https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 6 जनवरी 2022

कोविड की तीसरी लहर की आशंका,चिकित्साकों की कमी से कैसे लड़ेगे कोरोना से

क्याड संसाधनों के भरोसे होगा के इलाज अनूपपुर। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए नई बंदिसे लागू की जा रही है। जिला चिकित्सालय से लेकर विकासखंड स्तर तक संसाधनो की व्या वास्थादयें बना ली गई हैं। निजी चिकित्सालयों में कोरोना संक्रमित के लिए बिस्तर आरक्षित कराए गए हैं। कोविड-19 तीसरी लहर की आशंका बढ़ रही है यात्रा कर लौटने वाले लोगों में कोरोना संक्रमित आ रहे हैं गुरुवार को ही जिले में चार लोगों की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना की रोकथाम के लिए रोजाना जांच की संख्या बढ़ा दी गई है। साथ ही पूरे जिले में व्यवस्थाओं का पुन: निरीक्षण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस सी राय ने बताया कि व्यवस्थाएं जिले भर में व्यवस्थाएं बना ली गई हैं। जिले के सभी 576 गांवों के ग्राम आरोग्य केन्द्र, ग्राम स्वास्थ्य तदर्थ समिति, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी के साथ ही जिले के 4 नर्सिंग होम व एसईसीएल के एक स्वास्थ्य केन्द्र को आवश्यसक स्वास्थ्य सुविधाएं तथा परामर्श व क्षेत्र में लगातार निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। जिला चिकित्सालय के अलावा 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के 18, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 187 एसएचसी, ब्लड बैंक व ब्लड स्टोरेज की संख्या 02 है। पद अनुरूप चिकित्सगकों बहुत कम जिले में प्रथम श्रेणी चिकित्सक 144 में कार्यरत 59 रिक्त् 85 हैं। जिला चिकित्सालय में प्रथम श्रेणी के 26 में 3 चिकित्सक व द्वितीय श्रेणी 23 में 14 चिकित्सक हैं। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रथम श्रेणी चिकित्सक के 28 पद स्वीकृत किन्तु् किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एक भी चिकित्सक नहीं हैं। द्वितीय श्रेणी के 19 चिकित्सकों में 12, कार्य कर रहें हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो की स्थिति कुछ बेहतर कह सकतें हैं। जहां द्वितीय श्रेणी के 23 में 13 चिकित्सक चिकित्सा अधिकारी पदस्थ हैं। एनएचएम 25 में 17 पदस्थय हैं। पैरामेडिकल स्टाफ में 180 में 154 स्टाफ नर्स नियमित, संविदा स्टाफ नर्स 74 में 47, सीएचओ (नियमित एवं संविदा) 74 में 67 व 190 एएनएम नियमित, 93 एएनएम संविदा, 15 फार्मासिष्ट/कम्पाउंडर (नियमित), 16 फार्मासिष्ट (संविदा), 14 लैब टेक्निशियन (नियमित), 17 लैब टेक्निशियन (संविदा), 59 एएनएम (नियमित) पदस्थ हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा कोविड-19 के रोकथाम हेतु 89 दिवस के लिए 21 मेडिकल ऑफीसर्स/आयुष मेडिकल ऑफीसर्स, 17 स्टाफ नर्स, 12 लैब टेक्निशियन, 2 आक्सीजन टेक्निशियन, 1 फार्मासिस्ट, 2 पीएसए टेक्निसियन एवं 4 कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्यरत हैं। जिला चिकित्सालय में उपलब्ध बेडों की स्थिति सीएमएचओ डॅा.एससी राय ने बताया है कि कोविड के तीसरी लहर की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में 240 बेड एवं जिले के अन्यह स्वा्स्य् संस्था्ओं में 65 बेड सुरक्षित है। जिसमें जिला चिकित्सालय अनूपपुर में 9 आईसीयू बेड, एनआरसी में 70 ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड, 43 आईसोलेशन बेड, 2 म्यूकर माईकोशिस वार्ड,वन स्टाआप सेन्टिर में 15,एचडीयू में10,समान्यस 161 बनाए गए हैं। जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में उपलब्ध बेडों की स्थिति के संबंध में बताया कि कन्या शिक्षा परिसर में 200 आक्सीजन सर्पोट बेड, सीसीसी कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़,फुनगा, बेंकटनगर में 10-10 बेड वहीं परासी में 15 बेड सुरक्षित हैं। इनमें ऑक्सीजन सर्पोटेड 575 हैं। इसके साथ ही निजी चिकित्सामलय में 15 बेड सुरक्षित किया गया हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एम्बुलेंस व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि जिले में शासन से प्राप्त 19 एम्बुलेंसों में 15 संचालित हैं। इसी तरह 108 एम्बुलेंस सर्विस के तहत 21 वाहन केयर ग्रुप के द्वारा 5 वाहन आरबीएस के तहत 7 वाहन, कोविड वैक्सीन टेस्ट एवं महाअभियान के लिए 12 वाहनों का संचालन किया जा रहा है। औषधियों की है पर्याप्त उपलब्धता जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए जिले में पर्याप्त औषधियों की उपलब्धता है। उक्ताषय की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया है कि औषधियों की आपूर्ति मांग अनुसार उपलब्ध कराए जाने के भी सतत प्रयास किए जाते रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रचलित औषधियों की पर्याप्त उपलब्धता है। ऑक्सी जन की उपलब्धता आपातकालीन सेवाओं को दृष्टिगत रख जिले में 253 डी टाईप ऑक्सीजन सिलेण्डर तथा 90 बी टाईप ऑक्सी जन सिलेण्डर की उपलब्धता है। बताया गया है कि जिले में 288 ऑक्सीिजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है। जिले में 8 वेंटिलेटर मशीनें,2 सीपीएपी मषीन,100 डिस्पोजल वेंटिलेटर की उपलब्धता के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पराजगढ़ में 300 एलपीएम का ऑक्सीनजन प्लांट संचालित है। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में अजीम प्रेमजी संस्थान द्वारा 500 एलपीएम का प्लांट शीघ्र प्रारंभ कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। कोविड वैक्सीनेशन एक नजर में जिले में अब तक 5 लाख 32 हजार 970 लोगों ने कोरोना टीका की पहली डोज लगवा ली है। 4 लाख 91 हजार 262 लोगों ने दोनो डोज लगवाए हैं। 95.3 प्रतिशत लोगों का प्रथम डोज का तथा 92.2 प्रतिशत लोगों का द्वितीय डोज का कोविड वैक्सीनेषन जिले में हो चुका है। 3 जनवरी 2022 से अब तक मिशन 15-18 के तहत 13 हजार 968 किशोर-किशोरियों को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई है। कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित करें जिलावासी-कलेक्टर कोविड संक्रमण में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रख कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने जिलेवासियों से कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित करने की अपील की है।उन्होंिने कोविड संक्रमण के लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत जांच नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में करायें तथा आवश्याक चिकित्सा परामर्श का पालन सुनिश्चित करें। मिशन 15-18 के तहत किशोर-किशोरियों के लिए जारी टीकाकरण अभियान का लाभ उठाते हुए अभिभावकों से बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रख निकटतम टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीकाकरण कराने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...