https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 2 मई 2024

ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत

 

अनूपपुर। कोतमा रेलवे स्टेशन से आधा किलोमीटर दूर रेलवे लाइन पर 16 वर्षीय किशोरी का शव ट्रेन से कटा हुआ मिला जिसकी सूचना ट्रेन के गार्ड द्वारा स्टेशन मास्टर कोतमा को दी गई जिस पर स्टेशन मास्टर द्वारा थाना कोतमा को जानकरी दिए जाने पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर पंचनामा बनाते हुए पोस्‍टमार्डम करा परिजनों सौंपकर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी।

जानकारी अनुसार कोतमा रेलवे स्टेशन से आधा किलोमीटर दूर रेलवे लाइन पर 16 वर्षीय किशोरी का शव ट्रेन से कटा हुआ मिलने पर ट्रेन के गार्ड द्वारा स्टेशन मास्टर कोतमा को दी गई। जिस पर स्टेशन मास्टर द्वारा थाना कोतमा को जानकरी दिए जाने पर शव की पहचान अंजलि यादव पुत्री स्वामीदिन यादव की हुई। अंदेशा हैं कि अंजलि की दर्दनाक मौत अंबिकापुर- अनूपपुर मेमू ट्रेन से निकलने के आसपास हुई, कोतमा पुलिस ने पंचनामा बनाते हुए पोस्‍टमार्डम करा शव परिजनों को सौंपकर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी। बताया जाता है कि किशोरी की मां 1 वर्ष पूर्व ही खत्म हो गई थी जिस कारण किशोरी अपनी बुआ के घर में रहती थी और अपने घर कल्याणपुर आई थी घटना का कारण अज्ञात है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...