https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 4 जनवरी 2022

फालोअप: उल्टी दस्त से 3 मौत के बाद ग्राम कालाडीह में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

गांववासियों की आवश्यउक जांच उपरांत वितरित की गई निःशुल्क दवाईयां,14 का ईलाज जारी अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के ग्राम कालाडीह (महोरा) में उल्टी दस्त के कारण तीन महिलाओं की मौत की खबर हलचल अनूपपुर में 3 जनवरी को प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन की नींद से जागा और आनन -फानन में मौके पर अधिकारी पहुंच का स्थिति का निरिक्षण कर डॅाक्टरों की टीम ने ग्रमीणों का त्वरित उपचार कर गंभीर बिमारो को पुष्पराजगढ़ स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां 4 जनवरी को 14 लोगो का इलाज जारी हैं। वहीं कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर मंगलवार को मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम कालाडीह में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य अमला उपस्थित रहकर ग्राम के 157 महिलाओं-पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में लगभग सभी का कोविड आरटीपीसीआर सेम्पल संग्रहित किए गए। साथ ही मलेरिया, ब्लड प्रेशर, सुगर की भी जांच की गई। शिविर में तीन मरीज चिन्हांकित किए गए, जिनमें एक मरीज को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेफर किया गया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरपी सोनी गांव के लोगों को शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा देते हुए जन जागरूकता से संबंधित विषयों के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा विस्तारपूर्वक समझाईश दी।
शिविर में बीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी, डॉ. श्याम, डॉ. पटेल, देवेन्द्र जायसवाल सहित एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा अन्य अमले ने स्वास्थ्य शिविर में सहयोग किया तथा परीक्षण उपरांत चिकित्सकीय परामर्श अनुसार निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के सीईओ डी.के. सोनी ने ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं के संदर्भ में ग्रामवासियों को जानकारी दी। स्वास्थ्य टीम ने घर-घर दस्तक दी। टीम ने गांव के सभी 40 घरों में दस्तक देकर स्वास्थ्य जनजागरूकता के संदर्भ में परिजनों से चर्चा की। गांव में 4 कुएं तथा 1 झिरिया के पानी का सेम्पल जांच हेतु लिया गया तथा पानी में आवश्य क दवाई का छिड़काव कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...