मंगलवार, 4 जनवरी 2022
मप्र उर्दू अकादमी ने अनूपपुर के कवि दीपक को बनाया जिला समन्वयक
प्रदेश में बनाये गए जिलेवार 52 समन्वयको के माध्यम से तलाशे जौहर, 300 नए रचनाकारों की खोज
अनूपपुर। मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी की निदेशक के द्वारा प्रदेश में बनाये गए जिलेवार 52 समन्वयको के माध्यम से "तलाशे जौहर" के अंतर्गत लगभग 300 नए रचनाकारों की खोज की गई है। जिसमें अनूपपुर जिले के कवि दीपक अग्रवाल को प्रदेश उर्दू अकादमी का अनूपपुर जिला समन्वयक बनाया गया हैं।
दीपक अग्रवाल ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मप्र उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी के निर्देशन में प्रदेश के नए रचनाकारों को मंच देने के लिए "तलाश ए जौहर" कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस बार प्रदेश के शहरों, क़स्बों एवं गाँवों से रचनाकारों की खोज के लिए प्रदेश के हर एक जिले से समन्वयक बनाए गए हैं जिनके माध्यम से नए रचनाकारों की खोज जारी है। इस प्रक्रिया के तहत प्रथम चरण में जिला समन्वयकों के माध्यम से लगभग 300 के क़रीब काव्य रचनाएं प्राप्त हुई थी। रचनाओं के माध्यम से रचनाकारों के चयन हेतु एक समिति का गठन किया गया जिसके द्वारा लगभग 220 नए रचनाकारों का चयन अगले चरण के लिए किया गया है।
दीपक अग्रवाल ने बताया कि अगले चरण में 11 जनवरी से 16 जनवरी के बीच चयनित रचनाकारों को फिलबदीह शायरी मुकाबला (तात्कालिक शायरी प्रतियोगिता) के लिए भोपाल आमंत्रित किया जा रहा है। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ मौलिक लेखन के लिए चयनित रचनाकारों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस प्रक्रिया के माध्यम से नए रचनाकारों के नाम उर्दू अकादमी द्वारा वर्तमान में तैयार की जा रही डिजिटल डाइरेक्टरी में अंकित किये जायेंगे। अकादमी की डिजिटल डायरेक्टरी के माध्यम से प्रदेश के रचनाकारों को देश दुनिया मे पहचाना जा सकेगा और उनकी प्रतिभा को मंच मिल सकेंगे। ज्ञात हो कि उर्दू अकादमी के अभियान एवं भविष्य में होने वाली अन्य गतिविधियों के समन्वय हेतु अनूपपुर जिले से दीपक अग्रवाल को समन्वयक बनाया गया है। जिनके सहयोग से प्रदेश के हर गाँव और बस्ती के रचनाकारों व कलाकारों को अवसर उपलब्ध होंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
पेट्रोल पंप में लूट करने वाले चार आरोपियों को 7 वर्ष जेल, 10-10 हजार रू.अर्थदण्ड की सजा
अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र नयायाधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा 394, 34 भादवि में आरोपी राजू उर्...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें