रिपोर्ट संक्रमित आई है। इनमें कोतमा में 2 संक्रमित, जैतहरी में 2 और पुष्पराजगढ़ में 1 संक्रमित व्यक्ति हैं। इस प्रकार जिले में कुल 72 एक्टिव प्रकरण हो गए हैं। जिसमें वर्तमान में एक जिला अस्पताल में भर्ती है, शेष संक्रमित होम आइसोलेट किए गए हैं। संक्रमित व्यक्तियों के सम्पजर्क में आने वाले व्यक्तियों व परिजनों की सैंपलिंग कराई जा रही है। हेल्थ केयर, फ्रंटलाइन वर्कर व 60 वर्ष से अधिक उम्र के रोग ग्रस्त वरिष्ठ नागरिकों को 10 जनवरी से प्रिकॉशन डोज लगाई जा रहीं हैं। जिसमें मंगलवार को 370 हेल्थ केयर वर्कर्रो को कुल 1480 लोगो को केरोना टीका लगाया गया।

लापरवाही: कोरोना की तीसरी लहर में पहली मौत, दाह संस्कार के बाद आई संक्रमित रिपोर्ट

अनूपपुर। जिले में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, जिससे जिले के हालत चिंताजनक होते जा रहे है। 11 जनवरी को एक व्यक्ति की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई हैं। कोरोना से मौत हुई व्यक्ति का परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिए जाने के बाद उसकी उसकी जांच रिपोर्ट संक्रमित आई है। जिससे संक्रमण फैलने की आंशका बनी हुई है। जानकारी के अनुसार वेंकटनगर निवासी 75 वर्षीय जमुना प्रसाद सोनी पिता स्व. काशी प्रसाद सोनी की 9 जनवरी को अचानक सांस लेने में परेशानी होने लगी, जिस तबीयत बिगडऩे पर परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ते देख उसी दिन मेडिकल शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान 11 जनवरी की सुबह उनकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा जमुना प्रसाद सोनी के शहडोल मेडिकल में मौत हो जाने के बाद उनके अंतिम संस्कार के लिए वेंकटनगर ले गये है। जहां 11 बजे परिजनों द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित की आई। स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने पूरे मामले में कोरोना आपातकाल में भीषण रूप रही है। जिसे रोकने के लिए विभाग कितना संजिदा है कि इस एक घटना से लगाया जा सकता है। जहां कोविड़ से हुई मौत पर अंतिम संस्कार के समय न तो किसी तरह के कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन किया गया और ना ही स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम वहां पहुंचकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगो की सूची के संबंध में कोई जानकारी लेना उचित समझा गया। वहीं जिला चिकित्सालय में उपचार कराने पहुंचे मरीजों का कोरोना सेंपल तक लेना उचित नही समझा गया और मरीज को शहडोल मेडिकल रेफर कर दिया गया था। सीएमएचओं डॉ.एस.सी.राय का कहना है कि कोरोना से वेंकटनगर में एक मौत हुई है, कोरोना रिपोर्ट आने तक उनका अंतिम संस्कार हो चुका था।

संसोधन: चचाई: बोगियों में ब्रेक न होने से माना जा रहा हादसा, इंजन से बोगियों को रोकने पर गई चालक की जान

अनूपपुर। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में लगी लोको पायलट ट्रेन मंगलवार को हादसे का शिकार हो गई। घटना में लोको पायलट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अधीनस्थ कर्मचारी को गंभीर चोटें होने से शहडोल चिकित्सा लय में भेजा गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई पावर प्लांट के संगवा साइडिंग लोको लेकर लोको पायलट एनयु हक कोयला लेने गया था। जहां कोयला लोड लोको अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के हार्पर में बोगी खड़ी कर इंजन लेकर आगे की ओर चला गया। मजदूर बोगी खाली कर रहे थे तभी देखा गया की 6-7 बोगी का ब्रेक फेल हो गया और एक नंबर गेट की तरफ बोगी लुढ़कते हुए जा रही तब लोको पायलट के द्वारा दूसरी ओर से इंजन लेकर बोगियों को रोक रहा था, खाली बोगी होने से रफ्तार में थी जिससे वह इंजन के ऊपर चढ़ गई जिससे लोको पायलट एनयु हक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, और सहयोगी अनवर खान को गंभीर चोटे आई जिसे शहडोल चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि एयर प्रेशर सिस्टम के तहत लोको इंजन सहित प्रत्येक बोगियों में ब्रेक होना चाहिए और बोगियों में एयर प्रेशर ब्रेक सिस्टम का ठेका भी 2 वर्ष पूर्व हुआ है लेकिन अभी तक किसी भी बोगी में ब्रेक सिस्टम नहीं लगा था। जो प्रबंधन की लापरवाही दर्शाता है। जिस प्रकार ट्रेनों में इंजन सहित प्रत्येक बोगियों में ब्रेक सिस्टम होता है वैसा ही सिस्टम यहां भी होना चाहिए था लेकिन चचाई में एयर प्रेशर ब्रेक सिस्टम मात्र लोको इंजन भर में था बाकी बोगियों में ऐसी व्यवस्थाएं नहीं थी। पूर्व में भी लोको विवेक नगर के पास भी यही हादसा हुआ था जिससे विवेक नगर में घर में घुसते घुसते बचा था। वहीं अधिकारी जांच की बात कह रहें हैं। मुख्य अभियंता अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई एएच रिजवी ने बताया कि दुर्घटना के कारण लोको पायलट की मौत हो गई हमारी संवेदना मृतक के परिवारों के प्रति है और जो उचित मुआवजा होगा वह मृतक के परिवार वालों को दिलाया जायेगा।

अनूपपुर: अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में कोयले से लदी ट्रेन हादसे का हुई शिकार, लोको पायलट की मौत

अनूपपुर। जिले के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में लगी लोको पायलट ट्रेन मंगलवार को हादसे का शिकार हो गई। घटना में लोको पायलट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, आज सुबह जब ये ट्रेन कोयला लेकर प्लांट पहुंच रही थी, तभी मेन गेट के पास ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी का ब्रेक लगाया तो इंजन के पीछे का हिस्सा अनियंत्रित होकर इंजन के ऊपर चढ़ गया। इस हादसे में 65 वर्षीय लोको पायलट एन.यू.हक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। फिलहाल, मामला सामने आने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने जांच शुरु कर दी है। लेकिन, घटना के कारणों को अभी अज्ञात बताया जा रहा है। वहीं, तस्वीरों में देख कर नजर आ रहा है कि, बैगन का अगला पहिया का कपलर टूट जाने के चलते ये हादसा घटित हुआ होगा। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ड्राइवर के द्वारा जैसे ही ब्रेक लगाया गया तो इंजन का ब्रेक तो लगा, लेकिन बैगन का ब्रेक नहीं लग सका, जिसके चलते ये हादसा हुआ है। हालांकि, हादसे के स्पष्ट कारण का खुलासा तो जांच के बाद ही हो सकेगा।

सोमवार, 10 जनवरी 2022

सोमवार को प्राप्त 1322 की रिपोर्ट में से 17 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 65 सक्रिय

अब तक प्राप्त कोरोना संकमितों की संख्या 9339 अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्राप्त 1322 की रिपोर्ट में से 17 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 9339 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 65 है। इस प्रकार अब तक 9155 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर घर भेंजे जा चुके हैं।

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चे हुए सम्मनित

अनूपपुर। 29वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले जिले के 15 बच्चोंर सहित मेंटर शिक्षक, व विद्यालय को कलेक्टर सोनिया मीना ने सोमवार को सभाकक्ष में सम्मानित किया। डीपीसी हेमंत खैरवाल ने बताया कि बाल विज्ञान कांग्रेस के आयोजन में अनूपपुर जिले के विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्तुत किया गया। जिसमें भारत ज्योति अनूपपुर से प्रथा पांडेय, ऋचा सिंह, वर्षा राठौर,कनिष्ठ वर्ग से अनन्या शुक्ला स्किल पब्लिक स्कूल, पारुल विश्वकर्मा एवं डोमिनिक टोप्पो माध्यमिक शाला पिपरिया व करुणा यादव माध्यमिक शाला जमुना दफाई सहित अन्य विद्यालयों के 15 छात्र छात्राओं एवं उनके मार्गदर्शी शिक्षकों शामिल हुए। जिन्हेंत कलेक्टार ने राज्य स्तरीय प्रसस्ति पत्र प्राप्त होने पर छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। वहीं जिला स्तर पर आयोजन हेतु नोडल डीपीसी हेमंत खैरवाल एवं एपीसी अकादेमिक संतोष तिवारी को प्रसस्ति पत्र कलेक्टर द्वारा प्रदान किया गया।

उपार्जन केन्द्रो में जगह न होने के साथ बारिश व बारदाने की कमी बना कारण,जिले मे धान खरीदी के सभी केंद्र बंद

2 लाख 16 हजार क्विंटल बारिश में भींगी, जिले में भंडारण की नही व्यवस्था,खाद्य मंत्री के गृह जिले में प्रशासनिक कार्यक्षमता पर उठे सवाल अनूपपुर। खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के गृह जिले में किसान और गरीब दोनो ही परेशान है। एक तरफ जिले के 30 धान खरीरी केन्द्र में किसानो की धान खरीदी बंद पड़ी है, तो जिले के पुष्पराजगढ़ व जैतहरी विकासखंड में गरीबों को राशन नही मिलना बंद हो गया है। मामले में या तो कलेक्टर की उदासीनता या फिर प्रशासनिक अधिकारियों की कर्यक्षमता पर सवाल खड़े कर दिए है। दोनो ही योजनाओं में ग्रहण लगने का कारण जिला उपार्जन समिति की निष्क्रियता व कार्यालयों में बैठकर मैदानी स्तर के कार्यो को देखने ना जाना भारी पड़ गया है। प्रशासन द्वारा धान उपार्जन के पहले बनाई गई हर रणनीति व कार्ययोजना फेल हो गई है, दोनो ही योजनाओं में बची कुची कसर बारिश ने पूरा कर दिया, जिससे खरीदी केन्द्रों में रखे हजारो क्विंटल धान अव्यावास्थाी की भेट चढ़ गई। लेकिन प्रशासनिक अमला आंख बंद करते हुए किसानों को धान बेचने की परेशानी में और गरीबों को भूखा रहने के लिए छोड़ दिया है। उपार्जन केन्द्र में बंद पड़ी धान की खरीदी जिले में बनाये गए 30 धान उपार्जन केन्द्रों में 10 जनवरी से धान के भंडारण की व्यवस्था व खरीदी केन्द्रों में जगह का ना होना तथा बारिश के कारण जमीन पूरी तरह से गिली हो जाने के कारण खरीदी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। 5 लाख 23 हजार 743 क्विंटल की हो चुकी खरीदी जिले में 9 लाख क्विंटल लक्ष्य के अनुरूप अब तक 5 लाख 23 हजार 743 क्विंटल की खरीदी की जा चुकी है। लेकिन अब जिले में धान के भंडारण की कोई व्यवस्था नही होने पर जिले के सभी उपार्जन केन्द्र किसानों की धान से भर चुके है। जहां उपार्जन केन्द्र में जगह की कमी के कारण धान खरीदी प्रभारियों द्वारा मजबूर होकर किसानों को अपनी धान न लाने की बात कहते हुए खरीदी ही बंद कर दिया गया है। 2 लाख 16 हजार क्विंटल बारिश में भींगी जिले में धान के भंडारण की व्यवस्था न होने के कारण उपार्जन केन्द्रों में खुले आसमानों के नीचे पड़ी लगभग 2 लाख 16 हजार क्विंटल धान पूरी तरह से भींग गई है। वहीं धान की सुरक्षा के लिए जहां समितियों द्वारा लाखों की त्रिपाल क्रय कर उसे बचाने की कोशिश भी की गई। इतना ही नही धान के भंडारण के लिए प्रशासन ने कच्चे स्टेक भी बनवाये है, लेकिन बारिश के कारण कच्चे स्टेक में धान रखने की योजना भी पूरी तरह से फेल हो चुकी है। बारदानें की कमी से जूझ रहा वेंकटनगर व धनगवां केन्द्र बारिश व भंडारण की व्यवस्था में नाकाम प्रशासन के कारण जहां वेंकटनगर व धनगवां खरीदी केन्द्रों में बीते 3 तीनों से बारदाने तक की व्यवस्था नही कर पाई है। जिसके कारण दोनो ही केन्द्रों ने बारदाने की कमी के कारण किसानो की धान को खरीदने से मना कर दिया गया है। इतना ही नही खूंटाटोला में 60 ईंट के कच्चे बनाया जाने का ठेका दिया गया, लेकिन ठेकेदार द्वारा अब तक मात्र 38 कच्चे कैंप बनाकर उसे छोड़ दिया गया है। जहां तेजी से चल रही धान खरीदी पर 38 कैंप भर चुके है। जबकि जिला उपार्जन समिति जिसमें स्वयं कलेक्टर अध्यक्ष व डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया नोडल अधिकारी के साथ साथ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, नागरिक आपूर्ति विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, भू-अभिलेख विभाग के अधिकारी शामिल इसके बाद भी ऐसी स्थिति बनना जिला प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नध चिन्हख खड़ा होता हैं।

