पाकिस्तान के नंबर से आया था फोन, अन्य अरोपितो की तलाश
अनूपपुर। पुलिस अधिकारी बनकर एक पिता को उसके
बेटे को रेप केस में फंसा देने व बेटे को पुलिस रिमांड में बताते हुए उसकी फर्जी
आवाज सुनाकर जैतहरी के व्यापारी से 3 लाख 60 हजार रुपए ठग लिए थे। जिस पर जैतहरी
थाने में 1 मई को साइबर धोखाधड़ी की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए रीवा जिले में
दबिश के बाद एक आरोपित को गिरफ्तार किया हैं।
ज्ञात हो कि फरियादी कमलेश कुमार ताम्रकार ने
जैतहरी थाने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच
शुरू की, आरोपियों
की गिरफ्तारी के लिए छत्तीसगढ़ के भाटापारा सहित रीवा जिले में दबिश दी गई। पुलिस रीवा
जिले के अगड़ार थाना अमिलिया में आरोपी 35 वर्षीय मनीष पुत्र सुनील पटेल को हिरासत
में लिया। पूछतांछ पर मनीष पटेल ने बताया कि वह पबजी गेम खेलता था। उसके पास एक
फोन आया था। जिसमें कहा गया था कि आईपीएल में तुम्हें खूब पैसा मिलेगा। तुम्हारे
खाते में कमीशन की राशि आएगी। 3 लाख 60 हजार में से 90 हजार रुपए मनीष पटेल के
खाते में पहुंचे थे। जिस खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए, वह
आरोपी का था। इसके जरिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर दिया। कुछ अन्य लोगों के खाते
में पैसे भेजे गए थे। पुलिस ने मनीष को हिरासत में ले लिया और अन्य आरोपियों की
गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
पाकिस्तान के नंबर से आया था कॉल
एसडीओपी सुमित क्रेरकेट्टा ने बताया कि व्यापारी
को इंटरनेट के जरिए कॉल किया गया था। उसके बेटे की आवाज भी कॉपी की गई थी। इंटरनेट
के जरिए जिस नंबर से कॉल आया था, वह पाकिस्तान का था। इस पूरे फ्रॉड में आरोपियों
के तार पश्चिम बंगाल और बिहार से भी है। फिलहाल टीम बनाकर आगे की कार्रवाई की जा
रहीं हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें