https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

संसोधन: चचाई: बोगियों में ब्रेक न होने से माना जा रहा हादसा, इंजन से बोगियों को रोकने पर गई चालक की जान

अनूपपुर। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में लगी लोको पायलट ट्रेन मंगलवार को हादसे का शिकार हो गई। घटना में लोको पायलट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अधीनस्थ कर्मचारी को गंभीर चोटें होने से शहडोल चिकित्सा लय में भेजा गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई पावर प्लांट के संगवा साइडिंग लोको लेकर लोको पायलट एनयु हक कोयला लेने गया था। जहां कोयला लोड लोको अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के हार्पर में बोगी खड़ी कर इंजन लेकर आगे की ओर चला गया। मजदूर बोगी खाली कर रहे थे तभी देखा गया की 6-7 बोगी का ब्रेक फेल हो गया और एक नंबर गेट की तरफ बोगी लुढ़कते हुए जा रही तब लोको पायलट के द्वारा दूसरी ओर से इंजन लेकर बोगियों को रोक रहा था, खाली बोगी होने से रफ्तार में थी जिससे वह इंजन के ऊपर चढ़ गई जिससे लोको पायलट एनयु हक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, और सहयोगी अनवर खान को गंभीर चोटे आई जिसे शहडोल चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि एयर प्रेशर सिस्टम के तहत लोको इंजन सहित प्रत्येक बोगियों में ब्रेक होना चाहिए और बोगियों में एयर प्रेशर ब्रेक सिस्टम का ठेका भी 2 वर्ष पूर्व हुआ है लेकिन अभी तक किसी भी बोगी में ब्रेक सिस्टम नहीं लगा था। जो प्रबंधन की लापरवाही दर्शाता है। जिस प्रकार ट्रेनों में इंजन सहित प्रत्येक बोगियों में ब्रेक सिस्टम होता है वैसा ही सिस्टम यहां भी होना चाहिए था लेकिन चचाई में एयर प्रेशर ब्रेक सिस्टम मात्र लोको इंजन भर में था बाकी बोगियों में ऐसी व्यवस्थाएं नहीं थी। पूर्व में भी लोको विवेक नगर के पास भी यही हादसा हुआ था जिससे विवेक नगर में घर में घुसते घुसते बचा था। वहीं अधिकारी जांच की बात कह रहें हैं। मुख्य अभियंता अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई एएच रिजवी ने बताया कि दुर्घटना के कारण लोको पायलट की मौत हो गई हमारी संवेदना मृतक के परिवारों के प्रति है और जो उचित मुआवजा होगा वह मृतक के परिवार वालों को दिलाया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पिकनिक मनाने अमरकंटक गया युवक की रामघाट में डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। अमरकंटक के नर्मदा तट रामघाट में स्नान करते समय जिले के पिपरिया गांव निवासी 21 वर्षीय विकास विश्वकर्मा की डूबने से मृत्यु हो गई। विक...