दुष्कर्म के आरोपित इंगाराजवि के प्रोफेसर की अग्रिम जमानत याचिका उच्च न्यायालय जबलपुर ने किया निरस्त

अनूपपुर। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में इतिहास विभाग के प्रोफेसर राकेश सिंह के द्वारा हमेशा विश्वविद्यालय के छवि को धूमिल किया गया। प्रोफेसर राकेश सिंह विरुद्ध गत दिनों उनके ही विभाग की शोध छात्रा ने बलात्कार के आरोप में महिला थाना, शहडोल में भादवि 1860 की धारा 376, 376 (2F), 376 (2N), 506 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कराया था। इसके बाद अरोपित प्रोफेसर पुलिस के अनुसार फरार हो गयें। इस दौरान प्रोफेसर ने पहले शहडोल न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी परंतु न्यायालय द्वारा आपराधिक इतिहास और आरोपों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अग्रिम जमानत की याचिका को निरस्त कर दिया था। फरार रहते हुए आरोपी प्रोफेसर ने अग्रिम जमानत के लिए उच्च न्यायालय, जबलपुर की शरण लिया और एमसीआरसी 55250/2021 के तहत अग्रिम जमानत याचिका दायर किया परंतु उच्च न्यायालय ने भी उच्चतम न्यायालय के द्वारा स्टेट रिप्रसेन्टेड थ्रू सीबीआई विरुद्ध अनिल शर्मा (1997) प्रकरण में दिए गए आदेश का हवाला देते हुए आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका को निरस्त कर दिया। ज्ञात हो कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में छात्रा के साथ विवि के प्रोफेसर द्वारा पत्नी बनाने के झांसे में बलात्कार करने का मामले 5 अक्टूबर 2021 को छात्रा द्वारा शहडोल महिला थाना ने 11 बिन्दूओं में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें पीएचडी कर रही छात्रा ने बताया कि मार्च 2020 में जब कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन शुरू हुआ तब मेरे ही कॉलेज के प्रोफेसर मेरे रूम में आए और सामान्य बातचीत करते हुए मेरे साथ मेरी इच्छा के विरूद्ध मेरे साथ दुष्कर्म किया। पुलिस के कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह फिलहाल आरोपित प्रोफेसर अभी भी फरार है और शहडोल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जो शहडोल पुलिस के ऊपर सवालिया निशान कर रहे है। सूत्रों की माने तो प्रोफेसर जनजातीय विश्वविद्यालय अमाकंटक के शिक्षकों और अधिकारियों से लगातार फोन और अन्य माध्यमों से संपर्क में है। ऐसी परिस्थिति में भी शहडोल पुलिस द्वारा आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार न कर पाना उसे सवाल के घेरे में खड़ा करती है। विवादो से पुराना नाता प्रोफेसर राकेश सिंह का विवादो से पुराना नाता रहा हैं इस प्रकरण के पूर्व 7 मई 2021 को फेसबुक पर भगवान को जूता मारने जैसी अभद्र टिप्पणी करके हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उपरांत उसके विरुद्ध थाना अमरकंटक में धारा 151 (A), 505 (2), 295(A) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध हुआ था जिसमे अमरकंटक पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार न करते हुए शिथिलता दिखाई थी जिससे मनोबल बलात्कर जैसे अपराध को अंजाम देने के लिए बढ़ गया था।

रविवार, 9 जनवरी 2022

डॉ. राज तिवारी का किसान कांग्रेस कार्यवाहक जिलाध्यक्ष पद से स्तीफा

अनूपपुर। जिला किसान कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष डॉ.राज तिवारी ने 9 जनवरी को अपने पद से स्तीफा दे दिया है। उन्होने अपना स्तीफा किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुर्जर को देते हुए बताया कि वे अपने निजी कारणों से किसान कांग्रेस के कार्यवाहक पद से स्तीफा दे रहे है। उन्होने बताया की मै कांग्रेस का समर्पित कार्यकर्ता हॅू और आगे भी रहूंगा। जानकारी के अनुसार 9 जनवरी को ही किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुर्जर एवं कोतमा विधायक सुनील सराफ की अनुशंसा पर धर्मेंद्र सोनी को अनूपपुर किसान कांग्रेस का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिसके बाद अचानक डॉ. राज तिवारी ने किसान कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष से स्तीफा दे दिया। जिसके बाद जिले में तरह-तरह की चर्चा बनी हुई है।

डीपीएम सुनील नेमा ने मूल पदस्थापना में जाने से पहले दिया लैपटॉप खरीदी कांड को अंजाम

सीएचओं के खाते में अग्रिम राशि 71500 करने थी जारी अनूपपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर्स कार्यक्रम अंतर्गत अनूपपुर जिले में पदस्थ 70 कयुनिटी हेल्थ ऑफिसर को डिजिटल टैबलेट, प्रिंटर एवं लैपटॉप प्रदय किए जाने का मामला सुर्खियों में है। पूरे मामले में जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) सुनील नेमा ने कमीशन के फेर तथा अपने मूल पदस्थापना स्थल कुंडम का कार्यभार ग्रहण करने से पहले ही पूरा खेल खेला गया है। वहीं इस मामले में मुख्य स्वास्थ्य एवं जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.सी. राय पर भी आरोप लगे हैं। 8 जनवरी शनिवार को डीपीएम सुनील नेमा ने एनएचएम के डाटा मैनेजर जय कुमार को फोन कर बस स्टैण्ड में रखे लैपटॉप का स्पेसीफिकेशन चेक करने हेतु भेजा गया था। डीपीएम नेमा के आदेश पर बस स्टैण्ड पहुंचा और उक्त एक मात्र लैपटॉप का स्पेसीफिकेशन चेक कर रहा था। वहीं पहले से ही लगभग 8 सीएचओं पहले से मौजूद रहें। उनसे पूछने पर उन्होने बताया कि सीएचओं ने बताया कि उन्हे डीपीएम सुनील नेमा के निर्देश पर वॉट्सएप समूह के माध्यम से सीएचओं को बस स्टैण्ड में लैपटॉप लेने जाने की सूचना दी थी। वहीं पूरे मामले में सीएमएचओं व डीपीएम की भूमिका संदिग्ध हैं जहां डीपीएम अपने मूल पदस्थपना जाने से पहले तीनों उपकरण की खरीदी में कमीशन का खेल खेला गया। मूल पदस्थापना ग्रहण करने से पहले डीपीएम ने खेला खेल जानकारी के अनुसार हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर्स कार्यक्रम अंतर्गत आरोग्यम उप स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ संवीदा कयुनिटी हैल्थ ऑफिसर्स (सीएचओ) को डिजिटल टैबलेट, प्रिंटर्स एवं लैपटॉप खरीदने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने अपने पत्र क्रमांक/एनएचएम/एचडबल्यूसी/353 27 सितम्बपर 2021 को 71 हजार 500 रूपए प्रति सीएचओं को अग्रिम भुगतान किया जाने का आदेश मुख्याल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को लिखा गया था। जिसे सभी राशि सीएचओं के खाते में डालने की बजाय उन्हे उक्त सामग्री की कमीशन बाजी के चक्कर में खरीद कर देने का खेल खेला गया। जिले में पदस्थ 70 सीएचओं को देना था लैपटॉप, प्रिंटर व टैबलेट हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर्स कार्यक्रम के तहत आरोग्य उप स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ जिले की लगभग 70 सीएचओं को लैपटॉप अधिकतम रूपए 50 हजार, प्रिंटर 9 हजार 500 एवं डिजिटल टैबलेट क्रय राशि 11 हजार 500 रूपए प्रति सीएचओं था। जहां पूर्व में जिले के 45 सीएचओं को जेम पोर्टल के माध्यम से उक्त सामग्री क्रय की जानी थी, जिसमें 45 सीएचओं को जैम पोर्टल के माध्यम से उक्त तीनों सामग्री क्रय कर वितरित की गई थी। आदेश को दिया गया परिववर्तन पूर्व में जिले के 45 सीएचओं को जैम पोर्टल के माध्यम से लैपटॉन, डिजिटल टैब तथा प्रिंटर दिया गया, जिसमें उक्त गतिविधियों के क्रियान्वयन में विलंब होने, वेंडर अनुपलब्धता होने, उपकरण स्पेसीफिकेशन में भिन्नता होने तथा समय सीमा क्रय न हो पाने और अभियान की आवश्यकता के क्रम में क्रय प्रक्रिया में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने परिवर्तन कर नया आदेश जारी किया था। जिसमें 15 दिवस के अंदर उक्त तीनों उपकरण की खरीदी के लिए 25 सीएचओं के खाते में अग्रिम राशि 71 हजार 500 रूपए डालना था। सीएमएचओं एवं डीपीएम की भूमिका संदिग्ध जहां पूर्व में ही सीएमएचओं डॉ.एस.सी. राय तथा डीपीएम सुनील नेमा का एैसा मोह देखने को मिला था, जहां सीएमएचओं डॉ. एस.सी. राय ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी किए गए आदेश क्रमांक/एनएचएम/एचआर/ एचआरएम /2021/2071, दिनांक 7.12.2021 के आदेश में पूर्व डीपीएम की नियुक्त आदेश को निरस्त कर उन्हे कार्यमुक्त करते हुए उनके मूल पदस्थापना पर भेजा जाना था, लेकिन सीएमएचओं डॉ. एस.सी. राय ने उल्टा ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल के मिशन संचालक को अपने पत्र क्रमांक /एनएचएम /2021-22/2319 अनूपपुर, दिनांक 9 दिसम्बकर 2021 को जारी किया गया, जिसमें उन्होने शिवेन्द्र द्विवेदी समन्वयक कुष्ठ विभाग पर आरोप लगाया था कि पूर्व में इनके द्वारा जिला प्रबंधक के कार्यभार, दायित्व एवं विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नही है, इनके कार्यकाल में जिले की प्रगति प्रत्येक कार्यक्रम में निम्नकस्तर की रही है। लगातार लगे आरोपो के बाद मोह हुआ था भंग सीएमएचओं द्वारा डीपीएम सुनील नेमा को उनके मूल पद स्थापना पर कार्यमुक्त नही करने व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आदेशों को न मानने की लगातार खबरों के बाद सीएमएचओं का मोह भंग हुआ और उन्होने पत्र क्रमांक/एनएचएम/2021-22/29 अनूपपुर दिनांक 03/01/2022 के माध्यम से डीपीएम सुनील नेमा को अपने मूल पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने तथा आगामी 2 कार्य दिवस में शिवेन्द्र द्विवेदी जिला कुष्ठ समन्वयक को जिला कार्यक्रम प्रबंधक का प्रभार सौंप कर सूचित करने का आदेश जारी किया गया। लेकिन एक सप्ताह बीतने को है अब तक डीपीएम सुनील नेमा ने शिवेन्द्र द्विवेदी को कार्यभार नही सौंपा है।

