https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 3 जनवरी 2022

कालाडीह में उल्टी दस्त से तीन की मौत, कई अन्य बीमार,राजेन्द्रग्राम, दमेहडी स्वास्थ्‍य केंद्र में इलाज जारी

अनूपपुर। एक जनवरी 2022 को जब दुनिया नये साल के आगमन का जश्न मना रही थी,उसी दिन पुष्पराजगढ़ के ग्राम कालाडीह (महोरा) में उल्टी दस्त के कारण तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया। उल्टी दस्त की सूचना मिलते ही पंचायत सचिव संजय ने त्वरित सक्रियता का परिचय देते हुए सभी बीमारों को दमेहडी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहाँ से अधिक गंभीर हालत में 16 लोगों को राजेन्द्रग्राम चिकित्सालय लाया गया। जहाँ 3 जनवरी को भी सभी का इलाज जारी है। घटना की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॅा एससी राय ने बताया कि 01 जनवरी को सूचना मिलते ही विकाशखण्डि चिकित्साकधिकारी के साथ चिकित्सकीय दल मौके पर पहुंचा और सभी गंभी बीमारों को राजेन्द्रग्राम में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महोरा ग्राम पंचायत के ग्राम कालाडीह में 40 बैगा परिवार निवासरत हैं। एक जनवरी, शनिवार को उल्टी दस्त से झिंगिया बाई ( 35),पति सोन गोबली बाई पति राजदा( 32) एवं भागवती पति रतन बैगा (40) की मौत हो गयी। पंचायत सचिव संजय ने सभी बीमारों को आनन फानन दमेहडी चिकित्सालय में उपचार के लिये भर्ती करवाया। सूचना मिलते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाराय,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेन्द्र सोनी सहित अन्य लोग चिकित्सा दल के साथ गाँव में पहुंचे। दमेहडी से गंभीर 16 लोगों को राजेन्द्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया। जबकि अन्य सभी का इलाज दमेहडी में जारी है। घटना के कारणों पर गांव के लोग मुंह नहीं खोल रहे। लेकिन अपुष्ट सूचना है कि गाँव बेंदी से किसी देवता की प्रतिमा कालाडीह मे ला कर स्थापित की गयी। पूजा पाठ का दौर चला और आशंका है कि इसी दौरान तेज ठंड में खाने- पीने में विषाक्तता होने से लोग बीमार पड गये। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन और स्वास्थ्य अमला कारणों के तह तक पहुंचने और सभी बीमारों को इलाज प्रदान करने में जुटा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...