शनिवार, 1 जनवरी 2022
नव वर्ष मनाने नर्मदा उद्गम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बेपरवाह रहें कोरोना नियमों से
सरोवरों में डुबकी लगा सूर्य को अघ्र्य देते हुए मंदिरों में की विशेष पूजा अर्चना
अनूपपुर/अमरकंटक। कोरोना के बीच नए वर्ष की शुभकामनाओं के साथ 31 दिसम्बर शुक्रवार-शनिवार की अद्र्धरात्रि जिलावासियों ने 2022 नववर्ष का अभिनंदन किया। परिजनों को नववर्ष की बधाई दी और बड़े-बुजुर्गो का आशीष लिया। इसके अलावा सोशल मिडिया व अन्य संचार माध्यमों से संवाद आदान प्रदान किए गए। जबकि अगली सुबह 1 जनवरी को धार्मिक आस्थाओं में नववर्ष की शुरूआत अमरकंटक स्थित नर्मदा उद्गम सहित सोन, तिपान, जोहिला, केवई सहित अन्य नदीघाटों पर डुबकी लगा सूर्य को अघ्र्य देते हुए मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ की गई। वहीं इस दौरान कोरोना नियमों की बेपरवाह करते हुए मंदिर पहुंचे।
पवित्र नगरी अमरकंटक नव वर्ष के उपलक्ष में श्रद्धालु भक्तों का मां नर्मदा का दर्शन पूजन के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु अमरकंटक पहुंचे और नववर्ष मनाया। प्रमुख तीर्थ स्थानों में कल शाम से भीड़ देखी जा रही है शनिवार की सुबह से नर्मदा उद्गम में स्नान मंदिर में पूजन पाठ व पर्यटक स्थलों पर सुबह अनवरत जारी है। पर्यटन और तीर्थ यात्रियो पर निर्भर व्यापार अमरकंटक के बेरोजगार व्यापारियों में व्यापारियों में हर्ष रहा। नर्मदा मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन करने पहुंचे स्थानीय श्रद्धालुओं और सैलानियों की भीड़ रही। जिले के अनेक पिकनिक स्पॉट पर नववर्ष का जश्न रहा, यहां तक ठंड के कारण मुख्य मार्गो पर भी चहल पहल कम रही। लोग ठंड के कारण अपने घरों में ही दुबके रहे और परिजनों के साथ नववर्ष का जश्न मनाया।
अधिकांश लोगों ने नई खुशियों की शुरूआत सुबह से ही आसपास के नदीघाटों पर स्नान कर मंदिरों में शंखनाद कर ईष्टदेवों की पूजा अर्चना से की। जिला मुख्यालय स्थित बूढ़ी मढिय़ा, खेरमाई, माता दुर्गा मंदिर, रामजानकी मंदिर, साईं मंदिर सहित हनुमान व शिवमंदिर, सामतपुर स्थित मारूति मंदिर, सहित सोन स्थित शिवमंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लोगों की आवाजाही लगी रही। जबकि कोतमा में शारदा-काली मंदिर, पंचायती माता दुर्गा मंदिर, शिवमंदिर, बाबा ठाकुरधाम मंदिर, काली मंदिर, हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा पाठ कर नए साल का स्वागत किया। इसके अलावा जैतहरी, बिजुरी, रामनगर, राजनगर, भालूमाड़ा, सहित बदरा व अन्य स्थानों पर लोगों ने आस्था के साथ नववर्ष का अभिनंदन किया।
फोटो-: श्रवण उपाध्याय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें