https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

तीसरे दिन भी 2 नये मिले कोरोना संक्रमित, संख्या हुई सात

अनूपपुर। जिले में माह भर बाद कोरोना ने फिर दस्तक दी है। तीसरे दिन 7 जनवरी को दो नये संक्रमितों की पुष्टिर होने के बाद अब जिले में संक्रमितों की संख्या 7 हो गई हैं। लगातार संक्रमित मिलने के बाद कोरोना की तीसरी लहर की आशंका मानी जानी लगी है। सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि लगातार कोरोना संक्रमितो की संख्याा बढ़ रही हैं जिले में 7 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। उन्होंखने बताया कि सभी का स्वास्थ्य सामान्य है एवं सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। आज मिले संक्रमित के परिवार की जांच शनिवार को कराई जायेंगी। वहीं जिले में शुक्रवार को 1156 की कोरोना संक्रमण की जांच में दो नये संक्रमित मिले जिससे अबतक संक्रमितों व्यक्तियों की संख्या 9281 हो गई है। विदित हो कि इससे पूर्व नवम्बर व दिसम्बर माह में कोरोना संक्रमित सामने आए थे,जिनका स्वास्थ्य अब बेहतर हो चुका है। नये संक्रमितों के मिलने के बाद अब जांच की संख्या बढ़ाई गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...