https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 8 जनवरी 2022

चौथे दिन कोरोना विस्फो़ट एक साथ 10 नये संक्रमित मिले, अबतक 17

अनूपपुर। जिले में माह भर बाद कोरोना ने फिर दस्तक दी है। चौथे दिन 8 जनवरी को 10 नये संक्रमितों मिलने से प्रशासन सकते में हैं। अब जिले में संक्रमितों की संख्यास 17 हो गई हैं। सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि लगातार कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ रही हैं शनिवार को 950 लोगो की जांच में 10 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। उन्होंहने बताया कि सभी का स्वास्थ्य सामान्य है एवं सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। आज मिले संक्रमित के परिवार की जांच रविवार को कराई जायेंगी। 10 नये संक्रमितों के मिलने के बाद अबतक संक्रमितों व्यक्तियों की संख्या 9291 हो गई है। वहीं नये संक्रमितों के मिलने के बाद अब जांच की संख्या बढ़ाई गई हैं।

1 टिप्पणी:

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...