https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 5 जनवरी 2022

पत्नी ने भाई के साथ मिलकर पति की हत्या, दुवारीघाट के जंगल में फेंका था शव

पहचान छिपाने चेहरे को जलाया, दोनो आरोपी गिरफ्तार अनूपपुर। अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत 27 दिसम्बर को ग्राम दुवारीघाट के जंगल में अज्ञात शव देखे जाने की सूचना व शव की शिनाख्त न हो इसके लिए उसके चेहरे को जला कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 5 जनवरी को दो आरोपियों मृतक की पत्नी देवंती बाई व साला शिवकुमार को गिरफ्तार करते दोनो के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम दुवारीघाट जंगल बिलासपुर में रोड़ के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है, जिसका चेहरा जला है। प्रकरण हत्या से संबंधित होने के कारण पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच में जुट गई। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन व थाना प्रभारी अमरकंटक मनोज दीक्षित एवं अन्य बल ने घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। जहां मृतक की पहचान सुखराम पिता जैतराम मरावी निवासी ग्राम पिपरिया थाना गौरेला जिला जीपीएम छ.ग. हाल निवास ग्राम पमरा थाना अमरकंटक के रूप में हुई। जहां पता चला की मृतक सुखराम मरावी अपनी पहली पत्नी को छोड़कर ग्राम पमरा निवासी देवंती बाई को दूसरी पत्नी बनाकर 8 से 9 वर्ष से ग्राम पमरा अमरकंटक में रह रहा था। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी देवंती बाई से मृतक के संबंध में पूछताछ के दौरान देवंती बाई ने बताया कि उसका पति सुखराम आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। 23 दिसम्बर 2021 की रात्रि को मृतक एवं उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जिस पर उसकी पत्नी देवन्ती बाई ने लोहे के सब्बल से मृतक सुखराम मरावी के सिर व नाक में मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गया और 25 दिसम्बर को उसकी मृत्यु हो गई। जहां उसने अपने पति के शव को अपने भाई शिवकुमार के वाहन क्रमांक एमपी 20 टी 8744 से दुवारी घाट के जंगल बिलासपुर रोड़ के किनारे फेंक दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी देवंती बाई एवं मृतक के साला शिवकुमार को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त लोहे के सब्बल एवं वाहन क्रमांक एमपी 20 टी 8744 को पुलिस जप्त कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पिकनिक मनाने अमरकंटक गया युवक की रामघाट में डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। अमरकंटक के नर्मदा तट रामघाट में स्नान करते समय जिले के पिपरिया गांव निवासी 21 वर्षीय विकास विश्वकर्मा की डूबने से मृत्यु हो गई। विक...