https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 14 मई 2024

वाटरपार्क में नबालिक की मृत्यु मामले में मालिक रहीस खान की जमानत याचिका निरस्त


वाटरपार्क निर्माण में नियमों का पालन नहीं, जांच टीम ने कलेक्टर को सौंपा प्रतिवेदन

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने  वाटरपार्क में डूबने से हुई मृत्यु मामले में वाटरपार्क के मालिक रहीस खान की जमानत को निरस्त करते हुए पुन: जेल भेज दिया। पैरवी जिला लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की। वहीं दूसरी ओर प्रशासन और पुलिस की टीम ने वाटरपार्क का निरिक्षण कर जांच प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को प्रेषित कर दिया हैं। जांच में वाटरपार्क के निर्माण में नियमो की अनदेखी की गई हैं।

जिला लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस प्रतिवेदन एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार रहीस खान सर रिर्सोस एण्डद फन सिटी अमरकंटक रोड जमुडी सिथत वाटर पार्क का मालिक है 11 मई 2024 को वाटर पार्क में शुभम प्रजापति आयु 17 वर्ष की डूबने से मृत्यु हो गई। वाटर पार्क के अंदर प्रवेश् हेतु प्रत्येक व्यक्ति से रू. 150 टिकट ली जा रही थी, जहां करीब 150 से 200 महिला पुरूष नहा रहे थे, जहां डूबने से बचाने के लिये कोई तैराक नहीं था और न ही सुरक्षा हेतु लाईफ सेविंग जैकिट, स्वीरमिंग ट्यूब दी गई थी। पुल में पानी करीब 8 फिट गहरा था और डूबने की संभावना थी। सावधानी वाला बोर्ड एवं संकेत नहीं लगाया गया था, गहरे होने के स्थान पर कोई रस्सी नहीं बांधी गई थी इसके साथ ही मौके पर मेडिकल सुविधा जैसे ऑक्सीनजन मॉस्क, सिलेंडर नहीं था। अरोपित को ज्ञान था कि वाटर पार्क की गहराई ज्यादा है और उसमें पानी ज्यादा होने से किसी व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है। इसके वाबजूद सुरक्षा मानकों को अनदेखा करते हुए वाटर पार्क संचालित कर रहा था। जिला लोक अभियोजक की दलील से सहमत होते हुए न्यायालय ने वाटरपार्क के मालिक आरोपित रहीस खान की जमानत आवेदन को निरस्त‍ करते हुए पुन: जेल भेज दिया।

वाटरपार्क निर्माण में नियमों का पालन नहीं

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर प्रशासन और पुलिस की टीम ने वाटरपार्क का निरिक्षण कर जांच प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को प्रेषित कर दिया हैं। तहसीलदार गौरी शंकर शर्मा ने बताया कि वाटरपार्क के निर्माण में मापदंडों का पालन नहीं किया गया हैं, किसी भी प्रकार की अनुज्ञप्ति नहीं ली गई। निर्माण के पूर्व ग्राम पंचायत से अनुमति न‍हीं ली गई हैं साथ ही वाटरपार्क में बने पुल की गहराई मापदडं से अधिक पाई गई, जांच प्रतिवेदन को प्रेषित कर दिया हैं। कलेक्टर के निर्देश के बाद कार्यवाई की जायेंगी। संभावना हैं कि कार्यवाई में प्रशासन का बुलडोजर चल सकता हैं।

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...