रविवार का कोरोना महा विस्फोट जिले में 31 नये संक्रमित मिले, किल कोरोना सर्वे दल घर-घर जाकर करेंगे निरिक्षण

अनूपपुर। जिले में माह भर बाद कोरोना ने फिर दस्तक दी है। रविवार को यहां 31 नये संक्रमितों मिलने से प्रशासन सकते में हैं। अब जिले में संक्रमितों की संख्यास 48 हो गई हैं। सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि लगातार कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ रही हैं रविवार को 880 लोगो की जांच में 31 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। उन्होंने बताया कि सभी का स्वास्थ्य सामान्य है जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। आज मिले संक्रमित के परिवार की जांच सोमवार को कराई जायेंगी। 31 नये संक्रमितों के मिलने के बाद अबतक संक्रमितों व्यक्तियों की संख्या 9322 हो गई है। वहीं नये संक्रमितों के मिलने के बाद अब जांच की संख्या बढ़ाई गई है। आज मिले संक्रमितों में अनूपपुर के वार्ड नं.9,ग्राम डिडवापानी, अमलाई, खोली में 1-1 एवं चचाई 6, जैतहरी के ग्राम खूटाटोला में 1, पुष्‍पराजगढ़ में इंगाराजविवि अमरकंटक में 2, कोतमा के वार्ड नं. 3 में 2 वार्ड नं. 7 में 3 वार्ड नं.4 में 1, कोतमा स्टेट बैंक एवं नगर में 1-1 राजनगर में 4, हरद रेल्वे कालोनी में 4,भालूमाड़ा में 1 संक्रमित मिले हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकरण को देखते हुए कलेक्टर सोनिया मीना ने नगरीय निकाय एवं ब्लॉक स्तरीय किल कोरोना सर्वे दल गठित कर घर-घर जाकर लक्षण एवं बिना लक्षण वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने व लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों को होम आइसोलेट करने के साथ ही ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर की मॉनिटरिंग अनुसार मेडिकल किट का प्रदाय करने एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत भवन को कोरेनटाइन, आइसोलेशन केंद्र के रूप में तैयार कर बिजली पानी अन्य आवश्यक सुविधा तथा खाने की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए हैं।

पंचायत चुनाव की घोषणा हो गई थी तो कांग्रेस को व्यवधान डालने की क्या आवश्यकता थी - सुरेश सोनी

भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रबुद्ध जनों की संगोष्ठी संपन्न अनूपपुर। कांग्रेस का भरोसा समाज को बांटने और राज करने की नीति पर है कांग्रेस नहीं चाहती कि पिछड़ा वर्ग समाज आगे बढ़े और इसी मानसिकता को लेकर कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में हस्तक्षेप करते हुए पिछड़ा वर्ग समाज को चुनाव से बाहर रखने का षड्यंत्र रचा और न्यायालय की शरण में पहुंचकर व्यवधान उत्पन्न किया। यदि पंचायत चुनाव हुए होते तो 51% आबादी वाला पिछड़ा वर्ग समाज लगभग 70 हजार से अधिक जनप्रतिनिधि चुनकर पिछड़ा वर्ग मोर्चा से समाज का नेतृत्व करते यह बात कांग्रेस को रास नहीं आया और वह चुनाव में जो व्यवधान उत्पन्न करते हुए चुनाव को रोकने का प्रयास किया। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास चाहती है यही कारण है कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ हो इसी उद्देश्य को लेकर कैबिनेट की बैठक बुलाई और अध्यादेश को वापस ले लिया साथ ही प्रस्ताव को मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजा जिसके बाद चुनाव निरस्त हुए। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सोनी ने 9 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में अनूपपुर भाजपा जिला कार्यालय में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रबुद्ध जनों की संगोष्ठी का आयोजन में कहीं। संगोष्ठी में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा षडयंत्र पूर्वक जिस तरह से पंचायत चुनाव को प्रभावित किया गया है उसको लेकर प्रबुद्ध जनों के बीच चर्चा की गई। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस हमेशा पिछड़ा वर्ग के लोगों की उपेक्षा करती रही है कांग्रेस का भी नहीं चाहती कि समाज के लोग आगे बढ़े पूर्व में कमलनाथ की सरकार ने आरक्षण के नाम पर पिछड़ा वर्ग समाज को धोखा देने का काम किया 70 सालों तक शासन करने वाली कांग्रेस को पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देने से किसने रोका था इसका जवाब किसी कांग्रेसी नेता के पास नहीं है कांग्रेस ने सदैव पिछड़ा वर्ग के लोगों का शोषण किया और केवल वोट की राजनीति लेकिन अब इनकी मानसिकता उजागर हो चुकी है और पिछड़ा वर्ग समाज कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा। आज केवल मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में पिछड़ा वर्ग समाज के सामने षड्यंत्र की कलई खुल गई है और इसका परिणाम कांग्रेस को आने वाले चुनाव में उठाना पड़ेगा। भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि प्रदेश के अंदर पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेसी नेताओं की भूमिका क्या थी और किस तरह से पिछड़ा वर्ग के पीठ पर छुरा भोंकने का कांग्रेस जो प्लान तैयार किया था उसके मंसूबे सफल नहीं हुए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तंखा इस तरह से न्यायालय की शरण में गए और उन्होंने पिछड़ा वर्ग मोर्चा को चुनाव प्रक्रिया से बाहर करने का किस तरह षड्यंत्र रचा उसका पर्दाफाश हो चुका है यदि कांग्रेस को पिछड़ा वर्ग की चिंता होती तो वह न्यायालय में अपने दायर याचिका को वापस ले लेती लेकिन कांग्रेसी नेता पिछड़ा वर्ग समाज को नीचा दिखाने का कार्य किया और चुनाव प्रक्रिया से बाहर करने का पूरा प्लान तैयार किया। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने अपने विचार रखते हुए कांग्रेस की मानसिकता को सभी लोगों के बीच रखा। संगोष्ठी में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम दास पुरी,जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी, जिला उपाध्यक्ष गया बोध मिश्रा, राजू जायसवाल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री अनिल पटेल, अशोक सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, अनूपपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, जिला मीडिया प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा भूपेंद्र पटेल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, जिला मंत्री अभिषेक सोनी, कोषाध्यक्ष केशव यादव, मंडल अध्यक्ष सुनील पटेल, राजेंद्र पटेल, सूरज पटेल तथा जिले भर के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रबुद्ध जन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

धर्मेंद्र सोनी किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नियुक्त, लोगो ने दी बधाई

अनूपपुर। किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने कोतमा विधायक सुनील सराफ, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, विश्वनाथ सिंह की अनुशंसा पर किसान नेता धर्मेंद्र सोनी को अनूपपुर जिला किसान कांग्रेस का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। किसान कांग्रेस अपने संगठन को किसानो के बीच पकड़ मजबूत करने के उद्देश्यग से अनूपपुर जिले में रिक्ती पड़े किसान कांग्रेस का जिलाध्यक्ष पर रविवार को किसान नेता धर्मेंद्र सोनी को जिलाध्यक्ष का नियुक्त पत्र किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुर्जर, कोतमा विधायक सुनील सराफ ने सौंपा। इस दौरान, पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, विश्वनाथ सिंह सहित अन्यक कांग्रेस नेता मौजूद रहें। धर्मेंद्र सोनी नियुक्ति पर कोतमा विधायक सुनील सराफ, फुंदेलाल सिंह विधायक, करतार सिंह ,प्रेमकुमार त्रिपाठी, संतोष अग्रवाल, भगवती प्रसाद शुक्ला,राज तिवारी, गुड्डू मिश्रा, वेदक पटेल, शैलेंद्र सिंह, रामलाल पटेल, संजय सोनी, जितेंद्र सोनी, निरंजन यादव, एहसान अली, मयंक त्रिपाठी, मनोज सराफ, मनोज सोनी, शिवकुमार गुप्ता, चंद्रकांत पटेल, अखिलेश सिंह, उदय सिंह चंदेल, मुन्ना सिंह, राघवेंद्र पटेल, सुरेंद्र पट्टा, सुनील पटेल, बहादुर पटेल, अशोक पटेल, रामखेलावन राठौर, गुलाब पटेल,दीपक शुक्ला, गौरी शंकर चौधरी, उमेश राय, रियाज खान, चंद्रशेखर यादव, अजय यादव, आशीष त्रिपाठी, सूरज सोनी, विनयकांत प्रजापति, कृष्णा राठौर, आशीष वर्मा, सचिन पटेल, सौरभ लोधी, अभिनेष सिंह, राजू चौधरी, करण सिंह, मिंटू राठौर, हर्षित तिवारी, संतोष गुप्ता, आबिद खान, विकास सिंह, आनंद मिश्रा, राहुल सिंह चंदेल, प्रशांत सोनी, पुष्पेंद्र सोनी, अनिल सोनी, राजन राठौर, विवेक यादव, विजय यादव, राजेश बुनकर, नवीन पांडे, दिलीप सोनी, अमन सिंह परिहार,ऋषि सोनी,सूर्यकुमार पटेल, अनूप सिंह, राजूराम पटेल, महिधर मिश्रा, दीपक गुप्ता, अतुल शुक्ला, शेखर शुक्ला सहित अन्यन कांग्रेसजनों के बधाई दी हैं।

