https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 8 जनवरी 2022

गुरू गोविंद सिंहजी की जयंती पूर्व निकाली गई शोभायात्रा

अनूपपुर। सिख धर्म के दसवें गुरू और खालसा पंथ के संस्थातपक गुरू गोविंद सिंहजी की जयंती 9 जनवरी को हैं। अनूपपुर में दो दिवसीय प्रकाश पर्व महोत्सवव की शुरूआत एक दिन पूर्व 8 जनवरी को नगर में शोभायात्रा निकाली गई। जो गुरूव्दाीरा साहिब में समाप्त हुई।
सिख समुदाय के लोगो ने गुरू गोविंद सिंहजी की जयंती 9 जनवरी को मना रहें हैं,जहां दो दिवसीय प्रकाश पर्व महोत्सरव की शुरूआत शनिवार को शोभायात्रा से हुई। शोभायात्रा सामतपुर के निजी होटल शुरू हुई जहां सड़को को समाज के लोग सफाई करते हुए शोभायात्रा के लिए मार्ग बना रहें थे। गुरूग्रांथ साहिब के वाहन के सामने पंचप्याकरे चल रहें थे। बस स्टैंड में समाज के लोगो ने कई तरह के करतब दिखायें। पूरी सड़को पर फूलों की बारिश होती रहीं। शोभायात्रा मुख्यफ मार्गो से होते हुए गुरूव्दातरा सहिब में समाप्तर हुई। रविवार को गुरु पाठ की समाप्तिन के बाद लंगर का आयोजन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...