https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 10 जनवरी 2022

सोमवार को प्राप्त 1322 की रिपोर्ट में से 17 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 65 सक्रिय

अब तक प्राप्त कोरोना संकमितों की संख्या 9339 अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्राप्त 1322 की रिपोर्ट में से 17 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 9339 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 65 है। इस प्रकार अब तक 9155 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर घर भेंजे जा चुके हैं।

1 टिप्पणी:

  1. कोरोना से बचना है तो स्कूल कॉलेज की कक्षाएं व परीक्षा पर तत्काल रोक लगा देनी चाहिए। अन्यथा दूरगामी परिणाम बहुत घातक हो सकते हैं। कहीं ऐसा न होयक़ी "अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुक गई खेत।।"

    जवाब देंहटाएं

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...