शनिवार, 8 जनवरी 2022

गुरू गोविंद सिंहजी की जयंती पूर्व निकाली गई शोभायात्रा

अनूपपुर। सिख धर्म के दसवें गुरू और खालसा पंथ के संस्थातपक गुरू गोविंद सिंहजी की जयंती 9 जनवरी को हैं। अनूपपुर में दो दिवसीय प्रकाश पर्व महोत्सवव की शुरूआत एक दिन पूर्व 8 जनवरी को नगर में शोभायात्रा निकाली गई। जो गुरूव्दाीरा साहिब में समाप्त हुई।
सिख समुदाय के लोगो ने गुरू गोविंद सिंहजी की जयंती 9 जनवरी को मना रहें हैं,जहां दो दिवसीय प्रकाश पर्व महोत्सरव की शुरूआत शनिवार को शोभायात्रा से हुई। शोभायात्रा सामतपुर के निजी होटल शुरू हुई जहां सड़को को समाज के लोग सफाई करते हुए शोभायात्रा के लिए मार्ग बना रहें थे। गुरूग्रांथ साहिब के वाहन के सामने पंचप्याकरे चल रहें थे। बस स्टैंड में समाज के लोगो ने कई तरह के करतब दिखायें। पूरी सड़को पर फूलों की बारिश होती रहीं। शोभायात्रा मुख्यफ मार्गो से होते हुए गुरूव्दातरा सहिब में समाप्तर हुई। रविवार को गुरु पाठ की समाप्तिन के बाद लंगर का आयोजन होगा।

चौथे दिन कोरोना विस्फो़ट एक साथ 10 नये संक्रमित मिले, अबतक 17

अनूपपुर। जिले में माह भर बाद कोरोना ने फिर दस्तक दी है। चौथे दिन 8 जनवरी को 10 नये संक्रमितों मिलने से प्रशासन सकते में हैं। अब जिले में संक्रमितों की संख्यास 17 हो गई हैं। सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि लगातार कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ रही हैं शनिवार को 950 लोगो की जांच में 10 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। उन्होंहने बताया कि सभी का स्वास्थ्य सामान्य है एवं सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। आज मिले संक्रमित के परिवार की जांच रविवार को कराई जायेंगी। 10 नये संक्रमितों के मिलने के बाद अबतक संक्रमितों व्यक्तियों की संख्या 9291 हो गई है। वहीं नये संक्रमितों के मिलने के बाद अब जांच की संख्या बढ़ाई गई हैं।

शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

खबर का असर: सोशल मिडिया में किसान से पैसा लेते का विडियो वायरल होने के बाद उपार्जन प्रभारी व भृत्य निलंबित

अनूपपुर। धान उपार्जन केन्द्र में समर्थन मूल्य पर अपनी धान बेचने पहुंच रहे किसानो से खरीदी प्रभारी तथा अन्य कर्मचारियों द्वारा रूपये लिए जाने का वीडियो 5 जनवरी को जमकर सोशल मीडिया में वॉयरल होने की खबर हलचल अनूपपुर में प्रकाशन के बाद 7 जनवरी को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर के समिति प्रबंधक द्वारा केंद्र प्रभारी नीलेश कुमार गुप्ता तथा भृत्य विनय कुमार पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है संबंधितों को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता प्रदाय किया जाएगा। इनका मुख्यालय समिति कार्यालय नियत किया गया है। ज्ञात हो कि 5 जनवरी को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अनूपपुर कृषि उपज मंडी परिसर में खरीदी प्रभारी नीलेश गुप्ता एवं एक अन्य कर्मचारी विनय पटेल द्वारा किसान सुभाष राठौर निवासी ग्राम बर्री ने कलेक्टर व जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अनूपपुर में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम बर्री 4 जनवरी को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अनूपपुर कृषि उपज मंडी में अपनी धान लेकर गया था, जहां खरीदी प्रभारी नीलेश गुप्ता द्वारा बारदाने देने के एवज में 500 रूपयें की मांग की गई जहां परेशान कृषक ने उसे 400 रूपयें दिए तब उसे बारदाना दिया गया। एफएक्यू करने के नाम पर फिर से खरीदी प्रभारी ने 500 की मांग की गई, जिस पर परेशान किसान 200 रूपये दिए तब जाकर धान का एफएक्यू किया गया। वहीं धान से भरी बोरियों की गिनाने के लिए उपार्जन केन्द्र के एक कर्मचारी विनय पटेल ने गिनने के लिए भी पैसों की मांग की गई। नहीं देने पर धान रिजेक्ट बताकर वापस ले जाने तक की धमकी देने लगा, जिसके बाद 100 रूपयें दिया गया। दोनो के विडियो सोशल मिडिया में वायल होने के बाद आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर के समिति प्रबंधक का शुक्रवार शाम जारी आदेश में अनूपपुर कृषि उपज मंडी केंद्र क्रमांक 2 में उपार्जन कार्य में अनियमितता के वायरल वीडियो के संज्ञान में लेते हुए केंद्र प्रभारी नीलेश कुमार गुप्ता तथा भृत्य विनय कुमार पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता प्रदाय किया जाएगा। इनका मुख्यालय समिति कार्यालय नियत किया गया है।

अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोगों को ही अनुमति, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे स्कूल

कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु कलेक्टर ने जारी किए नवीन दिशानिर्देश अनूपपुर। कोरोना वायरस (ओमिक्रान वेरियंट) संक्रमण की बढ़ोत्तरी तथा सीमावर्ती राज्यों में संक्रमितों तथा सक्रिय प्रकरणों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी के बाद प्रदेश सरकार ने आमजन की सुरक्षा हेतु 5 जनवरी को जारी अतिरिक्त नवीन दिशा-निर्देशानुसार के दो दिन बाद 7 जनवरी को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव हेतु आमजन की सुरक्षा हेतु जारी अतिरिक्त नवीन दिशा-निर्देशानुसार म.प्र. पब्लिक हेल्थ अधिनियम 1949, महामारी रोग अधिनियम 1984 एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत तथा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए सम्पूर्ण अनूपपुर जिले में आगामी आदेश तक अतिरिक्त नवीन दिशा-निर्देश व प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि सम्पूर्ण जिले में सभी प्रकार के मेले जिनमें जनसमूह एकत्रित होता है, प्रतिबंधित रहेंगे। विवाह आयोजनों में दोनो पक्षों को मिलाकर अधिकतम 250 लोगों की उपस्थिति की अनुमति रहेगी। आयोजन के दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाईजर के उपयोग का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। अंतिम संस्कार/उठावना में अधिकतम 50 लोगों को ही अनुमति संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा दी जायेगी। समस्त सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का उपयोग किया जाना बंधनकारी होगा। जिले में ऐसे क्षेत्रों को, जहां संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक होगा, ऐसे क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर आवश्योक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी। आदेश में कहा गया है कि चूंकि यह आदेश आम जनता को संबोधित है तथा वर्तमान में मेरे समक्ष ऐसी परिस्थितियां नहीं है और न ही यह संभव है कि प्रत्येक व्यक्ति की व्यक्तिश: सुनवाई कर इस आदेश की पूर्व सूचना प्रत्येक व्यक्ति संबंधित व्यक्ति को दी जावे। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270, 271 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तथा अन्य सशंगत प्रावधानों अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी। 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे स्कूल कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मप्र स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए निर्देश तथा कलेक्टर द्वारा दिए गए अनुमोदन के पश्चामत जिले के कक्षा 1 से 12 तक के समस्त विद्यालयों का संचालन 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ किया जाएगा। जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के संस्था प्रमुखों को विद्यालय का संचालन 50 प्रतिशत की क्षमता से करने के निर्देश दिए हैं। सभी छात्र-छात्राओं को मास्क का उपयोग तथा कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना आवश्यघक होगा। यदि किसी भी संस्था में 50 प्रतिशत से अधिक क्षमता से स्कूल का संचालन किया जाना पाया गया तो संबंधित संस्था प्रमुख के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। अशासकीय संस्थाओं की मान्यता पर पुनर्विचार करने हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेशित किया जायेगा।

तीसरे दिन भी 2 नये मिले कोरोना संक्रमित, संख्या हुई सात

अनूपपुर। जिले में माह भर बाद कोरोना ने फिर दस्तक दी है। तीसरे दिन 7 जनवरी को दो नये संक्रमितों की पुष्टिर होने के बाद अब जिले में संक्रमितों की संख्या 7 हो गई हैं। लगातार संक्रमित मिलने के बाद कोरोना की तीसरी लहर की आशंका मानी जानी लगी है। सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि लगातार कोरोना संक्रमितो की संख्याा बढ़ रही हैं जिले में 7 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। उन्होंखने बताया कि सभी का स्वास्थ्य सामान्य है एवं सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। आज मिले संक्रमित के परिवार की जांच शनिवार को कराई जायेंगी। वहीं जिले में शुक्रवार को 1156 की कोरोना संक्रमण की जांच में दो नये संक्रमित मिले जिससे अबतक संक्रमितों व्यक्तियों की संख्या 9281 हो गई है। विदित हो कि इससे पूर्व नवम्बर व दिसम्बर माह में कोरोना संक्रमित सामने आए थे,जिनका स्वास्थ्य अब बेहतर हो चुका है। नये संक्रमितों के मिलने के बाद अब जांच की संख्या बढ़ाई गई हैं।

जैतहरी-छुलहा सेक्शन में तीसरी लाइन को जोड़ने का कार्य के कारण 19 गाड़िया 11 जनवरी से 16 जनवरी पूरी तरह से बंद रहेंगी,

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जैतहरी-छुलहा सेक्शन को तीसरीलाइन से जोडने का कार्य 11 जनवरी से 16 जनवरी तक किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप 19 यात्री गाड़िया पूरी तरह से बंद रहेंगी। जानकारी अनुसार प्रभावित/रद्द होने वाली गाड़ियों में 12 जनवरी को रानी कमलापति(हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति(हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस,13 जनवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस,15 जनवरी को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार,16 जनवरी को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस,11 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस,10 जनवरी से 15 जनवरी तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 11 व 16 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस,12 व 17 जनवरी 2022 को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 13 जनवरी को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी,16 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह से 11 व 14 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12 व 15 जनवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस,12 व 14 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस,14 व 16 जनवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस,09 व 16 जनवरी को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस,12 व 19 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस,11 जनवरी से 16 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द,10 जनवरी 2022 से 15 जनवरी तक रींवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस एवं 11 जनवरी से 16 जनवरी तक गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

गुरुवार, 6 जनवरी 2022

भाजपाई ने किया रोष पूर्ण प्रर्दशन कर निकाला मशाल जुलूश,पंजाब के मुख्यमंत्री का फुंका पुतला

