https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

लापरवाही: कोरोना की तीसरी लहर में पहली मौत, दाह संस्कार के बाद आई संक्रमित रिपोर्ट

अनूपपुर। जिले में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, जिससे जिले के हालत चिंताजनक होते जा रहे है। 11 जनवरी को एक व्यक्ति की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई हैं। कोरोना से मौत हुई व्यक्ति का परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिए जाने के बाद उसकी उसकी जांच रिपोर्ट संक्रमित आई है। जिससे संक्रमण फैलने की आंशका बनी हुई है। जानकारी के अनुसार वेंकटनगर निवासी 75 वर्षीय जमुना प्रसाद सोनी पिता स्व. काशी प्रसाद सोनी की 9 जनवरी को अचानक सांस लेने में परेशानी होने लगी, जिस तबीयत बिगडऩे पर परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ते देख उसी दिन मेडिकल शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान 11 जनवरी की सुबह उनकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा जमुना प्रसाद सोनी के शहडोल मेडिकल में मौत हो जाने के बाद उनके अंतिम संस्कार के लिए वेंकटनगर ले गये है। जहां 11 बजे परिजनों द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित की आई। स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने पूरे मामले में कोरोना आपातकाल में भीषण रूप रही है। जिसे रोकने के लिए विभाग कितना संजिदा है कि इस एक घटना से लगाया जा सकता है। जहां कोविड़ से हुई मौत पर अंतिम संस्कार के समय न तो किसी तरह के कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन किया गया और ना ही स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम वहां पहुंचकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगो की सूची के संबंध में कोई जानकारी लेना उचित समझा गया। वहीं जिला चिकित्सालय में उपचार कराने पहुंचे मरीजों का कोरोना सेंपल तक लेना उचित नही समझा गया और मरीज को शहडोल मेडिकल रेफर कर दिया गया था। सीएमएचओं डॉ.एस.सी.राय का कहना है कि कोरोना से वेंकटनगर में एक मौत हुई है, कोरोना रिपोर्ट आने तक उनका अंतिम संस्कार हो चुका था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...