https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 3 जनवरी 2022

हलचल अनूपपुर की खबर का असर :- ग्राम कालाडीह में मंगलवार को होगा मेगा स्वास्थ्य शिविर

जल स्त्रोतों का सेम्पल दवाई के छिड़काव के साथ ही स्वास्थ्य टीम देगी घर-घर दस्तक अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम कालाडीह में 1 जनवरी को उल्टी दस्त के कारण तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया। वहीं अधिक गंभीर हालत में 16 लोगों को राजेन्द्रग्राम चिकित्सालय लाया जिनका इलाज आज भी जारी हैं। इस खबर को सोमवार की सुबह हलचल अनूपपुर ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित कर प्रशासन के दावों की पोल खोली। जिसके बाद शाम को कलेक्टर सोनिया मीना ने ग्राम कालाडीह में मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने घर-घर स्वास्थ्य टीम द्वारा दस्तक देने के निर्देश राजस्वक व स्वास्‍थ्‍य विभाग को दिये। कलेक्टर के निर्देश के बाद सोमवार को नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॅा. एसके सिंह ने ग्राम कालाडीह का भ्रमण कर ग्रामीणों से चर्चा कर बीमार लोगों के संबंध में जानकारी इकट्ठा की तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अमले को पानी का सेम्पल प्राप्त कर जांच करने एवं पानी में दवाई डलवाई गई। बीएमओ ने बताया कि मंगलवार को ग्राम कालाडीह में मेगा स्वास्थ्य शिविर में गांव के प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा तथा स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही मलेरिया सेम्पल प्राप्त किए जाएंगे व कोविड टीकाकरण तथा पानी के सेम्पल प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम कालाडीह में प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर के साथ ही जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम कालाडीह में उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं तथा स्वास्थ्य हित के संबंध में ग्रामवासियों को जागरूक किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पेट्रोल पंप में लूट करने वाले चार आरोपियों को 7 वर्ष जेल, 10-10 हजार रू.अर्थदण्ड की सजा

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र नयायाधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा  394, 34 भादवि में आरोपी राजू उर्...