अनूपपुर। पंजाब के भटिडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए गुरूवार को भाजपाइयों ने रोषपूर्ण विरोध प्रदर्शन करते हुए मशाल जुलूस में भाजपाई कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। भाजपा नेताओं ने कहा कि कानून व्यवस्था सुनिश्चित नहीं करने वाली सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय से मशाल जुलूस निकाल कर शहर के विभिन्नप सड़को से होते हुए स्टे्शन चौंक में पंजाब के मुख्येमंत्री का पुतला दहन किया। भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि पंजाब सरकार को इस गंभीर चूक के लिए जवाबदेही तय कर कठोर कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पुलिस को प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने से रोकने के लिए निर्देश दिया था। पुलिस महानिदेशक ने फिरोजपुर सड़क मार्ग से यात्रा करने की स्वीकृति दी थी। बावजूद इस तरह की परिस्थितियां उत्पन्न की गयी। सरकार की सहमति व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की संलिप्त्ता के बिना कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री के काफिले के नजदीक आने का साहस नहीं कर सकता। जिला महासचिव जितेन्द्रे सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई इस चूक में कांग्रेस के षड्यंत्र के लिए पंजाब की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी। उन्होने पंचाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब की कांग्रेस सरकार से सवाल किया कि राज्य की पुलिस ने क्या जानबूझकर प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ते को झूठा आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारी उनके काफिले तक पहुंचे और जब सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय से बात करने की कोशिश की और न कोई संवाद नहीं किया। घटना के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ताओं में पंजाब सरकार के खिलाफ रोष है।
जिले के सभी मंडलो में युवा मोर्चा ने फुका पुतला पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक की घटना को साजिश करार देते हुए गुरुवार को कोतमा के स्थल गांधी चौक में युवा मोर्चा मंडलध्यक्ष दीपक यादव के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पंजाब सरकार का पुतला दहन किया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बार-बार जनता द्वारा कांग्रेस को अस्वीकार करने पर कांग्रेस बौखला गई है। इस दौरान महामंत्री नितेंद्र सिंह बरगाही, महामंत्री अरुण जोशी, मोहम्मद इम्तियाज, एडवोकेट विपिन मिश्रा, कपिल राज जैन, कम्मू जैन, पुनीत कुमार सेन, अटल व्यवहार, अंकित सोनी, टिंकू सिंह, आकाश रजक, रवि सोनी, सौरभ पांडेय, किशन सोनी आदि मौजूद रहे।

कोविड की तीसरी लहर की आशंका,चिकित्साकों की कमी से कैसे लड़ेगे कोरोना से

क्याड संसाधनों के भरोसे होगा के इलाज अनूपपुर। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए नई बंदिसे लागू की जा रही है। जिला चिकित्सालय से लेकर विकासखंड स्तर तक संसाधनो की व्या वास्थादयें बना ली गई हैं। निजी चिकित्सालयों में कोरोना संक्रमित के लिए बिस्तर आरक्षित कराए गए हैं। कोविड-19 तीसरी लहर की आशंका बढ़ रही है यात्रा कर लौटने वाले लोगों में कोरोना संक्रमित आ रहे हैं गुरुवार को ही जिले में चार लोगों की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना की रोकथाम के लिए रोजाना जांच की संख्या बढ़ा दी गई है। साथ ही पूरे जिले में व्यवस्थाओं का पुन: निरीक्षण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस सी राय ने बताया कि व्यवस्थाएं जिले भर में व्यवस्थाएं बना ली गई हैं। जिले के सभी 576 गांवों के ग्राम आरोग्य केन्द्र, ग्राम स्वास्थ्य तदर्थ समिति, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी के साथ ही जिले के 4 नर्सिंग होम व एसईसीएल के एक स्वास्थ्य केन्द्र को आवश्यसक स्वास्थ्य सुविधाएं तथा परामर्श व क्षेत्र में लगातार निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। जिला चिकित्सालय के अलावा 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के 18, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 187 एसएचसी, ब्लड बैंक व ब्लड स्टोरेज की संख्या 02 है। पद अनुरूप चिकित्सगकों बहुत कम जिले में प्रथम श्रेणी चिकित्सक 144 में कार्यरत 59 रिक्त् 85 हैं। जिला चिकित्सालय में प्रथम श्रेणी के 26 में 3 चिकित्सक व द्वितीय श्रेणी 23 में 14 चिकित्सक हैं। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रथम श्रेणी चिकित्सक के 28 पद स्वीकृत किन्तु् किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एक भी चिकित्सक नहीं हैं। द्वितीय श्रेणी के 19 चिकित्सकों में 12, कार्य कर रहें हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो की स्थिति कुछ बेहतर कह सकतें हैं। जहां द्वितीय श्रेणी के 23 में 13 चिकित्सक चिकित्सा अधिकारी पदस्थ हैं। एनएचएम 25 में 17 पदस्थय हैं। पैरामेडिकल स्टाफ में 180 में 154 स्टाफ नर्स नियमित, संविदा स्टाफ नर्स 74 में 47, सीएचओ (नियमित एवं संविदा) 74 में 67 व 190 एएनएम नियमित, 93 एएनएम संविदा, 15 फार्मासिष्ट/कम्पाउंडर (नियमित), 16 फार्मासिष्ट (संविदा), 14 लैब टेक्निशियन (नियमित), 17 लैब टेक्निशियन (संविदा), 59 एएनएम (नियमित) पदस्थ हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा कोविड-19 के रोकथाम हेतु 89 दिवस के लिए 21 मेडिकल ऑफीसर्स/आयुष मेडिकल ऑफीसर्स, 17 स्टाफ नर्स, 12 लैब टेक्निशियन, 2 आक्सीजन टेक्निशियन, 1 फार्मासिस्ट, 2 पीएसए टेक्निसियन एवं 4 कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्यरत हैं। जिला चिकित्सालय में उपलब्ध बेडों की स्थिति सीएमएचओ डॅा.एससी राय ने बताया है कि कोविड के तीसरी लहर की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में 240 बेड एवं जिले के अन्यह स्वा्स्य् संस्था्ओं में 65 बेड सुरक्षित है। जिसमें जिला चिकित्सालय अनूपपुर में 9 आईसीयू बेड, एनआरसी में 70 ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड, 43 आईसोलेशन बेड, 2 म्यूकर माईकोशिस वार्ड,वन स्टाआप सेन्टिर में 15,एचडीयू में10,समान्यस 161 बनाए गए हैं। जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में उपलब्ध बेडों की स्थिति के संबंध में बताया कि कन्या शिक्षा परिसर में 200 आक्सीजन सर्पोट बेड, सीसीसी कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़,फुनगा, बेंकटनगर में 10-10 बेड वहीं परासी में 15 बेड सुरक्षित हैं। इनमें ऑक्सीजन सर्पोटेड 575 हैं। इसके साथ ही निजी चिकित्सामलय में 15 बेड सुरक्षित किया गया हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एम्बुलेंस व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि जिले में शासन से प्राप्त 19 एम्बुलेंसों में 15 संचालित हैं। इसी तरह 108 एम्बुलेंस सर्विस के तहत 21 वाहन केयर ग्रुप के द्वारा 5 वाहन आरबीएस के तहत 7 वाहन, कोविड वैक्सीन टेस्ट एवं महाअभियान के लिए 12 वाहनों का संचालन किया जा रहा है। औषधियों की है पर्याप्त उपलब्धता जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए जिले में पर्याप्त औषधियों की उपलब्धता है। उक्ताषय की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया है कि औषधियों की आपूर्ति मांग अनुसार उपलब्ध कराए जाने के भी सतत प्रयास किए जाते रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रचलित औषधियों की पर्याप्त उपलब्धता है। ऑक्सी जन की उपलब्धता आपातकालीन सेवाओं को दृष्टिगत रख जिले में 253 डी टाईप ऑक्सीजन सिलेण्डर तथा 90 बी टाईप ऑक्सी जन सिलेण्डर की उपलब्धता है। बताया गया है कि जिले में 288 ऑक्सीिजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है। जिले में 8 वेंटिलेटर मशीनें,2 सीपीएपी मषीन,100 डिस्पोजल वेंटिलेटर की उपलब्धता के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पराजगढ़ में 300 एलपीएम का ऑक्सीनजन प्लांट संचालित है। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में अजीम प्रेमजी संस्थान द्वारा 500 एलपीएम का प्लांट शीघ्र प्रारंभ कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। कोविड वैक्सीनेशन एक नजर में जिले में अब तक 5 लाख 32 हजार 970 लोगों ने कोरोना टीका की पहली डोज लगवा ली है। 4 लाख 91 हजार 262 लोगों ने दोनो डोज लगवाए हैं। 95.3 प्रतिशत लोगों का प्रथम डोज का तथा 92.2 प्रतिशत लोगों का द्वितीय डोज का कोविड वैक्सीनेषन जिले में हो चुका है। 3 जनवरी 2022 से अब तक मिशन 15-18 के तहत 13 हजार 968 किशोर-किशोरियों को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई है। कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित करें जिलावासी-कलेक्टर कोविड संक्रमण में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रख कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने जिलेवासियों से कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित करने की अपील की है।उन्होंिने कोविड संक्रमण के लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत जांच नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में करायें तथा आवश्याक चिकित्सा परामर्श का पालन सुनिश्चित करें। मिशन 15-18 के तहत किशोर-किशोरियों के लिए जारी टीकाकरण अभियान का लाभ उठाते हुए अभिभावकों से बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रख निकटतम टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीकाकरण कराने की अपील की है।

जिले में कोरोना की वापसी: गुरूवार को 1 और संक्रमित मिलने से संख्याक हुई पांच

अनूपपुर। जिले में माह भर बाद कोरोना ने फिर दस्तक दी है। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित कोतमा और अमरकंटक स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर में संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद अब जिले में एक साथ 4 मरीजों की पुष्टि बुधवार को हुई। वहीं गुरूवार को 1 और संक्रमित मिलने के बाद कोरोना की तीसरी लहर की आशंका मानी जानी लगी है। सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि 5 जनवरी को ही जिले में 4 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि के बाद 6 जनवरी को एक और संक्रमित मिलने से जिले में संक्रमितों की संख्या 5 हो गई हैं। उन्होंरने बताया कि सभी का स्वास्थ्य सामान्य है एवं सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। आज मिले संक्रमित के परिवार की जांच शुक्रवार को कराई जायेंगी। वहीं जिले में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 9279 हो चुकी है। विदित हो कि इससे पूर्व नवम्बर व दिसम्बर माह में कोरोना संक्रमित सामने आए थे,जिनका स्वास्थ्य अब बेहतर हो चुका है। नये संक्रमितों के मिलने के बाद अब जांच की संख्या बढ़ाई गई हैं।

बुधवार, 5 जनवरी 2022

कृषि उपज मंडी उपार्जन केन्द्र अनूपपुर में किसान से रूपयें वसूलने का वीडियों हुआ वॉयरल

