https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 6 जनवरी 2022

जिले में कोरोना की वापसी: गुरूवार को 1 और संक्रमित मिलने से संख्याक हुई पांच

अनूपपुर। जिले में माह भर बाद कोरोना ने फिर दस्तक दी है। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित कोतमा और अमरकंटक स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर में संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद अब जिले में एक साथ 4 मरीजों की पुष्टि बुधवार को हुई। वहीं गुरूवार को 1 और संक्रमित मिलने के बाद कोरोना की तीसरी लहर की आशंका मानी जानी लगी है। सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि 5 जनवरी को ही जिले में 4 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि के बाद 6 जनवरी को एक और संक्रमित मिलने से जिले में संक्रमितों की संख्या 5 हो गई हैं। उन्होंरने बताया कि सभी का स्वास्थ्य सामान्य है एवं सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। आज मिले संक्रमित के परिवार की जांच शुक्रवार को कराई जायेंगी। वहीं जिले में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 9279 हो चुकी है। विदित हो कि इससे पूर्व नवम्बर व दिसम्बर माह में कोरोना संक्रमित सामने आए थे,जिनका स्वास्थ्य अब बेहतर हो चुका है। नये संक्रमितों के मिलने के बाद अब जांच की संख्या बढ़ाई गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...