https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 4 जनवरी 2022

मासूम की मौत के बाद भी नहीं जागा प्रशासन,जिला चिकित्साललय सहित जिले भर के चिकित्सा्लों के खराब जनरेटर, सीएमएचओ ने सुधारने के दिये निर्देश

छह माह पूर्व भेजे थे पत्र, नहीं मिला बजट, 4 दिन पूर्व जेनरेटर के अभाव में बच्ची की हुई थी मौत अनूपपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में 4 दिन पूर्व मासूम की मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं दिख रहा है। बिजली के गुल होने और जेनरेटर के खराब पड़े होने के कारण चार वर्षीय मासूम ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया था। जिसमें जांच के लिए पहुंचे जिम्मेदारों ने जांच और सुधार के आश्वासन भी दिए थे। लेकिन हालात यह है कि दो दिन बाद भी खराब पड़े जेनरेटर के सुधार के लिए जिम्मेदारों ने अब तक सुध तक नहीं ली है। जिसके कारण पूर्व के ढांचे में ही स्वास्थ्य सेवाएं बहाल हैं। यह हाल एक स्वाजस्य्भा केद्र का नहीं अपितु जिला चिकित्साेलय सहित जिले भर के स्वा।स्य्तक केंद्रो का हैं। बताया जाता है कि यहां रखा गया जनरेटर पिछले 6 महीने से खराब पड़ा है। जिसके कारण बिजली गुल होने के बाद यहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बिगड़ जाती है। महिला-पुरूष नसबंदी ऑपरेशन के साथ ही गर्भवती महिलाओं के प्रसव के दौरान ऑपरेशन भी यहां पर किए जाते हैं। जिसमें बिजली की अघोषित कटौती के बीच खराब पड़ा जेनरेटर कभी भी बड़ी समस्या को उत्पन्न कर सकता है। जिसे लेकर स्थानीय चिकित्सकों के साथ बीएमओ और सीएमएचओ तक उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। उल्लेखनीय है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में 4 दिन पूर्व ही 4 वर्षीय मासूम जिसे यहां चिकित्सक के उपस्थित न होने पर टेलीमेडिसिन पद्धति से इंटरनेट के माध्यम से भोपाल के वरिष्ठ चिकित्सकों को दिखाया जा रहा था। तभी बिजली गुल हो जाने के कारण समय पर मासूम को उपचार नहीं मिल पाया और उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों के द्वारा मासूम के शव को रखते हुए चिकित्सालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया था। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी के मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनोज सिंह ने बताया कि 6 महीने से अधिक समय से जनरेटर के पार्ट में कुछ खराबी आने के कारण यह बिगड़ा पड़ा है। जिसके लिए 6 महीने पूर्व ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को इस समस्या को लेकर पत्राचार भी किया गया था। जहां से अब तक इसे सुधारने के लिए बजट उपलब्ध नहीं कराया गया है और यह समसया अब तक बनी हुई है। जबकि प्रशासन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी का उन्नयन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सूची में शासन को भेजा है। बावजूद संसाधनों का अभाव और व्यवस्थाएं बेपटरी बनी हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॅा एससी राय ने बताया कि जिला चिकित्साालय के सिविल सर्जन एवं सभी खण्डय चिकित्सार अधिकारियों को पत्र लिख कर आदेशित किया गया हैं कि उपलब्ध् राशि से बद पड़े जनरेटरों को सुधार कराया जायें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...