पैसे न देने पर किसान की धान को अमान्य करने की धमकी देकर होती हें वसूली अनूपपुर। धान उपार्जन केन्द्र में समर्थन मूल्य पर अपनी धान बेचने पहुंच रहे किसानो से खरीदी प्रभारी तथा अन्य कर्मचारियों द्वारा रूपये लिए जाने का वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वॉयरल हो रहा है। जो जिले के खरीदी केन्द्रों की व्यवस्थाओं की पोल और प्रशासन की नाकामी साबित हो रही है। एैसा ही एक मामला आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अनूपपुर कृषि उपज मंडी परिसर का है। जहां खरीदी प्रभारी नीलेश गुप्ता एवं एक अन्य कर्मचारी विनय पटेल द्वारा किसानो से रूपये लेने का वीडियो किसान ने सोशल मीडिया में वॉयरल करने के साथ शिकायत कलेक्टर सहित जिला खाद्य आपूर्ति विभाग में करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। कृषक ने बताया कि उपार्जन केन्द्र में आने वाले कई किसान परेशानियों से बचने के लिए विवश होकर रूपयें देने को मजबूर है।
किसान ने कलेक्टर से की लिखित शिकायत पूरे मामले में 5 जनवरी को सुभाष राठौर निवासी ग्राम बर्री ने कलेक्टर व जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अनूपपुर में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम बर्री में उसके पिता मोहनलाल राठौर की भूमि खसरा क्रमांक 520/1/2, रकवा 1.316 हेक्टेयर तथा किसान पंजीयन क्रमांक 218480010684 है। जहां 4 जनवरी को वह आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अनूपपुर कृषि उपज मंडी में अपनी धान लेकर गया था, जहां खरीदी प्रभारी नीलेश गुप्ता व कर्मचारी विनय पटेल द्वारा उनसे रूपयों की मांग करने लगे तथा रूपयें नही देने पर धान रिजेक्ट होने तथा वापस घर ले जाने का दवाब डालने लगे। बारदाना व एफएक्यू के नाम पर लिए 600 रूपये कृषक पुत्र ने बताया की उपार्जन केन्द्र कृषि उपज मंडी अनूपपुर में जब उसने खरीदी प्रभारी नीलेश गुप्ता से बारदाने की मांग की गई तो उससे 500 रूपयें की मांग की गई तथा रूपयें नही देने पर बारदाना देने से मना कर दिया गया। जहां घंटो परेशान हुए कृषक ने उसे 400 रूपयें दिए तब उसे बारदाना दिया गया। वहीं धान की एफएक्यू करने के नाम पर फिर से खरीदी प्रभारी ने 500 की मांग की गई, जिस पर परेशान किसान 200 रूपये दिए तब जाकर धान का एफएक्यू किया गया। बोरी गिनाई के नाम पर भी वसूले पैसा कृषक सुभाष राठौर ने बताया कि मेरे द्वारा स्वंय अपने मजदूर लाकर धान को बोरियों में भरा गया तथा तौल किया गया। जिसके बाद धान से भरी बोरियों की गिनाने के लिए उपार्जन केन्द्र के एक कर्मचारी विनय पटेल को बुलाया गया, तो उसे बोरी गिनने के लिए भी पैसों की मांग की गई। जिस पर उसने रूपयें पहले ही दे दिया जाना बताया तो कर्मचारी ने किसान को उसकी धान रिजेक्ट बताकर वापस ले जाने तक की धमकी देने लगा, जिसके बाद परेशान किसान ने अंत में अपनी हार मानते हुए 100 रूपयें विनय पटेल को दिया गया। जिसके बाद उसकी धान खरीदी गई। केन्द्रों के निरीक्षण पर उठे सवाल जिले में बनायें गए 30 धान उपार्जन केन्द्र में जहां अव्यवस्थाओं का आलम है, किसी केन्द्र में किसान से रूपयें लेने की शिकायत तो कुछ केन्द्रों में जगह न होने के कारण किसानो की बढ़ती भीड़ जो कि मुख्य मार्ग तक जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। लेकिन धान खरीदी केन्द्रों में प्रशासन द्वारा गठित टीम द्वारा समय पर निरीक्षण नही करने के कारण खरीदी प्रभारियों की मनमानी सहित परिवहनकर्ता की धीमा परिवहन जिले में सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। जहां खरीदी केन्द्र में धान का परिवहन न होने के कारण जगह ही नही बची, जिसके कारण धान खरीदी केन्द्र सेमरा में धान की खरीदी बंद है। नोडल अधिकारी धान उपार्जन अनूपपुर एवं एसडीएम विजय डेहरिया ने कहा कि अगर किसानों से खरीदी केन्द्र में रूपयें लिया गया है तो निश्चित ही कार्यवाही की जायेगी।

पत्नी ने भाई के साथ मिलकर पति की हत्या, दुवारीघाट के जंगल में फेंका था शव

पहचान छिपाने चेहरे को जलाया, दोनो आरोपी गिरफ्तार अनूपपुर। अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत 27 दिसम्बर को ग्राम दुवारीघाट के जंगल में अज्ञात शव देखे जाने की सूचना व शव की शिनाख्त न हो इसके लिए उसके चेहरे को जला कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 5 जनवरी को दो आरोपियों मृतक की पत्नी देवंती बाई व साला शिवकुमार को गिरफ्तार करते दोनो के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम दुवारीघाट जंगल बिलासपुर में रोड़ के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है, जिसका चेहरा जला है। प्रकरण हत्या से संबंधित होने के कारण पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच में जुट गई। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन व थाना प्रभारी अमरकंटक मनोज दीक्षित एवं अन्य बल ने घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। जहां मृतक की पहचान सुखराम पिता जैतराम मरावी निवासी ग्राम पिपरिया थाना गौरेला जिला जीपीएम छ.ग. हाल निवास ग्राम पमरा थाना अमरकंटक के रूप में हुई। जहां पता चला की मृतक सुखराम मरावी अपनी पहली पत्नी को छोड़कर ग्राम पमरा निवासी देवंती बाई को दूसरी पत्नी बनाकर 8 से 9 वर्ष से ग्राम पमरा अमरकंटक में रह रहा था। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी देवंती बाई से मृतक के संबंध में पूछताछ के दौरान देवंती बाई ने बताया कि उसका पति सुखराम आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। 23 दिसम्बर 2021 की रात्रि को मृतक एवं उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जिस पर उसकी पत्नी देवन्ती बाई ने लोहे के सब्बल से मृतक सुखराम मरावी के सिर व नाक में मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गया और 25 दिसम्बर को उसकी मृत्यु हो गई। जहां उसने अपने पति के शव को अपने भाई शिवकुमार के वाहन क्रमांक एमपी 20 टी 8744 से दुवारी घाट के जंगल बिलासपुर रोड़ के किनारे फेंक दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी देवंती बाई एवं मृतक के साला शिवकुमार को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त लोहे के सब्बल एवं वाहन क्रमांक एमपी 20 टी 8744 को पुलिस जप्त कर लिया है।

मंगलवार, 4 जनवरी 2022

मासूम की मौत के बाद भी नहीं जागा प्रशासन,जिला चिकित्साललय सहित जिले भर के चिकित्सा्लों के खराब जनरेटर, सीएमएचओ ने सुधारने के दिये निर्देश

छह माह पूर्व भेजे थे पत्र, नहीं मिला बजट, 4 दिन पूर्व जेनरेटर के अभाव में बच्ची की हुई थी मौत अनूपपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में 4 दिन पूर्व मासूम की मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं दिख रहा है। बिजली के गुल होने और जेनरेटर के खराब पड़े होने के कारण चार वर्षीय मासूम ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया था। जिसमें जांच के लिए पहुंचे जिम्मेदारों ने जांच और सुधार के आश्वासन भी दिए थे। लेकिन हालात यह है कि दो दिन बाद भी खराब पड़े जेनरेटर के सुधार के लिए जिम्मेदारों ने अब तक सुध तक नहीं ली है। जिसके कारण पूर्व के ढांचे में ही स्वास्थ्य सेवाएं बहाल हैं। यह हाल एक स्वाजस्य्भा केद्र का नहीं अपितु जिला चिकित्साेलय सहित जिले भर के स्वा।स्य्तक केंद्रो का हैं। बताया जाता है कि यहां रखा गया जनरेटर पिछले 6 महीने से खराब पड़ा है। जिसके कारण बिजली गुल होने के बाद यहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बिगड़ जाती है। महिला-पुरूष नसबंदी ऑपरेशन के साथ ही गर्भवती महिलाओं के प्रसव के दौरान ऑपरेशन भी यहां पर किए जाते हैं। जिसमें बिजली की अघोषित कटौती के बीच खराब पड़ा जेनरेटर कभी भी बड़ी समस्या को उत्पन्न कर सकता है। जिसे लेकर स्थानीय चिकित्सकों के साथ बीएमओ और सीएमएचओ तक उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। उल्लेखनीय है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में 4 दिन पूर्व ही 4 वर्षीय मासूम जिसे यहां चिकित्सक के उपस्थित न होने पर टेलीमेडिसिन पद्धति से इंटरनेट के माध्यम से भोपाल के वरिष्ठ चिकित्सकों को दिखाया जा रहा था। तभी बिजली गुल हो जाने के कारण समय पर मासूम को उपचार नहीं मिल पाया और उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों के द्वारा मासूम के शव को रखते हुए चिकित्सालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया था। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी के मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनोज सिंह ने बताया कि 6 महीने से अधिक समय से जनरेटर के पार्ट में कुछ खराबी आने के कारण यह बिगड़ा पड़ा है। जिसके लिए 6 महीने पूर्व ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को इस समस्या को लेकर पत्राचार भी किया गया था। जहां से अब तक इसे सुधारने के लिए बजट उपलब्ध नहीं कराया गया है और यह समसया अब तक बनी हुई है। जबकि प्रशासन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी का उन्नयन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सूची में शासन को भेजा है। बावजूद संसाधनों का अभाव और व्यवस्थाएं बेपटरी बनी हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॅा एससी राय ने बताया कि जिला चिकित्साालय के सिविल सर्जन एवं सभी खण्डय चिकित्सार अधिकारियों को पत्र लिख कर आदेशित किया गया हैं कि उपलब्ध् राशि से बद पड़े जनरेटरों को सुधार कराया जायें।

फालोअप: उल्टी दस्त से 3 मौत के बाद ग्राम कालाडीह में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

