शुक्रवार, 7 जनवरी 2022
खबर का असर: सोशल मिडिया में किसान से पैसा लेते का विडियो वायरल होने के बाद उपार्जन प्रभारी व भृत्य निलंबित
अनूपपुर। धान उपार्जन केन्द्र में समर्थन मूल्य पर अपनी धान बेचने पहुंच रहे किसानो से खरीदी प्रभारी तथा अन्य कर्मचारियों द्वारा रूपये लिए जाने का वीडियो 5 जनवरी को जमकर सोशल मीडिया में वॉयरल होने की खबर हलचल अनूपपुर में प्रकाशन के बाद 7 जनवरी को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर के समिति प्रबंधक द्वारा केंद्र प्रभारी नीलेश कुमार गुप्ता तथा भृत्य विनय कुमार पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है संबंधितों को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता प्रदाय किया जाएगा। इनका मुख्यालय समिति कार्यालय नियत किया गया है।
ज्ञात हो कि 5 जनवरी को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अनूपपुर कृषि उपज मंडी परिसर में खरीदी प्रभारी नीलेश गुप्ता एवं एक अन्य कर्मचारी विनय पटेल द्वारा किसान सुभाष राठौर निवासी ग्राम बर्री ने कलेक्टर व जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अनूपपुर में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम बर्री 4 जनवरी को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अनूपपुर कृषि उपज मंडी में अपनी धान लेकर गया था, जहां खरीदी प्रभारी नीलेश गुप्ता द्वारा बारदाने देने के एवज में 500 रूपयें की मांग की गई जहां परेशान कृषक ने उसे 400 रूपयें दिए तब उसे बारदाना दिया गया। एफएक्यू करने के नाम पर फिर से खरीदी प्रभारी ने 500 की मांग की गई, जिस पर परेशान किसान 200 रूपये दिए तब जाकर धान का एफएक्यू किया गया। वहीं धान से भरी बोरियों की गिनाने के लिए उपार्जन केन्द्र के एक कर्मचारी विनय पटेल ने गिनने के लिए भी पैसों की मांग की गई। नहीं देने पर धान रिजेक्ट बताकर वापस ले जाने तक की धमकी देने लगा, जिसके बाद 100 रूपयें दिया गया। दोनो के विडियो सोशल मिडिया में वायल होने के बाद आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर के समिति प्रबंधक का शुक्रवार शाम जारी आदेश में अनूपपुर कृषि उपज मंडी केंद्र क्रमांक 2 में उपार्जन कार्य में अनियमितता के वायरल वीडियो के संज्ञान में लेते हुए केंद्र प्रभारी नीलेश कुमार गुप्ता तथा भृत्य विनय कुमार पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता प्रदाय किया जाएगा। इनका मुख्यालय समिति कार्यालय नियत किया गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु
ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें