https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 13 मई 2024

प्रधान जिला न्यायाधीश ने जिला जेल का किया निरिक्षण, साफ-सफाई के दिये निर्देश


अनूपपुर। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर 13 मई को रविन्दर सिंह, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल अनूपपुर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुरूष एवं महिला बैरकों में साफ-सफाई, बंदियों के बिस्तर, पाकशाला, शौचालय,  की साफ-सफाई प्रतिदिन दिये जाने वाले आहार की मात्रा संबंधी सारणी एवं जेल अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की जांच अवाश्‍यक निर्देश दिये।

प्रधान जिला न्यायाधीश रविन्दर सिंह ने सोमवार को अनूपपुर जिला जेल का निरिक्षण किया। जहां उन्होंने जेल मैनुअल अनुसार जेल में बंदियों को उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए पुरूष एवं महिला बैरकों का निरीक्षण किया। बैरकों में साफ-सफाई, बंदियों के बिस्तर, पाकशाला, शौचालय की साफ-सफाई का निरीक्षण किया।

प्रधान जिला न्यायाधीश ने पाकशाला की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता व प्रतिदिन दिये जाने वाले आहार की मात्रा संबंधी सारणी को देखा साथ ही जेल अस्पताल के निरीक्षण में उपलब्ध दवाओं की जांच की। जिला जेल के सामुदायिक शौचालय में उचित साफ-सफाई के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और विधि सम्मत सलाह दी। मुलाकात कक्ष के बंदियों द्वारा उपयोग में लाये जा रहे टेलीफोन तथा सीसीटीव्ही कैमरों के विषय में जानकारी ली। किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति का भी निरीक्षण किया जहां साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था आदि के लिये निर्देशित किया।

निरिक्षण के दौरान दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मोनिका आध्या, न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजली शाह, जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह, उपजेल अधीक्षक इंद्रदेव तिवारी, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल संतदास नापित, शाबिर अली एवं रामकृष्ण सोनी डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल, आयुष सोनी असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल सहित न्यायालीन स्टाफ एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...