गांववासियों की आवश्यउक जांच उपरांत वितरित की गई निःशुल्क दवाईयां,14 का ईलाज जारी अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के ग्राम कालाडीह (महोरा) में उल्टी दस्त के कारण तीन महिलाओं की मौत की खबर हलचल अनूपपुर में 3 जनवरी को प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन की नींद से जागा और आनन -फानन में मौके पर अधिकारी पहुंच का स्थिति का निरिक्षण कर डॅाक्टरों की टीम ने ग्रमीणों का त्वरित उपचार कर गंभीर बिमारो को पुष्पराजगढ़ स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां 4 जनवरी को 14 लोगो का इलाज जारी हैं। वहीं कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर मंगलवार को मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम कालाडीह में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य अमला उपस्थित रहकर ग्राम के 157 महिलाओं-पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में लगभग सभी का कोविड आरटीपीसीआर सेम्पल संग्रहित किए गए। साथ ही मलेरिया, ब्लड प्रेशर, सुगर की भी जांच की गई। शिविर में तीन मरीज चिन्हांकित किए गए, जिनमें एक मरीज को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेफर किया गया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरपी सोनी गांव के लोगों को शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा देते हुए जन जागरूकता से संबंधित विषयों के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा विस्तारपूर्वक समझाईश दी।
शिविर में बीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी, डॉ. श्याम, डॉ. पटेल, देवेन्द्र जायसवाल सहित एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा अन्य अमले ने स्वास्थ्य शिविर में सहयोग किया तथा परीक्षण उपरांत चिकित्सकीय परामर्श अनुसार निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के सीईओ डी.के. सोनी ने ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं के संदर्भ में ग्रामवासियों को जानकारी दी। स्वास्थ्य टीम ने घर-घर दस्तक दी। टीम ने गांव के सभी 40 घरों में दस्तक देकर स्वास्थ्य जनजागरूकता के संदर्भ में परिजनों से चर्चा की। गांव में 4 कुएं तथा 1 झिरिया के पानी का सेम्पल जांच हेतु लिया गया तथा पानी में आवश्य क दवाई का छिड़काव कराया गया।

मप्र उर्दू अकादमी ने अनूपपुर के कवि दीपक को बनाया जिला समन्वयक

प्रदेश में बनाये गए जिलेवार 52 समन्वयको के माध्यम से तलाशे जौहर, 300 नए रचनाकारों की खोज अनूपपुर। मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी की निदेशक के द्वारा प्रदेश में बनाये गए जिलेवार 52 समन्वयको के माध्यम से "तलाशे जौहर" के अंतर्गत लगभग 300 नए रचनाकारों की खोज की गई है। जिसमें अनूपपुर जिले के कवि दीपक अग्रवाल को प्रदेश उर्दू अकादमी का अनूपपुर जिला समन्वयक बनाया गया हैं। दीपक अग्रवाल ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मप्र उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी के निर्देशन में प्रदेश के नए रचनाकारों को मंच देने के लिए "तलाश ए जौहर" कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस बार प्रदेश के शहरों, क़स्बों एवं गाँवों से रचनाकारों की खोज के लिए प्रदेश के हर एक जिले से समन्वयक बनाए गए हैं जिनके माध्यम से नए रचनाकारों की खोज जारी है। इस प्रक्रिया के तहत प्रथम चरण में जिला समन्वयकों के माध्यम से लगभग 300 के क़रीब काव्य रचनाएं प्राप्त हुई थी। रचनाओं के माध्यम से रचनाकारों के चयन हेतु एक समिति का गठन किया गया जिसके द्वारा लगभग 220 नए रचनाकारों का चयन अगले चरण के लिए किया गया है। दीपक अग्रवाल ने बताया कि अगले चरण में 11 जनवरी से 16 जनवरी के बीच चयनित रचनाकारों को फिलबदीह शायरी मुकाबला (तात्कालिक शायरी प्रतियोगिता) के लिए भोपाल आमंत्रित किया जा रहा है। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ मौलिक लेखन के लिए चयनित रचनाकारों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस प्रक्रिया के माध्यम से नए रचनाकारों के नाम उर्दू अकादमी द्वारा वर्तमान में तैयार की जा रही डिजिटल डाइरेक्टरी में अंकित किये जायेंगे। अकादमी की डिजिटल डायरेक्टरी के माध्यम से प्रदेश के रचनाकारों को देश दुनिया मे पहचाना जा सकेगा और उनकी प्रतिभा को मंच मिल सकेंगे। ज्ञात हो कि उर्दू अकादमी के अभियान एवं भविष्य में होने वाली अन्य गतिविधियों के समन्वय हेतु अनूपपुर जिले से दीपक अग्रवाल को समन्वयक बनाया गया है। जिनके सहयोग से प्रदेश के हर गाँव और बस्ती के रचनाकारों व कलाकारों को अवसर उपलब्ध होंगे।

सोमवार, 3 जनवरी 2022

खाद्य मंत्री के दवाब में प्रशासन ने पीएम आवास से किया बेघर,कांग्रेस ने पीडि़त परिवार के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में डेरा डाल न्याय की मांग

प्रशासन झुका पंचायत भवन में परिवार को रहेंगा दिया लिखित में आश्वासन,डर से लगी 144 धारा अनूपपुर। खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के गृह ग्राम परासी में उनके पुत्र ओमप्रकाश सिंह द्वारा गांव के ही संतोष सिंह की भूमि व पीएम आवास से बेदखली की कार्यवाही प्रशासन ने दवाब में आकर देने का आरोप कांग्रेस ने लगाया है। ज्ञात हो कि 26 दिसम्बर कड़कड़ाती ठंड व बारिश में पूरे परिवार को घर से बाहर निकाल मकान में रखे सामान को बाहर फेंक दिया गया। जहां दो दिनों तक पूरा परिवार बारिश व ठंड में बाहर ही पड़े रहे। जिसके विरोध में 3 जनवरी को पीडि़त परिवार अपना खाट सहित अन्य सामग्री को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में रहने पहुंच गए। जिसके समर्थन पर कांग्रेस ने भी कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठते हुए गरीब परिवार को न्याय दिलाए जाने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया। देर शाम 7.30 बजे तक जिला कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पीडि़त परिवार अपने समान सहित कलेक्ट्रेट परिसर में ही बैठे रहे। जिसके बाद प्रशासन ने लिखित में आश्वासन देते हुए पीडि़त परिवार को ई पंचायत भवन में रहने की बात कहीं। वहीं इस धरना से सहमा जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसरमें 2 माह के लिए धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिया गया। विधायक सुनील सराफ ने कहा कि अगर न्यायालीन प्रक्रिया में देरी हुई तो परिवार को भोपाल ले जाकर मुख्यमंत्री आवास के सामने धरने देंगे। इस दौरान पीडि़त परिवार के साथ कांग्रेस विधायक कोतमा विधायक सुनील सराफ, पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को, प्रदेश महासचिव रमेश सिंह, पूर्व जिलाध्यसक्ष जयप्रकाश अग्रवाल,संतोष पांडेय, कमलनाथ फोरम के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र स्वरूप दुबे, डॉ. राज तिवारी सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने कलेक्ट्रेट परिसर पर ही धरने में बैठे रहे। इस बीच प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पीडि़त परिवार को रहने की अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की बात कही गई, लेकिन विधायक सुनील सराफ पीडि़त परिवार को उनके नाम से ही स्वीकृत हुए पीएम आवास को देने की बात कही गई। कोतमा विधायक सुनील सराफ ने आरोप लगाया है कि मंत्री बिसाहूलाल सिंह के दवाब में प्रशासन ने पीडि़त गरीब परिवार को उसके मकान से बेदखली करने एक सप्ताह के अंदर दो नोटिस जारी किया गया, जिसमें पहला नोटिस 22 दिसम्बर बेदखली का आदेश तथा दूसरा नोटिस जिसमें संतोष कुमार गोड़ को 27 दिसम्बर को मामले की सुनवाई की तिथि नियत की गई। लेकिन सुनवाई के एक दिन पहले 26 दिसम्बर रविवार को ही राजस्व व पुलिस प्रशासन द्वारा मकान खाली करवाते हुए ताला जड़ दिया। प्रदेश महासचिव ने कहा की जब तक गरीब पीडि़त परिवार को उनका पीएम आवास का मकान नही मिल जाता तब तक वे पीडि़त परिवार के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में धरने बैठते हुए न्याय की मांग करते रहेंगे। ज्ञात हो कि जिला कांग्रेस ने 29 दिसम्बर की शाम कलेक्टर को 7 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपते हुए मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं उनके पुत्रों द्वारा गरीब आदिवासी परिवार को कड़कड़ाती ठंड के मौसम में बेघर करने तथा प्रशासन द्वारा पीडि़त परिवार की शिकायत पर कोई सुनवाई न करने के आरोप लगाया था। ज्ञापन में पीडि़त को उक्त भूमि 29 अप्रैल 2010 को रामवती द्वारा वसीयत से प्राप्त हुआ था। जिस पर न्यायालय द्वारा प्रकरण पर पीडि़त के पक्ष में फैसला भी वर्ष 2014 में दिया गया था। जिसके बाद बिसाहूलाल सिंह के विधायक बनने पर इस फैसले के विपरीत निर्णय दे दिया गया। जिसके बाद संभागायुक्तस कार्यालय में भी मामले की अपील पीडि़त द्वारा की गई थी। जिस पर भी मंत्री के प्रभाव में आकर उन्हीं के पक्ष में फैसला दिया गया। कांग्रेस ने मांग की गई है कि जिस भूमि पर बेदखली की कार्यवाही की गई है। उसी भूमि पर वर्ष 2018-19 में पीडि़त संतोष सिंह को पीएम आवास स्वीकृत हुआ था। संतोष सिंह व उसके परिवार को 2 जनवरी तक रहने के लिए व्यवस्था नहीं बनाई जाती तो 3 जनवरी को संतोष सिंह उसकी पत्नी तथा दोनों बच्चे अपने सामान सहित कलेक्टर कार्यालय के बरामदे में रहने को विविश होने की सूचना दे चुके थे। लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक किसी तरह का ध्यान नही दिया गया।

पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक अधिकार के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शीघ्र कराने सहित गोंगपा ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण व परिसीमन कर शीघ्र चुनाव कराने सहित जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 3 जनवरी को पर 7 सूत्रिय मांगो का ज्ञापन नायब तहसीलदार को राज्यकपाल और कलेक्टर के नाम का सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से गोंगपा जिलाध्यक्ष ललन सिंह परस्ते ने बताया कि म.प्र. में पिछड़ा वर्ग समुदाय को संवैधानिक अधिकार मिला था उसे प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार व कांग्रेस की सरकार ने लंबे समय से वंचित कर रखा है। पिछड़ा वर्ग की संख्यात में अनुपात से आरक्षण मिलना था, जो नही मिला जबकि 52 प्रतिशत आरक्षण का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन वर्तमान सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में छल कपट कर आरक्षण से वंचित कर भेदभाव किया गया है। जिस पर पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक अधिकार दिलाते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समय सीमा में शीघ्र कराये जाने की मांग की गई है। गोंगपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि वन भूमि में काबिज बहुत से कृषको को वनाधिकार पत्रक अभी तक नही मिला है,उन्हे काबिज भूमि से बेदखल किया जा रहा है जिन्हेंं पुन: सर्वे कराकर वनाधिकार पत्रक दिलाया जाने, अनूपपुर जिला पांचवी अनुसूची का पूर्णत: पालन कराया जाये, रेत ठेकेदार द्वारा शासकीय दर से अधिक राशि वसूलने,जिले में चल रहे अवैध उत्खन्न व अवैध क्रेशर संचालन जो पर्यावरण मापदंड का पालन नही कर रहे है को तत्काल बंद कराया जाए, प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि महंगाई अनुसार 5 लाख कराये जाये व हितग्राहियों को रेत नि: शुल्क उपलब्ध कराई जाए, शासन के राजस्व विभाग जैसे महत्वपूर्ण एवं अन्य विभागों का सहयोग करने वाले कोटवार आज भुखमरी का शिकार हो रहे है। एक भृत्य से लेकर आईएएस अधिकारी तक शासकीय अधिकारी कर्मचारी है, किन्तु 1892 से कार्य करने वाले सेवक कोटवार आज तक शासकीय कर्मचारी नही हो पाये है उन्हे शासकीय कराकर वेतन भात्ता दिया जाए एवं आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं, विभिन्न छात्रावासों में कार्यरत रसोईयों के लिए शासत स्तर से भर्ती नियम उनके हित में बना कम से कम 10 हजार रूपयें मासिक वेतन भुगतान करने की मांग की गई हैं।

