https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 15 जनवरी 2022

कोरोना संक्रमित में बढ़ोत्त री मिले 43 नये प्रकरण, सबसे अधिक कोतमा में 25 कुल 148 व्यक्ति

अनूपपुर। देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले में 15 जनवरी को अनूपपुर जिले में 43 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति आये है। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमित कुल 148 व्यक्ति हो गए हैं। सीएमएचओ डॉ.एससी राय ने बताया कि शनिवार को मिले 952 जांच रिपोर्ट में 909 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जबकि 43 व्यक्तियों की रिपोर्ट संक्रमित आई है। इनमें अनूपपुर में 12 कोतमा 25 संक्रमित, जैतहरी 2 एवं पुष्पराजगढ़ में 4 संक्रमित व्यक्ति हैं। जहां शहरी क्षेत्र में 28 ग्रमीण में 15 मिलें हैं। इस प्रकार जिले में कुल 148 सक्रिय प्रकरण हो गए हैं। सभी संक्रमित होम आइसोलेट किए गए हैं। संक्रमित व्यक्तियों के सम्पमर्क में आने वाले व्यक्तियों व परिजनों की सैंपलिंग कराई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जीप और बाईक की आमने-सामने भिड़ंत, 2 बाईक सवार की मौत

अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम लांघटोला के पटना में अनूपपुर तरफ से आ रही जीप व बाईक की आमने-सामने भिड़...