नपा.प्रभारी आशीष त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता

अनूपपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्य बनाए जाने के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अनूपपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 1 एवं 6 में सोमवार से कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुभारंभ प्रभारी आशीष त्रिपाठी के नेतृत्व में शुरुआत की गई। प्रथम दिन सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। घर घर जाकर लोगो कांग्रेस को सदस्यता ग्रहण कराई। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रमेश सिंह, कमलनाथ फोरम के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र स्वरूप दुबे, संतोष पांडे, महा सदस्यता अभियान के सह प्रभारी राम खेलावन राठौर, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, सामतपुर के मंडलम अध्यक्ष राज भाई, रामस्वरूप राठौर, रामाधार बैगा, रमेश राठौर, अनिल राठौर, आदित्य राठौर,बद्री राठौर, जाकिर हुसैन, संदीप गर्ग, महादेव राठौर रामशरण राठौर, राहुल राठौर, विजय राठौर, मनोज राठौर, रामजी राठौर, कमलेश साहू, अनीश सोनी,अनीस सोनी, राजेश कुमार सोनकर, राम कुमार राठौर, धनपत प्रसाद राठौर, अश्विनी कुमार राठौर, बिसाहूलाल राठौर, दुर्गेश राठौर, युवराज राठौर, सुरेश चौधरी, महादेव राठौर,रामशरण राठौर सहित कार्यकर्ता मौजूद रहें।

हलचल अनूपपुर की खबर का असर :- ग्राम कालाडीह में मंगलवार को होगा मेगा स्वास्थ्य शिविर

जल स्त्रोतों का सेम्पल दवाई के छिड़काव के साथ ही स्वास्थ्य टीम देगी घर-घर दस्तक अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम कालाडीह में 1 जनवरी को उल्टी दस्त के कारण तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया। वहीं अधिक गंभीर हालत में 16 लोगों को राजेन्द्रग्राम चिकित्सालय लाया जिनका इलाज आज भी जारी हैं। इस खबर को सोमवार की सुबह हलचल अनूपपुर ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित कर प्रशासन के दावों की पोल खोली। जिसके बाद शाम को कलेक्टर सोनिया मीना ने ग्राम कालाडीह में मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने घर-घर स्वास्थ्य टीम द्वारा दस्तक देने के निर्देश राजस्वक व स्वास्‍थ्‍य विभाग को दिये। कलेक्टर के निर्देश के बाद सोमवार को नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॅा. एसके सिंह ने ग्राम कालाडीह का भ्रमण कर ग्रामीणों से चर्चा कर बीमार लोगों के संबंध में जानकारी इकट्ठा की तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अमले को पानी का सेम्पल प्राप्त कर जांच करने एवं पानी में दवाई डलवाई गई। बीएमओ ने बताया कि मंगलवार को ग्राम कालाडीह में मेगा स्वास्थ्य शिविर में गांव के प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा तथा स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही मलेरिया सेम्पल प्राप्त किए जाएंगे व कोविड टीकाकरण तथा पानी के सेम्पल प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम कालाडीह में प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर के साथ ही जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम कालाडीह में उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं तथा स्वास्थ्य हित के संबंध में ग्रामवासियों को जागरूक किया जाएगा।

कालाडीह में उल्टी दस्त से तीन की मौत, कई अन्य बीमार,राजेन्द्रग्राम, दमेहडी स्वास्थ्‍य केंद्र में इलाज जारी

अनूपपुर। एक जनवरी 2022 को जब दुनिया नये साल के आगमन का जश्न मना रही थी,उसी दिन पुष्पराजगढ़ के ग्राम कालाडीह (महोरा) में उल्टी दस्त के कारण तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया। उल्टी दस्त की सूचना मिलते ही पंचायत सचिव संजय ने त्वरित सक्रियता का परिचय देते हुए सभी बीमारों को दमेहडी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहाँ से अधिक गंभीर हालत में 16 लोगों को राजेन्द्रग्राम चिकित्सालय लाया गया। जहाँ 3 जनवरी को भी सभी का इलाज जारी है। घटना की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॅा एससी राय ने बताया कि 01 जनवरी को सूचना मिलते ही विकाशखण्डि चिकित्साकधिकारी के साथ चिकित्सकीय दल मौके पर पहुंचा और सभी गंभी बीमारों को राजेन्द्रग्राम में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महोरा ग्राम पंचायत के ग्राम कालाडीह में 40 बैगा परिवार निवासरत हैं। एक जनवरी, शनिवार को उल्टी दस्त से झिंगिया बाई ( 35),पति सोन गोबली बाई पति राजदा( 32) एवं भागवती पति रतन बैगा (40) की मौत हो गयी। पंचायत सचिव संजय ने सभी बीमारों को आनन फानन दमेहडी चिकित्सालय में उपचार के लिये भर्ती करवाया। सूचना मिलते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाराय,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेन्द्र सोनी सहित अन्य लोग चिकित्सा दल के साथ गाँव में पहुंचे। दमेहडी से गंभीर 16 लोगों को राजेन्द्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया। जबकि अन्य सभी का इलाज दमेहडी में जारी है। घटना के कारणों पर गांव के लोग मुंह नहीं खोल रहे। लेकिन अपुष्ट सूचना है कि गाँव बेंदी से किसी देवता की प्रतिमा कालाडीह मे ला कर स्थापित की गयी। पूजा पाठ का दौर चला और आशंका है कि इसी दौरान तेज ठंड में खाने- पीने में विषाक्तता होने से लोग बीमार पड गये। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन और स्वास्थ्य अमला कारणों के तह तक पहुंचने और सभी बीमारों को इलाज प्रदान करने में जुटा हुआ है।

रविवार, 2 जनवरी 2022

नपा.सदस्यता अभियान प्रभारी आशीष त्रिपाठी के नेतृत्व होगा कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुभारंभ सोमवार से

अनूपपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्य बनाए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था जिसमें अनूपपुर जिला मुख्यालय नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 एवं 6 में कांग्रेस की सदस्यता अभियान प्रभारी आशीष त्रिपाठी के नेतृत्व में अभियान का शुभारंभ 3 जनवरी से होगा। सदस्यता अभियान के प्रारभ्भ होने के पूर्व अपराहन 03 बजे बैठक आयोजित कर रूपरेखा तय की जायेंगी। बैठक में पूर्व नपा अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी, प्रदेश महासचिव रमेश सिंह, कमलनाथ फोरम के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र स्वरूप दुबे, वार्ड क्रमांक 1 एवं 6 के सदस्यता अभियान के लिए प्रमुख रूप से पूर्व नपा अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, रामाधार बैगा, मोहम्मद जाकिर, अनिल राठौर, विजय राठौर, गणेश राठौर, धीरज राठौर, रामजी राठौर, कमलेश साहू के साथ अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहेंगे।

शनिवार, 1 जनवरी 2022

नव वर्ष मनाने नर्मदा उद्गम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बेपरवाह रहें कोरोना नियमों से

सरोवरों में डुबकी लगा सूर्य को अघ्र्य देते हुए मंदिरों में की विशेष पूजा अर्चना अनूपपुर/अमरकंटक। कोरोना के बीच नए वर्ष की शुभकामनाओं के साथ 31 दिसम्बर शुक्रवार-शनिवार की अद्र्धरात्रि जिलावासियों ने 2022 नववर्ष का अभिनंदन किया। परिजनों को नववर्ष की बधाई दी और बड़े-बुजुर्गो का आशीष लिया। इसके अलावा सोशल मिडिया व अन्य संचार माध्यमों से संवाद आदान प्रदान किए गए। जबकि अगली सुबह 1 जनवरी को धार्मिक आस्थाओं में नववर्ष की शुरूआत अमरकंटक स्थित नर्मदा उद्गम सहित सोन, तिपान, जोहिला, केवई सहित अन्य नदीघाटों पर डुबकी लगा सूर्य को अघ्र्य देते हुए मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ की गई। वहीं इस दौरान कोरोना नियमों की बेपरवाह करते हुए मंदिर पहुंचे।
पवित्र नगरी अमरकंटक नव वर्ष के उपलक्ष में श्रद्धालु भक्तों का मां नर्मदा का दर्शन पूजन के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु अमरकंटक पहुंचे और नववर्ष मनाया। प्रमुख तीर्थ स्थानों में कल शाम से भीड़ देखी जा रही है शनिवार की सुबह से नर्मदा उद्गम में स्नान मंदिर में पूजन पाठ व पर्यटक स्थलों पर सुबह अनवरत जारी है। पर्यटन और तीर्थ यात्रियो पर निर्भर व्यापार अमरकंटक के बेरोजगार व्यापारियों में व्यापारियों में हर्ष रहा। नर्मदा मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन करने पहुंचे स्थानीय श्रद्धालुओं और सैलानियों की भीड़ रही। जिले के अनेक पिकनिक स्पॉट पर नववर्ष का जश्न रहा, यहां तक ठंड के कारण मुख्य मार्गो पर भी चहल पहल कम रही। लोग ठंड के कारण अपने घरों में ही दुबके रहे और परिजनों के साथ नववर्ष का जश्न मनाया। अधिकांश लोगों ने नई खुशियों की शुरूआत सुबह से ही आसपास के नदीघाटों पर स्नान कर मंदिरों में शंखनाद कर ईष्टदेवों की पूजा अर्चना से की। जिला मुख्यालय स्थित बूढ़ी मढिय़ा, खेरमाई, माता दुर्गा मंदिर, रामजानकी मंदिर, साईं मंदिर सहित हनुमान व शिवमंदिर, सामतपुर स्थित मारूति मंदिर, सहित सोन स्थित शिवमंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लोगों की आवाजाही लगी रही। जबकि कोतमा में शारदा-काली मंदिर, पंचायती माता दुर्गा मंदिर, शिवमंदिर, बाबा ठाकुरधाम मंदिर, काली मंदिर, हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा पाठ कर नए साल का स्वागत किया। इसके अलावा जैतहरी, बिजुरी, रामनगर, राजनगर, भालूमाड़ा, सहित बदरा व अन्य स्थानों पर लोगों ने आस्था के साथ नववर्ष का अभिनंदन किया। फोटो-: श्रवण उपाध्‍याय

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...